Bihar Niyojit Teacher News 2024 : शिक्षा विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार में कल सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की संख्या 187000 के आसपास में है जिन्हें अपने विद्यालय आवंटन का इंतजार है लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग के द्वारा इन शिक्षकों को विद्यालय अलॉट नहीं किए गए हैं लेकिन बड़ी खुशखबरिया है कि 6 जून से इन सभी नियोजित शिक्षकों को उनके विद्यालय का आवंटन कर दिया जाएगा।
बिहार शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की तैयारी में जुटा है और जून महीने में ही सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा जिसमें वरीयता क्रम वी प्राप्त अंक के आधार पर विद्यालय का आवंटन किया जाना है ।
आप सभी को बता दें की बिहार में कुल 187000 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है और सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद इन सभी शिक्षकों को 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा प्राप्त अंक के आधार पर सभी को विद्यालय का आवंटन किया जाएगा इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को 22 में 2024 तक शहरी स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में पद स्थापित स्कूलों में रिएक्शन रिपोर्ट प्राप्त कर ली है और इसी के आधार पर सभी शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन किया जाएगा।

Bihar Niyojit Teacher News 2024 : विद्यालय आवंटन को लेकर शिक्षा विभाग की क्या है तैयारी।
Bihar Niyojit Teacher News 2024 : जैसा की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा प्रदेश के सभी नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था और उसमें कल 187000 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की है अब सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन सभी शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक की श्रेणी में रखा जाएगा अर्थात अब यह सभी शिक्षक राज्य जिला केडर के नियमित शिक्षक बन जाएंगे और राज्य कर्मी की सभी सुविधाएं इनका योगदान तिथि से ही प्रारंभ हो जाएगी ।
शिक्षा विभाग द्वारा सक्षमता पास सभी नियोजित शिक्षकों को उनके प्राप्तांक के आधार पर विद्यालय का आवंटन किया जाएगा विभाग ने यह भी कहा है कि इन सभी शिक्षकों को रेड माइजेशन द्वारा विद्यालय का आवंटन किया जाएगा विभाग सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इससे संबंधित निर्देश भी जारी कर दिया है।

Bihar Niyojit Teacher News 2024 : 25 में से सभी शिक्षकों रिएक्शन इनपुट सॉफ्टवेयर में दर्ज करेगा शिक्षा विभाग।
Bihar Niyojit Teacher News 2024 : बिहार शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को यह निर्देश दिया है कि 25 में से सभी शिक्षकों का कोटी बार रिएक्शन इनपुट सॉफ्टवेयर में दर्ज करना होगा जो 5 से 6 दिन तक लोकसभा की गिनती होने के बाद 6 जून से शिक्षकों को रैंडमाइजेशन द्वारा विद्यालय का आवंटन किया जाएगा जिसका मैसेज शिक्षकों को प्राप्त होगा ।
सभी शिक्षकों को अपने-अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय हेतु नियुक्ति पत्र प्राप्त कर आवंटित विद्यालय में योगदान करना होगा और योगदान करने के पश्चात इन सभी शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी इस बार काउंसलिंग योगदान लेने के बाद में ही पुरी की जानी है काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग कॉलेज में भेजा जाएगा।

Bihar Niyojit Teacher News 2024 : कैसे किया जाएगा विद्यालय का आवंटन आईये जानते हैं।
Bihar Niyojit Teacher News 2024 : बिहार के सभी सक्षमता पास 187000 नियोजित शिक्षकों (Bihar Niyojit Teacher News 2024) का विद्यालय आवंटन उनके प्राप्तांक के आधार पर एवं वरीयता को ध्यान में रखते हुए किया जाना है यानी सभी शिक्षकों को सक्षमता में प्राप्त अंकों और उनके योगदान तिथि को ध्यान में रखते हुए विद्यालय आवंटित किए जाएंगे । Bihar Niyojit Teacher News 2024
इसी तरह की तमाम जानकारियो के लिए जुड़े रहे जनमंच इंडिया के साथ ।
- Bihar Education News 2024 : बिहार के शिक्षकों को बहुत बड़ी राहत सुबह 5:45 वाले पत्र पर शिक्षा विभाग का आया जवाब ।
- Bihar School Update 2024 : अब तो स्कूलो में भी नही सूखेगी बच्चे की हलक उनके लिए किया जा रहा है नया काम जानिए उस काम के बारे में ।
- Bihar School Timing Effects : अब तो इस बढ़ती गर्मी के कारण कक्षा में बेहोश हो रहे हैं बहुत से बच्चे, किया जा रहा है अब विरोध जानिए क्यों 1
- Bihar Education Department Update : क्या अब केके पाठक को नहीं मिलेगी सैलरी आखिर क्यों आइए जानते हैं 1
- Bihar Teacher Latest Update : तुगलकी फरमान जारी करना बंद करें के के पाठक । बोला सनकी का है फैसला 1