Bihar Plate Ghotala 2024 : भागलपुर डीपीओ डकार गए एक करोड़ क्या है पूरी सच्चाई आईए जानते हैं।

 

Bihar Plate Ghotala 2024 : शिक्षा विभाग में दिन प्रतिदिन नए परिवर्तन देखने के लिए मिल रहे हैं जिसमें घोटाले का भी सिलसिला प्रारंभ हो गया है भागलपुर के स्कूलों में मिड डे मील योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों को स्टील प्लेट की खरीद करना सुनिश्चित किया गया है जिसमें स्टील प्लेट की खरीद जिला स्तर से किया गया है बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए विभाग सभी विद्यालयों को विभिन्न प्रकार के निर्देश देता नजर आ रहा है साथ ही साथ थाली खरीदने के लिए भी आदेश जारी हुआ है।

Bihar Plate Ghotala 2024
Bihar Plate Ghotala 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Plate Ghotala 2024 : क्या है यह पूरा मामला लिए जानते हैं।

 

Bihar Plate Ghotala 2024 : बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव महोदय क पाठक साहब शिक्षा विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए बहुत दावे कर रहे हैं जबकि उन्हीं के अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्प्ट है भागलपुर में ही ऐसा मामला सामने आया है

     शिक्षकों से बातचीत करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई है कि स्कूलों में बेंच डेस्क की भी खरीद हुई है जो की बहुत ही घटिया क्वालिटी के दिए गए हैं और थाली खरीद भी की गई है जिसमें करोड़ों रुपया का घोटाला हुआ है शिक्षकों की मांग है कि इस मामले की पूरी जांच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा थाली खरीद में करोड़ों रुपया का घोटाला सामने आया है

   यह सारा भ्रष्टाचार एजेंसियों से मिलकर किया गया है जिसमें Rs 70 की थाली 140 रुपए में खरीदी जा रही है यानी जिस थाली का मूल्य बाजार में Rs 70 है उसको 140 रुपया में खरीदा गया है अर्थात बहुत ही बड़ा घोटाला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के द्वारा किया गया है विद्यालय के हेड मास्टर और मास्टर के द्वारा जब इसके खिलाफ आवाज उठाया गया तो उनको निलंबित करने का धमकी दिया गया जहां पर शिक्षा विभाग पारदर्शिता के गुण गा रहा है वही के के पाठक की नाक के नीचे यह सारा खेल चल रहा है।

Bihar Plate Ghotala 2024
Bihar Plate Ghotala 2024

Bihar Plate Ghotala 2024 : विभाग के अधिकारियों की इस घोटाले में क्या है करतूत।

 

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारी विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर सरकारी स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यों को करवाने हेतु सारी योजनाओं को एजेंसियों के माध्यम से पूरा करने का निर्णय लिया गया है सबसे ताजा मामला (Bihar Plate Ghotala 2024) भागलपुर जिले से जुड़ा हुआ है जहां विद्यालयों में मिड डे मील यानी एमडीएम के लिए स्टील प्लेट खरीदने में भारी अनियमित हुई है

   प्लेट खरीदने की जिम्मेदारी विद्यालय के हेड मास्टर की थी परंतु एमडीएम के डीपीओ आनंद विजय ने खुद विक्रेता का चयन किया और प्लेट खरीदी जाने की पूरी जिम्मेदारी उसको सौंप दी विद्यालयों में जो भी थाली दी गई वह Manak के अनुरूप नहीं थी यानी बिना ब्रांड वाली लोकल थालियां को विद्यालयों तक पहुंचाया गया उनकी क्वालिटी यानी गुणवत्ता बहुत ही घटिया है

   उन प्लेटो की कीमत बाजार में 60 से Rs 70 है जबकि विक्रेता द्वारा 140 रुपया में विद्यालयों को दिया गया भागलपुर शहर के मुख्य बाजार में बर्तन की दुकानों की दुकानदारों ने Janmanch की टीम को बताया कि स्कूलों में आपूर्ति की गई थाली की कीमत केवल 60 से Rs 70 ही है वही हेड मास्टर के द्वारा 140 रुपया का भुगतान अधिकारियों के निर्देश पर किया गया।

Bihar Plate Ghotala 2024
Bihar Plate Ghotala 2024

Bihar Plate Ghotala 2024 : एक करोड़ से अधिक की राशि का हुआ है घोटाला।

 

Bihar Plate Ghotala 2024 : भागलपुर जिले में अब तक तकरीबन 1.40 लाख थालियो की खरीदारी की जा चुकी है। इसके लिए डीपीओ मध्यान भोजन के द्वारा चयनित विक्रेता को करीब एक करोड़ 96 लाख रुपया का भुगतान किया गया है जबकि बाजार के हिसाब से इसकी कीमत कल 98 लाख रुपया होनी चाहिए ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि क्या अधिकारी एजेंसियों से मिलकर आधे दाम पर प्लेट खरीद कर एक करोड़ अधिक रुपया बचा लिए

   प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव राणा कुमार सिंह जी के द्वारा Janmanch की टीम को बताया गया की प्लेट खरीद में विभाग ने गंभीर अनियमित भर्ती है जिसमें दम और देव को इसकी जांच करने की आवेदन भी दिया गया है लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई है

   विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने डीपीओ के दर से नाम न छापने की शर्त पर यह बताया की प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के बाद उन्होंने नवंबर 2023 में स्टील थालिया खरीदने का निर्णय लिया है कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए कल 270 ग्राम वजन और 5 से 7 मिलीमीटर मोटी वाली प्लेट खरीदना अनिवार्य था परंतु एजेंसियों के द्वारा दी गई प्लेट बहुत ही घटिया क्वालिटी की है।

Bihar Plate Ghotala 2024
Bihar Plate Ghotala 2024

Bihar Plate Ghotala 2024 : क्या कहते हैं पदाधिकारी इस घोटाले पर।

 

Bihar Plate Ghotala 2024 : भागलपुर के एक शिक्षक के द्वारा यह बताया गया कि कम से कम तीन विक्रेताओं से कोटेशन मांगा गया था उसके बाद कम से कम दर पर थालियां की खरीदारी करनी थी अधिकारियों ने ऐसा निर्देश जारी किया कि आप थाली बाजार से नहीं खरीदेंगे उसके लिए एजेंसियों को इसकी पूरी जिम्मेदारी दे दी गई है

   जब एजेंसियों ने थाली विद्यालयों में पहुंचाई तो उसे थाली की क्वालिटी बहुत ही घटिया थी वहीं शिक्षक संघ के द्वारा इसकी शिकायत जब जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा से की गई तो जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय के द्वारा मीडिया को यह बताया गया की थाली खरीद में अनियमित (Bihar Plate Ghotala 2024) की शिकायत प्राप्त हुई है और इसकी जांच अवश्य कराई जाएगी जिसके लिए विशेष कमेटी भी गठित की गई है 

     अन्य जिलों से आए शिक्षकों के नाम न छापने की शर्त पर सुझाव भी दिया गया के के पाठक को इस मामले की जांच अवश्य करनी चाहिए उनके आने के बाद थाली और बैग किट के अलावा बच्चों को दी जाने वाली अन्य सामग्रियों में भी करोड़ों रुपया का घोटाला किया गया है

   जिसमें संबंधित डीपीओ के द्वारा जमकर मुनाफा कमाया जा रहा है और प्रधानाध्यापक को भी भुगतान के लिए धमकाया जा रहा है केके पाठक को इन सभी मामलों की जांच अवश्य करनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। Bihar Plate Ghotala 2024

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link