Bihar School Inspection News 2024 : शिक्षा विभाग केके पाठक के द्वारा निरीक्षण को लेकर जिनके कंधे पर इसकी जिम्मेदारी दे रखी थी वे अधिकारी और कर्मी लोग ही विभाग की आंखो से अब धूल झोंक रहे हैं । ऐसा ही कुछ मामला सामने देखने को आया है या फिर तब पकड़ में आया जब पिछले दिनो जिला से शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने जितने भी निरीक्षण पदाधिकारी या कर्मी हैं, उनके साथ जब उन्होंने संयुक्त बैठक की । उस समीक्षा के दौरान यह पता चला कि 27 निरीक्षण कर्मचारियों ने तो सिर्फ निरीक्षण के नाम पर महज बस खानापूर्ति ही की है ।
ये खबर है सुपौल से जहा बेसक विभाग ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए हाल के दिनों में ही बहुत तरह के कदम भी उठाए गए । केके पाठक ने तो सभी अधिकारियों के निरीक्षण की ड्यूटी अपनी तरह से लगा रखी है, परंतु अब निरीक्षण के नाम पर तो बस खानापूर्ति ही की जा रही है । ऐसे में तो अधिकारी लोग अपने मुख्य सचिव को ही चूना लगा रहे हैं ।
दरअसल, शिक्षा विभाग केके पाठक ने निरीक्षण को लेकर जिन – जिन कर्मचारियों के कंधे पर जिम्मेदारी सौंप रखी थी, वे हीं अधिकारी व कर्मी लोग विभाग की आँखों में धूल झोंकने से बाज नहीं आ रहे हैं । ऐसे में बहुत से मामला तब पकड़ में आए जब पिछले दिनों की जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने ही सभी निरीक्षण पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ मिल कर एक संयुक्त बैठक भी की ।

Bihar School Inspection News 2024 : बैठक में पता चला की 27 कर्मियो ने तो बस खानापूर्ति ही की है।
Bihar School Inspection News 2024 : बैठक में तो जब DEO ने दो से चार मई तक के निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा की तब पता चला कि 27 निरीक्षण कर्मियो ने तो निरीक्षण के नाम पर बस खानापूर्ति ही की है । यह भी पता चला है कि निरीक्षण कर्मियो ने तो तीन दिनों में जितने भी विद्यालय का निरीक्षण किया है उनमें से एक भी शिक्षक को अनुपस्थित नहीं पाया गया हैं ।
इस बात को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तो यह भी कहा है कि इन निरीक्षण कर्ताओं द्वारा निरीक्षण के नाम पर या तो बस खानापूर्ति की जा रही है या फिर आपस में मिलकर प्रतिवेदन समर्पित करके विभाग की आंखो में धूल झोंकी जा रही है । फिलहाल, तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा इन सभी निरीक्षण कर्ताओं का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई भी की गई है ।
विभाग के द्वारा जो भी 27 निरिक्षण कर्ता है उन सभी के वेतन की कटौती भी की जा रही है । उसमें प्रतापगंज ब्लॉक के 11 तथा त्रिवेणीगंज ब्लॉक के 16 निरीक्षण कर्ता भी शामिल हैं ।

Bihar School Inspection News 2024 : शिक्षा विभाग के द्वारा लगाई जा रही है अब सभी निरीक्षण कर्ताओं की ड्यूटी ।
Bihar School Inspection News 2024 : अब आपको बता दें कि शिक्षा में सुधार करने के लिए विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन निरीक्षण करने की व्यवस्था कर रखी है । इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मियो का रोस्टर तैयार करके इन्हें हर दिन कम से कम 10 विद्यालयों का निरीक्षण (Bihar School Inspection News 2024) करने का जिम्मा भी सौंपा गया है । शुरू में कुछ दिनों में तो यह व्यवस्था काफी ज्यादा कारगर भी देखी गई, परंतु बाद में धीरे – धीरे आपसी मिली भगत से भेंट चढ़ती ही चली गयी ।
अब तो बात यहाँ तक आ गई है कि अब निरीक्षण कर्ताओं में भी कई ऐसे अधिकारी व कर्मी है जो घर बैठे ही विद्यालयों का निरीक्षण कर हर बेदन विभाग को सौंप देता है या फिर कुछ लोगों के मेल – जोल से सेटिंग – गेटिंग कर विभाग के द्वारा इस प्रयास को पलीता लगाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं ।
पिछले के दिनों में तो सरायगढ़ प्रखंड में बिना किसी प्रकार के निरीक्षण (Bihar School Inspection News 2024) के चार शिक्षकों की वेतन की कटौती भी कुछ इसी और इशारा कर रहा है । परंतु यह तो बस पहली बार है जब नरीक्षण कर्ताओं की गड़बड़ी विभाग के पकड़ में आ गई है और अब इनके विरुद्ध कार्रवाई भी हुई है । नहीं तो ये अभी तक करवाई के चपेट में बस शिक्षक ही आते रहे हैं । Bihar School Inspection News 2024
इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट जनमंच इंडिया से जुड़े रहे ।

- Teacher Bharti News 2024 : अब शिक्षा में भर्ती लेने वाले लोगों के लिए बीएड की बाध्यता हो गई खत्म, सरकार के द्वारा मंजूर की गई सेवा नियमावली ।
- Bihar Sakshamta Exam : 12 मई की होने वाली सक्षमता परीक्षा अब नहीं होगी, अब की जा रही है नई तारीख का इंतजार, जानिए कि आखिर क्या है इसकी पूरी सच्चाई ।
- Bihar School Teacher News : इधर बिहार के गोपालगंज से आई है एक बड़ी खबर सामने, काट दिया गया है 240 शिक्षकों का वेतन, आइए जानते हैं की आखिर क्या थी इनकी गलती ……….
- Bihar Education Department : अब शिक्षा विभाग के निशाने पर है परीक्षा देने वाले ऐसे बहुत से शिक्षक, आइए जानते हैं फर्जीवाड़े का कैसे हुआ पर्दाफाश 1
- Bihar Plate Ghotala 2024 : भागलपुर डीपीओ डकार गए एक करोड़ क्या है पूरी सच्चाई आईए जानते हैं।