Bihar School Inspection Update : ये खबर आई है बिहार के सीतामढ़ी से जहा निरीक्षी अधिकारी या कर्मी और शिक्षको में साठगाठ का बड़ा खुलासा आया है सामने । यह भी बताया जा रहा है की स्कूलो से गायब शिक्षको के संबंध में रिपोर्ट जारी करने से अधिकारी और कर्मी भी हिचकते है । यही कारण है की अब 14 Blocks में 56 कर्मियों के उपर कार्यवाई भी की गयी है ।
अब बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK Pathak ने आदेश देते हुए कहा की आलोक में स्कूलो का निरीक्षण नियमित रूप से किया जाये । DEO के प्रमोद कुमार साहू के स्तर से निरीक्षण करने के लिए हर माह अधिकारी और कर्मियों के साथ स्कूलो की सूची भी जारी भी की जाती है ।
इसी बीच यह खुलासा भी हुआ की जाच अधिकारी और कर्मियों की कथित तौर उन सभी शिक्षको के साथ साठगाठ किया है, जो स्कूल से बिना किसी प्रकार की सुचना के नदारद रहते है । इस खुलासे के बाद तो विभाग में हडकंप भी मच गया है ।
दरअसल, यह भी पता चला है की निरीक्षी अधिकारी या कर्मी नदारद शिक्षको के बारे में भी रिपोर्ट करने से हिचकते है । आखिरकार किसी भी कारण से जाच अधिकारी रिपोर्ट नही करते है, यह अब बहुत बड़ा सवाल अब खड़ा हो गया है । वैसे इसी बात को लेकर DEO ने भी गंभीरता ले लिया है ।

Bihar School Inspection Update : अब DEO की कार्यवाई से मच गया है हडकंप ।
Bihar School Inspection Update : समीक्षा के क्रम में भी DEO ने यह भी पाया है की अनाधिकृत रूप से नदारद रहने वाले वैसे सभी शिक्षको के संबंध में जाच कर्मियों के द्वारा दैनिक प्रतिवेदन में भी उल्लेख अभी तक नही किया गया है । उन्होंने तो यह भी माना है की सभी सम्बंधित कर्मियों के द्वारा गंभीरता पूर्वक किसी भी स्कूलो में निरीक्षण नही किया जाता है ।
इसी को लेकर तो DEO ने एक ही साथ जिले के 14 Blocks के 56 जाच कर्मियों के खिलाफ में कार्यवाई भी की है । यानि की उन सभी के एक दिन का वेतन काट लिया गया था । DEO के द्वारा किये गए कार्यवाई को जाच कर्मियों में चर्चा का विषय भी बन गया है ।

Bihar School Inspection Update : कर्मियों के खिलाफ वेतन में कटौती की कार्यवाई की गयी है
Bihar School Inspection Update : जो Letter जारी की गयी है उसके अनुसार जिले के सुप्पी, मेजरगंज, रिगा, बेलसंड, डुमरा, बथनाहा, सोनबरसा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, नानपुर, बोखडा, चोरौत व पुपरी प्रखंड के जिन – जिन कर्मियों के खिलाफ वेतन में कटौती की कार्यवाई की गयी है, उनमे तो एमडीएम के Block के साधन सेवी के आरोपी प्रखंड साधन सेवी और प्रखंड परियोजना प्रबंधक भी शामिल है ।
DEO ने तो DPO स्थापना के समेत सम्बंधित सभी अधिकारियो को उक्त करके कर्मियों का एक दिन का वेतन की कटौती करके यह बात को अवगत कराने को कहा है ।
इसी प्रकार की और भी जरुरी सुचनाए पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

- BPSC Paper Leak News 2024 : अब हो गया है खुलासा, पटना से नवादा जाते समय ही लिक हो गया था पेपर, इस रेस्टोरेंट में हुआ था खेल, आईए जानते है इसके बारे में ।
- Bihar School Inspection News 2024 : अब अधिकारी और कर्मचारी लोग भी लगाने लगे हैं केके पाठक को चुना, अब तो निरीक्षण के नाम पर भी खेला जा रहा है बहुत बड़ा खेल, आखिर क्या है इसकी सच्चाई ।
- Teacher Bharti News 2024 : अब शिक्षा में भर्ती लेने वाले लोगों के लिए बीएड की बाध्यता हो गई खत्म, सरकार के द्वारा मंजूर की गई सेवा नियमावली ।
- Bihar Sakshamta Exam : 12 मई की होने वाली सक्षमता परीक्षा अब नहीं होगी, अब की जा रही है नई तारीख का इंतजार, जानिए कि आखिर क्या है इसकी पूरी सच्चाई ।
- Bihar School Teacher News : इधर बिहार के गोपालगंज से आई है एक बड़ी खबर सामने, काट दिया गया है 240 शिक्षकों का वेतन, आइए जानते हैं की आखिर क्या थी इनकी गलती ……….