Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 : बिहार प्रदेश में लगातार भारतीयों का दौर जारी है जहां विभिन्न विभागों में नए-नए पद भरे जा रहे हैं वहीं बिहार के विभिन्न पंचायत में बिहार लेखापाल आईटी सहायक के 6570 रिक्तियां जारी की गई है जिसमें विभिन्न पंचायत में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत लेखपाल और आईटी सहायक की भर्ती की जानी है ।
बिहार ग्राम स्वराज योजना समिति के अंतर्गत लेखाकार आईटी सहायक पद के लिए लेखपाल आईटी सहायक के कुल 6570 पद जारी किए गए हैं जिसमें उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 : कब से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है क्या है पूरी डिटेल।
Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 : बिहार लेखापाल आईटी सहायक भर्ती 2024 के अंतर्गत लेखपाल आईटी सहायक के कुल 6570 पद भरे जाएंगे जिसके लिए 30 अप्रैल 2024 से 29 में 2024 तक आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bgsys.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 : क्या है ऑनलाइन की पूरी प्रक्रिया लिए जानते हैं।
Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 : बिहार लेखापाल आईटी सहायक भर्ती 2024 के अंतर्गत 6570 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 30 अप्रैल से 29 में 2024 तक आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे यहां सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bgsys.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र तक पहुंच सकते हैं और आवश्यक विवरणी को सही-सही भरने के पश्चात फॉर्म को सबमिट करेंगे पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या नोटिफिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 : श्रेणी बार कुल कितने हैं पद।
Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 : बिहार ग्राम स्वराज योजना भर्ती 2024 के अंतर्गत आईटी सहायक और लेखपाल के पदों हेतु अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग पद सृजित किए गए हैं जिसमें महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं जो निम्नवत है ।
UR- पुरुष-1068 महिला- 575 कुल- 1643
EWS- पुरुष-427 महिला- 230 कुल- 657
SC- पुरुष-853 महिला- 460 कुल- 1313
ST- पुरुष-85 महिला- 46 कुल- 131
EBC- पुरुष-1068 महिला-575 कुल- 1643
BC- पुरुष-769 महिला- 414 कुल- 1183
कुल- पुरुष-4270 महिला- 2300 कुल- 6570
बिहार ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत लेखपाल और आईटी सहायकों की भर्ती हेतु पात्रता मानदंड आवेदकों के लिए श्रेणी के आधार पर अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जिसमें कुल 4270 पदों को भर जाना है चयन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी बिंदु पर लेखाकार या आईटी सहायक की की भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरना पड़ेगा जिसमें पात्रता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से बीकॉम M.Com या का इंटर में CA होना आवश्यक है सीए इंटर शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती हेतु प्राथमिकता दी जानी है।
Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 : आयु सीमा का निर्धारण।
Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 : बिहार लेखापाल आईटी सहायक भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है जिसमें आयु सीमा वेतन और आवेदन शुल्क पर व्यापक विवरणी बहुत ही जल्द प्रधान होने वाली है बिहार लेखापाल आईटी सहायक की भर्ती हेतु आयु सीमा का निर्धारण 21-45 Year है।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 : कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा।
Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 : बिहार लेखापाल आईटी सहायक भर्ती 2024 में अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी साथ ही साथ उनके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा अभी व्यापक नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होगी ऑनलाइन की प्रक्रिया प्रारंभ होने तक सारी जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से मिल जाएगी।
- Bihar Teacher New Update : गुरुजी अब पढ़ने के साथ-साथ करेंगे यह भी काम के के पाठक का नया फरमान1
- Godawari EBLU Feo Electric Scooter : OLA और Ather को पीछे छोड़ आ गया है नया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 260 किलोमीटर की हाई रेंज के साथ ।
- DELED Admission Update : डीएलएड का Admission शुरू, अब आवेदन फॉर्म 15 मई तक भर सकते है जानिए कैसे …….
- Bihar School Poshak 2024 : अब शिक्षा विभाग के तरफ से पोशाक को लेकर निकाला गया है एक नया नियम, अब स्कूलों में बदला जाएगा पहले वाला नियम ……..