Bihar Niyojit Teacher Update : अब 5 सितंबर तक के सभी नियोजित शिक्षकों को भी मिल जाएगी पोस्टिंग । अब तो पटना में भी दे दिया जाएगा नियुक्ति पत्र । आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी ।
अब तो सक्षमता परीक्षा को पास कर के पिछले छह महीने से तो अब राज्यकर्मी बनने का भी काफी ज्यादा इंतजार कर रहे हैं । अब उन सभी नियोजित शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर भी है । सरकार ने तो 15 अगस्त से लेकर के 5 सितंबर तक के उन्हें तो एक नए विद्यालयो में भी योगदान करा देगी ।
सक्षमता परीक्षा पास करने के छह महीने पहले से ही तो सभी लोग राज्य कर्मी बनने का भी इंतजार कर रहे हैं । ये सभी नियोजित शिक्षकों के लिए तो अब एक अच्छी खबर भी है । सरकार के द्वारा तो 15 अगस्त से लेकर के 5 सितंबर तक के उन्हें तो एक नए विद्यालयों में भी अब योगदान करा देगी । इसके पहले भी तो 1 अगस्त से ही जिला स्तर पर तो उनकी कौन्सिलिंग को भी कराने की तैयारी की गई है ।
राज्यकर्मी बनने वाले तो सभी नियोजित शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर के भी शिक्षा विभाग की तो एक समिति यह सब का निर्णय कर रही है । अगले सप्ताह तक तो इसे एक अंतिम रूप भी दे दिया जाएगा ।

Bihar Niyojit Teacher Update : नीतीश कुमार के द्वारा तो किया गया है ये घोषणा ।
Bihar Niyojit Teacher Update : दरअसल, BPSC एग्जाम के बाद से तो प्रथम चरण की तो शिक्षक लोगों के बहाली का भी नियुक्ति पत्र को बांटने वक्त ही तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो मामूली से परीक्षा को लेकर के भी नियोजित शिक्षकों के द्वारा तो राज्यकर्मी बनाने की भी घोषणा की थी । फरवरी तक के तो उनकी परीक्षा लेकर के उसका परिणाम को भी जारी कर दिया गया है । परंतु चुनाव आचार संहिता के कारण तो विद्यालयों में भी उनकी पदस्थापना अभी तक नहीं हो सकी है ।

Bihar Niyojit Teacher Update : अब तो काउंसलिंग भी जिला स्तर पर शिविर लगाकर के होगी ।
Bihar Niyojit Teacher Update : इस सब के बाद में तो केके पाठक का विभाग से तो तबादला हो जाने पर भी काउंसलिंग करने की जो जारी तारीख थी वो वैसे के वैसे ही रह गई थी । अब तो विभाग के द्वारा भी 1 अगस्त से तो जिला स्तर पर भी शिविर को लगाकर के काउंसलिंग कराने की भी तैयारी में जुट गई है ।
इस अभियान में तो जिले के अन्दर काम कर रहे करीब 5400 शिक्षकों में से तो करीब 4900 शिक्षकों को परीक्षा को भी पास करने पर तो राज्यकर्मी बनने का भी मौका अब मिल रहा है । इस सब से अधिक तो शिक्षकों को तो प्राथमिक कक्षा भी मिल रहा है ।

Bihar Niyojit Teacher Update : अब तो पटना में भी दिया जाएगा नियुक्ति पत्र ।
Bihar Niyojit Teacher Update : अगस्त में तो काउंसलिंग होने के बाद उनके द्वारा पटना में भी एक बड़ा समारोह को आयोजित किया गया है, जिसमें तो राज्यकर्मी का नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा । इसके बाद में तो शिक्षक लोग नए – नए विद्यालयों में भी योगदान करेंगे । शिक्षा विभाग के तो शिक्षकों की नए – नए विद्यालयों में हो रहे तैनाती को लेकर के तो कुछ नियम भी बनाई जा रही है । इस सब बातों से तो शिक्षकों ने भी राहत की सांस ली है ।
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।
- Bihar Tourist Place : अब तो गयाजी धाम में भी बनेगा पर्यटन के लिए कॉरिडोर 1
- Bihar Cabinet Decision 2024 : अब तो नीतीश कैबिनेट के द्वारा लगाया गया है 48 एजेंड़ो पर मुहर ।
- BSEB Dummy Regestration Card : अब तो जारी हुआ है कक्षा 12 वीं का Dummy Regestration Card आप भी कर सकते हैं डाउनलोड ।
- Bihar BPSC Exam Update 2024 : अब तो तीसरे चरण की परीक्षा के लिए बनाए जा रहे है चार सौ से अधिक केंद्र ।
- Bihar Teacher Exam Update : अब तो बिहार बोर्ड एसटीईटी परीक्षा 2024 की भी Answer Key कर दिया गया है जारी ।