Bihar Sakshamta Exam : अब सक्षमता परीक्षा के द्वितीय चरण के लिए परीक्षा का आयोजन पहले 12,14 और 15 मई को किया जाने वाला था, परंतु अब इसमें बदलाव किया गया है । अब पहले वाले तारीख पर नहीं होगी परीक्षा । अब जल्द से जल्द एक नई तिथि भी निकाली जाएंगी । यह फैसला चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी और आचार संहिता लागू करने के कारण लिया गया । अब तो ऐडमिट कार्ड भी जारी नहीं किया जाएगा । इस पर कुल 85,000 नियोजित शिक्षकों ने इस आवेदन को दिया है । इस सूचना को जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेज दिया गया है ।

Bihar Sakshamta Exam : अगर किसी का Admit Card गलती से भुला गया तो फिर से देनी होगी इसकी परीक्षा ।
Bihar Sakshamta Exam : अगर किसी कारण बस गलती से आपका मेन ऐडमिट कार्ड गुम हो गया है तो उस स्थिति में अभ्यर्थियों को दोबारा सक्षमता परीक्षा देनी होगी । अभ्यर्थी द्वारा फॉर्म भरते समय मांगे जाएंगे ये दस्तावेज —
1. आधार कार्ड
2. मैट्रिक का प्रमाण पत्र
3. टीइटी
4. सीटीइटी
5. एसईटी पास
6. प्रशौक्षणिक तथा शैक्षणिक का प्रमाण पत्र
7. नियोजन इकाई द्वारा नियुक्ति पत्र को अपलोड करना है ।

Bihar Sakshamta Exam : अब ली जाएगी 59 विषयों की परीक्षा ।
Bihar Sakshamta Exam : इस परीक्षा में भी अलग – अलग कक्षाओं के लिए सात श्रेणी में कुल 59 विषयों की परीक्षा बोर्ड द्वारा ली जाएगी । इस सक्षमता परीक्षा 2.0 मे कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है । इससे पहले 1 से 5 के बीच में एक विषय की परीक्षा होगी और उसके बाद 6 से 8 में आठ विषयों की परीक्षा होगी । इसी के आलावा अब माध्यमिक 9 वी और 10 वीं में 19 विषयों की परीक्षा ली जाएगी और उच्च माध्यमिक 11 वी और 12 वीं में 31 विषयों का परीक्षा लिया जाएगा ।

Bihar Sakshamta Exam : अब बात करते हैं कि इसमें कितने प्रश्न होंगे।
Bihar Sakshamta Exam : इसमें प्रारंभिक, हाई, और इंटर कक्षा में पढ़ाए जाने वाले कोर्सों के हिसाब से ही प्रश्न पूछे जाएंगे । इस परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे । इसमें भी कक्षा 1 से 5 वी तक के लिए भाषा से 30, सामान्य अध्ययन से 40 और सामान्य विषय से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे । ठीक इसी तरह के अंक प्रश्न 6 से 8, 9 वी और 10 वी तथा 11वी और 12 वी के नियोजित सभी शिक्षकों से भी पूछे जाएंगे ।
इसी प्रकार की और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट जनमंच इंडिया से जुड़ें रहे ।
- Bihar School Teacher News : इधर बिहार के गोपालगंज से आई है एक बड़ी खबर सामने, काट दिया गया है 240 शिक्षकों का वेतन, आइए जानते हैं की आखिर क्या थी इनकी गलती ……….
- Bihar Education Department : अब शिक्षा विभाग के निशाने पर है परीक्षा देने वाले ऐसे बहुत से शिक्षक, आइए जानते हैं फर्जीवाड़े का कैसे हुआ पर्दाफाश 1
- Bihar Plate Ghotala 2024 : भागलपुर डीपीओ डकार गए एक करोड़ क्या है पूरी सच्चाई आईए जानते हैं।
- Bihar Teacher Deputation News : केके पाठक के द्वारा चलाया गया प्रतिनियुक्ति के खेल के ऊपर ‘डंडा’, अब तो दे दिया गया है 72 घंटों का अल्टीमेटम भी जानिए क्या है इसके पीछे की पूरी सच्चाई ।
- Bihar School Prahari Vacancy 2024 अब बिहार के लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी राज्य के 28,140 स्कूलो में की जाएगी रात्रि प्रहरी की बहाली, जानिए क्या है इसकी पीछे की पूरी सच्चाई ।