Bihar Niyojit Techeter latest Update : श्री आनंद पुष्कर , पूर्व प्रत्याशी, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ने नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के पदस्थापन व वरीयता के मुद्दे को लेकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनकी बेहतरी के लिए कई सुझाव दिए।
श्री आनद पुष्कर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने ही शिक्षकों के आशियाने को बसाने काम किया है और भविष्य में उनके बसे-बसाए आशियाने को दूर-दराज पदस्थापन के फलस्वरूप उजड़ने से वे ही बचाएंगे।

Bihar Niyojit Techeter latest Update : नियोजित शिक्षकों का जिला एलॉटमेंट के मुद्दे पर हुई बातचीत।
Bihar Niyojit Techeter latest Update : श्री पुष्कर ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की उनकी मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी ने काफी संजीदगी के साथ लिया । इसी परिप्रेक्ष्य में विशिष्ट शिक्षक नियमावली , 2023 अपने ऐतिहासिक स्वरुप में अस्तित्व में आई। इसके तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों का ऐच्छिक जिला एलाटमेंट की उनकी मांग पर ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय के पहल पर 80% से अधिक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों का प्रथम विकल्प का जिला एलाटमेंट हो चुका है। अब विद्यालयों में होने वाली उनकी पदस्थापना प्रक्रियाधीन है।
इसके लिए श्री पुष्कर ने सुझाव दिया है कि विद्यालयों में उनकी पदस्थापना हेतु उनसे विकल्प मांग लिए जाएं और प्रथम , द्वितीय या तृतीय विकल्प में से किसी एक सुविधाजनक विद्यालय में उन्हें मानवीय आधार पर पदस्थापित करना उनके साथ नैसर्गिक न्याय होगा। जिससे कि शिक्षकों को भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और नजदीक विद्यालय होने की वजह से उन्हें सुविधा हो
साथ ही उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की लंबी व निरन्तर सेवा के आधार पर प्रथम योगदान की तिथि से ही उनकी वरीयता बरकरार रखी जाए । माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस संबंध में साकारात्मक आश्वासन दिया और इस दिशा में तुरन्त पहल हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

Bihar Niyojit Techeter latest Update : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों के विषय में किया गंभीरता से विचार।
Bihar Niyojit Techeter latest Update : विदित हो कि नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की स्थिति में सुधार हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी का अनेक निर्णय राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम व मील का पत्थर साबित हुआ है।
मुख्यमंत्री से हुई आज की भेंटवार्ता में श्री पुष्कर के साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव श्री विनय मोहन भी उपस्थित थे।
शिक्षकों के हित में इस पहल का स्वागत करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, सारण प्रमंडल के संयुक्त सचिव श्री लाल बाबू सिंह ने कहा है कि स्वर्गीय केदारनाथ पाण्डेय के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने में माननीय मुख्यमंत्री महोदय का पहल स्वागत योग्य कदम है। अब बिहार नियोजित शिक्षकों के लिए उनका मिलना कहां तक सार्थक होता है यह समय ही बताएगा लेकिन मुख्यमंत्री जी के द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है। Bihar Niyojit Techeter latest Update
इसी तरह की तमाम जानकारी के लिए बने रहे जनमंच इंडिया के साथ।

- KK Pathak New News : KK Pathak के छुट्टी पर जाते ही कर्मचारियों की हो गई बल्ले – बल्ले जानिए कैसे 1
- Bihar BPSC Teacher New Update : अब बिहार में शिक्षक भर्ती 3.0 पर तो पटना हाई कोर्ट ने लगा दी है रोक ।
- Bihar Teacher Update : आखिरकार अब नरम पड़ गया है शिक्षा विभाग आइए जानते हैं पूरी सच्चाई 1
- KK Pathak Order 2024 : क्या अब शिक्षकों की मांग को की जाएगी पूरी केके पाठक के द्वारा, आइए जानते हैं ।
- KK Pathak Order : स्कूल बंद होने के बाद भी शिक्षकों को बुलाया जा रहा है बैठक में जानिए क्यों 1