Bihar School Inspection : डॉ एस सिद्धार्थ के जांच ने Bihar के School में मचाया तहलका वीडियो कॉल से ही1

Bihar School Inspection : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने Bihar के सरकारी School में सुधार लाने के लिए कर रहे हैं पूरी कोशिश। अब डॉक्टर एस सिद्धार्थ प्रतिदिन कर रहे हैं Bihar के 10 School में वीडियो कॉल कर स्कूल की स्थिति जानने की पूरी कोशिश में जुटे हैं।

Bihar School Inspection : वीडियो कॉल के जरिए सरकारी School का किया Inspection ।

Bihar School Inspection :  शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव डॉक्टर एसीएस एस सिद्धार्थ तो के के पाठक से भी चार कदम आगे हैं, डॉक्टर एसीएस एस सिद्धार्थ Teacher से नियम पालन करवाने में के के पाठक से भी सख्त हैं। यह बात हम नहीं बल्कि स्कूल के उन Teacher का कहना है जो इन दोनों अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के Inspection से डरे हुए हैं। कब किनकी शामत आ जाए कोई नहीं जानता।

वास्तव में इन दिनों अपर मुख्य सचिव के द्वारा सरकारी School में वीडियो कॉल के जरिए Inspection किया जा रहा है, जिसे लेकर स्कूल में ह्ड़कंप मचा है।Bihar शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने अब तक 40 विद्यालयों की Inspection करी है। रोजाना किसी विद्यालयों में रेंडम वीडियो कॉल कर Teacherों से बातचीत करते हैं। यह सिलसिला चार दिनों से लगातार चल रही है, वहां की स्थिति को देख डॉक्टर सिद्धार्थ बहुत नाराज दिखे।

हर स्कूल में कोई ना कोई Teacher लापरवाही करते पाए गए, कई Teacher अपने निजी काम से स्कूल टाइमिंग में बाहर चले जाते, तो कई Teacher स्कूल में फोन से बात करने में व्यस्त पाए गए। चार दिनों के Inspection के बाद एक हेडमास्टर एवं दो अधिकारियों पर कार्यवाही भी हुई।

इसी सप्ताह के सोमवार 16 दिसंबर के दिन अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने मेधापुर के युएमएस घरदौल, कुमारखंड विद्यालय में रेंडम वीडियो कॉल किया, जहां क्लास में मौजूद शिक्षिका कुमारी जूही भारती ने बताया कि वह साइंस की शिक्षिका है, लेकिन स्कूल में बच्चे बहुत कम आते हैं।

Bihar School Inspection
Bihar School Inspection
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस बात पर अपर मुख्य सचिव से सिद्धार्थ ने पूछा कि स्कूल में बच्चे काम क्यों आते हैं? आपलोग Teacher मिलकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। इस पर शिक्षिका ने कहा जी सर हम सब इस बात पर ध्यान दे रहे हैं, अन्यथा एस सिद्धार्थ ने एचएम एमडी गियासुद्दीन ने भी स्कूल की जानकारी ली।

Bihar School Inspection -हालांकि अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इससे पहले भी 12 दिसंबर को सबसे पहले कॉल पश्चिमी चंपारण के राजकीय मध्य विद्यालय भीथा में वीडियो कॉल किया था। जहां इमाम कौशर नमक Teacher ने फोन उठाया, जब एस सिद्धार्थ ने दूसरे Teacher अब्दुल वहाब अंसारी के बारे में पूछा तो ईमान कौशर ने बताया कि वह क्लास ले रहे हैं। तब ही एस सिद्धार्थ ने पूछा कि आप क्लास के बाहर क्या कर रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि वह क्लास ले रहे थे और फोन आने पर बाहर आ गए। Bihar School Inspection

इसके बाद है सिद्धार्थ ने विद्यालय में बच्चों की गिनती कराई और बिल्डिंग आदि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने एक और मधुबनी नमक स्कूल में कॉल लगाया तो उन्हें पता चला कि वहां छः Teacher थे, लेकिन एक भी Teacher स्कूल में मौजूद नहीं थे। सभी Teacher स्कूल को एक टोला सेवक के भरोसे छोड़कर गायब थे। ऐसे देखने जब टोला सेवक से पूछे कि सभी विद्यालय के Teacher कहां है तो उन्हें पता उन्हें पता चला कि Teacher सब्जी लाने गए हैं यह सुनकर प्रमुख सचिव नाराज हुए और सिर्फ इंग्लिश स्कूल पर कार्यवाही का आदेश दे दिया।

Bihar School Inspection
Bihar School Inspection

Bihar School Inspection : सिद्धार्थ रोजाना 10 School की जानते हैं स्थिति ।

Bihar School Inspection : बता दे की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भरपूर कोशिश कर रहे हैं Bihar के सरकारी School की पढ़ाई में सुधार लाने के लिए। इसलिए स्वयं अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ रोजाना 10 सरकारी विद्यालयों के हेड मास्टर को वीडियो कॉल पर बात करके School की स्थिति जानने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

इस जाँच से School की असली स्थिति सामने आ रही है, और Teacher की जवाबदेही बढ़ रही है। एस सिद्धार्थ स्कूल की Teacherों की कितनी उपस्थित, साफ-सफाई, बच्चों की ड्रेस, बच्चों की हाजिरी, आदि सब कुछ कॉल कर पूछ रहे हैं। वीडियो कॉल कर स्कूल की तमाम चीजों को भी देखते हैं। स्कूल में मौजूद Teacher सब कुछ बताते तथा दिखाते हैं। Bihar School Inspection

Bihar School Inspection
Bihar School Inspection

इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आप और भी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट janmanchindia से जुड़ जाए।

Also Visit Here-

 

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link