Bihar School Dress : ACS सर! बढ़ गई है ठंढ, अब स्कूल ड्रेस में शामिल किया जाए स्वेटर को, छात्राओं ने अब लिख दी है एस सिद्धार्थ को चिट्ठी भी1

Bihar School Dress : Bihar में शिक्षा के लिए अपर मुख्य सचिव Dr. S. Siddharth ने बुधवार को ही बच्चों से बात भी की है। समस्तीपुर जिले के उत्क्रमित मध्य School लगुनियां सूर्यकंठ के बच्चियों ने S. Siddharth को चिट्ठी भी लिख दी है। इसके बाद उन्होंने Video Call पर हेडमास्टर के साथ – साथ उन सभी बच्चों से भी बात की, जिन्होंने एसीएस को चिट्ठी लिखी थी। सभी बच्चियों ने अपनी चिट्ठी में Bihar School Dress में स्वेटर को भी शामिल करने का अनुरोध कर दिया है।

Bihar के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव Dr. S. Siddharth को स्कूल की छात्राओं ने चिट्ठी भी लिख दी है। इसके बाद में S. Siddharth ने सीधे उत्क्रमित मध्य School लगुनियां सूर्यकंठ के हेडमास्टर को video call भी लगा दिया। इसी दौरान हेडमास्टर के साथ-साथ उन सभी बच्चियों को Video Call की गई जिन्होंने चिट्ठी लिखी थी। बातचीत के दौरान बच्चियों ने Bihar School Dress में स्वेटर को भी शामिल करने की मांग रख दी है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) Dr. S. Siddharth खुद ही शिक्षकों और बच्चों से सीधा संवाद भी कर रहे हैं। इस कड़ी में Wednesday को समस्तीपुर जिले के उत्क्रमित मध्य School लगुनियां सूर्यकंठ के प्रधानाध्यापक Sourav Kumar और वहां के छात्रों से Video Call पर बातचीत भी हुई है। ये पहली बार ही था जब किसी ACS ने समस्तीपुर जिले के स्कूल से सीधा संवाद भी किया है।

Bihar School Dress
Bihar School Dress
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar School Dress : आखिर सभी बच्चियों ने चिट्ठी में क्या लिखा है?

Bihar School Dress : आदरणीय सिद्धार्थ सर,
Bihar की शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन के लिए आपके स्तर से किए जा रहे प्रयासों के लिए हम अपने School के बाल संसद के सभी सदस्यों, मीना छात्राओं, सभी बच्चों एवं शिक्षक – शिक्षिका की तरफ से आपको हृदय से धन्यवाद भी करते हैं। हर शनिवार को आपको सुनना हमें बहुत ज्यादा अच्छा लगता है।

हम आपका ध्यान इस तरफ दिलाना चाहते हैं कि School में बच्चों को Dress में आने की दृष्टि से हमारा School पिछले 3 वर्षों से काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहा है। हमारे School में 95 प्रतिशत से भी ज्यादा और कभी-कभी 100% बच्चे Dress में ही आते हैं। हमारे हेड सर जी की तरफ से केवल ऐसे बच्चों को रंगीन Dress में आने की अनुमति है, जिनका उस दिन जन्मदिन होता है।

परंतु जाड़े के दिनों में एक समस्या भी आती है। हमारे School में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे अत्यंत ही गरीब परिवार के बच्चे हैं। School में ज्यादातर बच्चे पासी, कुंभकार, लोहार और और चर्मकार समाज से ही आते हैं। उन बच्चों के पास में आम – तौर पर अच्छे ऊनी कपड़ों की कमी होती है। यही कारण है कि ठंडे के दिनों में बच्चे अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग रंगों के स्वेटर, जैकेट, शॉल, चादर आदि में School आ जाते हैं। कई ऐसे भी बच्चे हैं जो की बिना स्वेटर के केवल इनर में अथवा स्कूल ड्रेस के अंदर घर के अन्य साधारण कपड़े पहन कर के ही स्कूल आ जाते हैं।

हालांकि, हर वर्ष ठंडे में हमारे हेड सर जी और अन्य सभी गुरुजन ऐसे बच्चों के लिए अपने – अपने घर से पुराने स्वेटर लाकर के बांटते हैं। ऐसी स्थिति में चेतना सत्र के दौरान अथवा वर्ग कक्ष में बच्चों के Dress में काफी भिन्न भी दिखती है। हम बच्चे ऐसा महसूस करते हैं कि यह समस्या शायद ही राज्य के अधिकांश School में होगी।

हमारा अनुरोध यह है कि यदि संभव हो सके सरकारी School के हम बच्चों के लिए भी निजी School के बच्चों की तरह एक समान रंग के स्वेटर का प्रावधान करने की भी कृपा की जाए ताकि ठंडे के दिनों में भी School में बच्चों के Dress में समरूपता रह सके। अर्थात Bihar School Dress कोड में अब स्वेटर को भी शामिल किया जाए। यदि सचमुच ऐसा हो सकेगा उत्क्रमित मध्य School लगुनियां सूर्यकंठ के हम बच्चे सदा आपके आभारी रहेंगे। हमारे School के बाल संसद के बच्चों का यह भी सुझाव है कि यदि भविष्य में यह नियम लागू हो सके, इसके लिए नेवी ब्लू रंग का फुल स्वेटर सबसे अच्छा रहेगा।

सलोनी कुमारी वर्ग -8, उपप्रधानमंत्री, बाल संसद
संध्या कुमारी, वर्ग 8, उपशिक्षा मंत्री बाल संसद सह मीना मंत्री
लक्ष्मी कुमारी, मॉनिटर, वर्ग 8 एवं बाल संसद तथा मीना मंच के सभी बच्चे
उत्क्रमित मध्य School, लगुनियां सूर्यकंठ, समस्तीपुर

Bihar School Dress
Bihar School Dress

Bihar School Dress : अब बच्चियों ने भी ACS सर से मांग लिया स्वेटर ।

Bihar School Dress : दरअसल, Dr. S. Siddharth ने अपने कार्यक्रम ‘चलो शिक्षा की बात करते हैं’ के तहत ये पहल भी कर दी है। इस कार्यक्रम में बच्चे उन्हें ईमेल और पत्र भेजकर के अपनी बातें और सुझाव भी रख सकते हैं। इसी क्रम में स्कूल के बच्चों ने एक ईमेल भी भेजा था, जिसके बाद Dr. S. Siddharth ने video call भी किया।

इस call के दौरान आठवीं कक्षा के तीन छात्राओं से बात चीत भी हुई। बच्चों ने स्कूल ड्रेस के कोड में ठंड के मौसम के लिए एक रंग का स्वेटर शामिल करने की गुजारिश भी की। बच्चों ने बाल संसद के अपने पदों के टोकन भी पहने हुए थे, जिसके बारे में Dr. S. Siddharth ने जानकारी भी ली।

Bihar School Dress
Bihar School Dress

Bihar School Dress : समस्तीपुर स्कूल में किया गया video call ।

Bihar School Dress : वहीं, प्रधानाध्यापक Saurav kumar ने यह बताया है कि ACS Dr. S. Siddharth नियमित रूप से ‘चलो शिक्षा की बात करते हैं’ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के E-MAIL और पत्रों पर ध्यान भी देते हैं। इस पहल का मकसद शिक्षा व्यवस्था में बच्चों की सीधी भागीदारी को सुनिश्चित करना है।

बच्चों ने इस बातचीत पर खुशी भी जताई है और यह भी कहा की, ‘ACS सर ने हम लोगों से बात की, हमें काफी अच्छा भी लगा। हमने स्कूल में ड्रेस कोड के बारे में अपनी बात भी रखी।’ इससे यह भी पता चलता है कि बच्चों को अपनी बात कहने का मौका मिलने से उनका उत्साह भी बढ़ता है।

इस लेख को लास्ट तक के पूरा पढने के लिए आप सब का बहुत – बहुत शुक्रिया। इस तरह के लेख को रोज पढने के लिए आप हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।

Also Visit Here-

 

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link