Bihar Niyojit Teacher Ultimatum : नियोजित शिक्षक संघ ने राजधानी पटना में बड़ी बैठक की है बिहार नियोजित शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है पटना में टीईटी और स्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने बैठक के पश्चात यह निर्णय लिया है और अब साफ चेतावनी (Bihar Niyojit Teacher Ultimatum) दी गई है अक्टूबर में बड़ा आंदोलन होगा और शिक्षक सड़क पर उतरेंगे यदि सरकार अक्टूबर से पहले सप्ताह में नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग का निर्णय यदि नहीं लेती है तो हम सरकार का घेराव करेंगे।

Bihar Niyojit Teacher Ultimatum : आखिर सरकार से क्यों नाराज हैं सक्षमता पास नियोजित शिक्षक।
Bihar Niyojit Teacher Ultimatum : बिहार में सभी नियोजित शिक्षकों को सक्षमता पास करने के लिए निर्देश जारी हुआ था जिसमें उनकी सक्षमता पास की परीक्षा भी ले ली गई है और शिक्षकों के द्वारा सक्षमता उत्तीर्ण भी कर लिया गया है शिक्षा विभाग का यह कहना था कि सक्षमता पास सभी शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा देते हुए उन्हें विभिन्न जगहों पर ट्रांसफर किया जाएगा लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण यह अभी तक नहीं हो पाया है। इसलिए सभी शिक्षक संघो ने पटना में बैठक करके सरकार के खिलाफ मोर्चा (Bihar Niyojit Teacher Ultimatum) खोल दिया है।

Bihar Niyojit Teacher Ultimatum : 15 दिनों के अंदर सरकार को करना होगा ट्रांसफर पोस्टिंग का कार्य।
Bihar Niyojit Teacher Ultimatum : सक्षमता पास स्टेट और स्टेट नियोजित शिक्षकों के संघ द्वारा बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि यदि सरकार के द्वारा 15 दिनों के अंदर ट्रांसफर पोस्टिंग का कार्य यदि नहीं किया जाता है तो 28 सितंबर को जिला मुख्यालयों में मौन सत्याग्रह और 22 सितंबर को सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रखंड कमेटी की बैठक होगी और अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में यानी 6 अक्टूबर के आसपास सभी शिक्षक पटना में महासम्मेलन या प्रदर्शन (Bihar Niyojit Teacher Ultimatum) भी करेंगे

Bihar Niyojit Teacher Ultimatum : सरकार के रवैया से काफी नाराज है नियोजित शिक्षक।
Bihar Niyojit Teacher Ultimatum : शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों ने कहा है कि सरकार ने बिहार को ढोल पीट पीट कर यह बता दिया कि बिहार के शिक्षक साक्षमता पास कर गए लेकिन हमें राज्य कर्मी का फूटी कौड़ी अभी तक नहीं मिला भरोसा है कमेटी जब बनी थी तो सरकार ने बड़े स्तर पर प्रचलित किया था
शिक्षक संघ के द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया है कि सरकार हमारे साथ जो धोखाधड़ी कर रही है वह सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा बिहार के जैसा कि सभी को पता है कि बिहार में नियोजित शिक्षकों को साक्षमता पास करके विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए सरकार ने पहले ही ऐलान (Bihar Niyojit Teacher Ultimatum) कर दिया था
सभी शिक्षकों के द्वारा साक्षमता उत्तीर्ण भी कर लिया गया है लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है शिक्षक सक्षमता पास कर गए हैं लेकिन राज्य कर्मी का एक फूटी कौड़ी भी अभी तक नहीं मिल रहा है अगर 15 दिनों के अंदर इसका रिपोर्ट जारी नहीं हुआ तो सरकार को सभी नियोजित शिक्षकों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। Bihar Niyojit Teacher Ultimatum
- Bihar BPSC Teacher : अब तो बीपीएससी से चयनित 80 शिक्षकों के कागजों में मिल गयी है बड़ी गड़बड़ी ।
- BPSC Teacher News : यह खबर सुन करके तो BPSC शिक्षकों के मन में फुटेगा लड्डू, आइए जानते है इस खबर के बारे में 1
- UP Teacher Bharti News : अब तो यूपी 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला भी आने लगा है सामने, आइए जानते हैं इसके बारे में ।
- Bihar Teacher Activities : अब तो बच्चों की फेवरेट टीचर बन चुकी हैं जमुई की शोभा मैम, आइए जानते है की क्यों 1
News By News 18