Bihar School Teacher News : बिहार के गोपालगंज के 1792 स्कूलों में जब जांच के लिये जब 230 अधिकारी और कर्मियो को जिम्मेदारी दी गई । उसी के बाद उनके वेतन में कटौती भी की गई जिसे लेकर सभी शिक्षकों में हड़कंप भी मच गया है ।
जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा सख्त निर्देश देने के बाद सभी स्कूलों का निरीक्षण करने वाले पदाधिकारी व कर्मी लोग अलर्ट हो गए हैं । ऐसे में निरीक्षण करने पर पता चला कि बहुत से स्कूलो में से गायब मिल रहे शिक्षकों के उपर कार्रवाई भी की जा रही है ।

Bihar School Teacher News : पूरे जिले में 240 ऐसे शिक्षक जिनका एक – एक दिन का वेतन भी काटा गया है ।
Bihar School Teacher News : ऐसे में ही बिहार के गोपालगंज में अप्रैल महीने के आंकड़े भी सामने आए हैं । पूरे जिले में 240 ऐसे शिक्षक भी हैं, जिनका एक – एक दिन का वेतन भी काटा गया है । वेतन काटने के बाद से सभी शिक्षकों में हड़कंप भी मचा हुआ है ।
दरअसल, शिक्षा विभाग के द्वारा निर्देश देने पर सभी सरकारी स्कूलों की प्रतिदिन जांच भी की जा रही है । जिले के 1792 स्कूलों की जांच करने के लिए 230 अधिकारी और कर्मियो को जिम्मेदारी भी दी गई है ।
हर एक ने निरिक्षी पदाधिकारी या फिर कर्मी के लिए आठ से 10 स्कूलों की जांच करने के लिए आवंटित किए गए हैं । उसके बाद बताया गया की अब रोस्टर के जरिए सभी स्कूलों की जांच भी की जाएगी । उस जाच में जितने भी शिक्षक व छात्र है उन सभी की उपस्थिति तथा अन्य सभी व्यवसायों की जांच करके एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी ।
जब विभाग की ओर से निर्देश दिया गया तब शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की तस्वीर भी विभाग को भेज दी जानी है, और अब इधर 15 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी हो गई तब सुबह 8 से10 बजे तक मिशन दक्ष (Bihar School Teacher News) का क्लास भी शुरू कर दिया गया है ।

Bihar School Teacher News : कई शिक्षक स्कूलों से गायब भी ये जिन पर कार्रवाई भी की गई है ।
Bihar School Teacher News : इसको लेकर विभाग ने निर्देश दिया है कि सुबह 8:00 बजे से पहले ही निरिक्षी पदाधिकारी स्कूलों में पहुँच जाएंगे । सुबह 8:00 बजे ही सभी शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की तस्वीर लेकर उसे भेज दी जाएगी । इसी निर्देश के बाद शुरू कर दी गयी है सभी शिक्षकों की जांच । जिस जांच में यह भी पता चला है कि कई शिक्षक (Bihar School Teacher News) स्कूलों से गायब भी ये जिन पर कार्रवाई भी की गई है ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी का यह कहना है कि ये जांच अब नियंतर चलती ही रहेगी । जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने यह बताया है कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश देने के बाद स्कूलों में जांच की जा रही है । जाच करने के लिए 230 अधिकारियों को भी लगाया गया है,
जब जांच दल ने रिपोर्ट दिया तब पता चला कि 240 शिक्षक अप्रैल माह में गायब हैं, जिनका अब वेतन काटते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है और अब इस जांच को निरंतर भी चलायी जाएगी । Bihar School Teacher News
इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साइट Janmanchindia के साथ में जुड़े रहे ।

- Bihar Education Department : अब शिक्षा विभाग के निशाने पर है परीक्षा देने वाले ऐसे बहुत से शिक्षक, आइए जानते हैं फर्जीवाड़े का कैसे हुआ पर्दाफाश 1
- Bihar Plate Ghotala 2024 : भागलपुर डीपीओ डकार गए एक करोड़ क्या है पूरी सच्चाई आईए जानते हैं।
- Bihar Teacher Deputation News : केके पाठक के द्वारा चलाया गया प्रतिनियुक्ति के खेल के ऊपर ‘डंडा’, अब तो दे दिया गया है 72 घंटों का अल्टीमेटम भी जानिए क्या है इसके पीछे की पूरी सच्चाई ।
- Bihar School Prahari Vacancy 2024 अब बिहार के लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी राज्य के 28,140 स्कूलो में की जाएगी रात्रि प्रहरी की बहाली, जानिए क्या है इसकी पीछे की पूरी सच्चाई ।
- KK Pathak Controversy 2024 : अब KK Pathak के विवाद को मिल गया है हाई कोर्ट की तरफ से निपटारा, अब की बार की बैठक में VC भी आएंगे जानिए क्या है इसकी सच्चाई।
News Source -Abp News