Bihar New Vacancy 2024 : जैसे ही आचार संहिता हटा वैसा ही बिहार में आ गई नौकरियों की बहार । 

Bihar New Vacancy 2024 : बिहार में तो आदर्श आचार संहिता के खत्म होते ही बिहार में तो नौकरियों की मानो बहार ही आ गई है । इनमें से तो 4351 स्थाई पदों पर भी बहाली की जाएगी, जबकि संविदा पर तो 11,259 पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी । उन्होंने तो यह भी बताया है कि विभाग के तरफ से तो कुल 15,610 पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी ।

इधर तो लोकसभा के चुनावों के खत्म होने और आदर्श आचार संहिता के खत्म होते ही तो बिहार में नौकरियों की एक अलग ही बाहर आ गई है । बिहार सरकार का तो पंचायती राज भी विभाग के 15,000 से भी ज्यादा अधिक पदों पर तो ये नियुक्ति करेगा । इस बात की जानकारी तो पंचायती राज़ विभाग के मंत्री केदार गुप्ता ने तो शुक्रवार को ही दे दी है । उन्होंने तो यह भी बताया है कि यह सारी नियुक्तियां तो विभिन्न पदों पर भी की जाएंगी ।

पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने तो यह भी बताया कि इनमें तो 4351 स्थाई पदों पर भी बहाली की जाएगी, जबकि तो संविदा पर 11,259 पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी । उन्होंने तो यह भी बताया है कि विभाग के तरफ से तो कुल 15,610 पदों पर ही नियुक्तियां की जाएगी ।

Bihar New Vacancy 2024
Bihar New Vacancy 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar New Vacancy 2024 : अब तो स्थाई पद पर ही की जाएगी नियुक्तियां । 

Bihar New Vacancy 2024 : पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने तो यह बताया है कि स्थाई पदों पर होने वाली नियुक्तियों में तो पंचायत राज के पदाधिकारी पद के लिए तो 112, अंकेक्षक पद के लिए तो 25 और पंचायत सचिव के पद के लिए तो 3525 और तो और निम्न वर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय स्थापना) के पदो के लिए तो 504, निम्न वर्गीय लिपिक (यानी की मुख्यालय स्थापना) के लिए तो 1, कार्यालय परिचारी के लिए तो 5, जिला परिषद कनीय अभियंता पद के लिए तो 104 और जिला परिषद में तो निम्न वर्गीय लिपिक के लिये 72 पदों पर भी नियुक्तियां की जाएगी । सभी के पदों को तो यहाँ पर विस्तार से बताया हुआ है ।

Bihar New Vacancy 2024
Bihar New Vacancy 2024

Bihar New Vacancy 2024 : अब तो इनकी बहाली की जाएगी संविदा के तहत में । 

Bihar New Vacancy 2024 : पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने तो यह भी बताया है कि अस्थाई पद पर तो (संविदा) के तहत में लेखापाल सह आईटी के सहायक पद के लिए तो 7070 ग्राम, कचहरी न्यायमित्र के लिए तो 2230, कार्यालय सहायक / डाटा इंट्री के ऑपरेटर के लिए तो तीन, ग्राम कचहरी सचिव के लिए तो 1400 और तो और तकनीकी सहायक पद के लिए तो 556 पदों पर भी नियुक्तियां होंगी । उन्होंने तो ये भी बताया है की नियुक्ति करने के लिए तो अधियाचना से संबंधित को भी ये भेज दी जाएगी ।

Bihar New Vacancy 2024 : अब तो इनके द्वारा ली जाएगी बहालियां भी । 

Bihar New Vacancy 2024 : पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने तो वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में होने वाली नियुक्तियां बीपीएससी के बिहार कर्मचारी के चयन आयोग, बीजीएसवाईएस (एसपी आरसी) और वेल्टन और तो और जिला पदाधिकारी के द्वारा किए जाएंगे । उनके द्वारा तो यह भी बताया गया है की भारी संख्या में तो बहाली होने से तो युवाओं में काफी ज्यादा उत्साह भी बढ़ेगा ।

Bihar New Vacancy 2024
Bihar New Vacancy 2024

Bihar New Vacancy 2024 :  अब तो बच्चे भी करना चाहते हैं सेल्फ स्टडी ।

Bihar New Vacancy 2024 : आज कल तो बहुत से लोग सेल्फ स्टडी करने के लिए लाइब्रेरी का भी चयन कर रहे हैं । गाव के स्टूडेंट्स तो लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए शहर भी जा रहे हैं । इस बात को ध्यान में रखते हुए तो बिहार के हर एक पंचायत में तो अब लाइब्रेरी भी होगी ।
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के हमारे वेबसाइट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link