Bihar School Timing Effects : बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के बेतरतीब समय के चलते हुए छात्र – छात्राओं के साथ सभी शिक्षकों को भी अच्छी खासी परेशानी हो रही है । अब तो आलम यह भी है कि भीषण गर्मी के कारण तो बच्चे कक्षाओं में बेहोश हो – होकर गिर रहे हैं ।
बिहार में तो भीषण गर्मी के बीच में तो सरकारी स्कूलों की नई टाइमिंग के शिक्षकों के साथ ही तो बच्चो के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है । स्कूलों में तो छात्र और छात्राएं को सुबह के 6:00 बजे की हडबड़ी में ही स्कूल पहुँच रहे हैं । इसके दौरान तो वो भरपूर तरीके से नाश्ता भी नहीं कर पा रहे है ।
इसी कारण से तो भीषण गर्मी की वजह से ही स्कूलों के अंदर छात्र बेहोश होकर गिर रहे हैं । शुक्रवार को तो सारण और अरवल जिले से तो ऐसी ही घटनाएं भी सामने आयी है । इसी बीच तो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के स्कूलों का भी समय बदलने का फैसले भी अब तेजी से विरोध में कर दिया गया है । अब तो सोशल मीडिया पर भी बिहार सरकार से तो स्कूलों के समय को बदलने की मांग को लेकर के कैम्पेन को भी चलाया जा रहा है ।

Bihar School Timing Effects : अब तो बहुत से बच्चे हो रहे है बेहोश जानिए क्यों ।
Bihar School Timing Effects : आपके जानकारी के मुताबिक तो छपरा जिला के मुकेर थाने के इलाके में भी माध्यमिक विद्यालय के नंदन कैतुका के 9वी की कुछ छात्राएं जैसे कि गुलाब शाह खातून, आशमा खातून और चांदनी खातून भी शनिवार को ही पढ़ाई के दौरान तो कक्षा में ही बेहोश भी हो गई थी ।
जल्दबाजी में तो विद्यालय के शिक्षक लोगों ने तो स्कूल के कार्यालय में लाकर के ही तीनों छात्राओं का इलाज पास में ही किसी चिकित्सक से भी कराया । शिक्षकों ने तो इलाज के बाद में भी छात्राओं के परिजनों को बुलबाकर के ही घर भेजा । बताया जा रहा है कि तीनों छात्राएं नंदन कैतुका गांव की रहने वाली है ।
इसी तरह से तो अरवल जिले के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के क्षेत्र से भी शनिवार को एक ऐसी ही घटना सामने आई है । मध्य विद्यालय माली में तो सुनिश्चित शनिवार कार्यक्रम चलाने के दौरान एक और छात्रा भी भीषण गर्मी के कारण बेहोश हो गई । इसी तरह तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार से यह पूछे जाने पर तो यह बताया गया है कि छात्रा का नाम है शिवानी कुमारी और वो पहली कक्षा में पढ़ती है ।
जल्दबाजी में तो विद्यालय के रसोइयों से पानी मंगवाकर के बच्चे के मुँह पर छिड़काव किया गया, जिसके कारण बेहोश हुई छात्रा को होश आ गया । प्रधानाध्यापक ने तो छात्रा के माता – पिता को यह बात की खबर कर के स्कूल बुलाया और उसे उसके परिजनो को सौंप दिया । प्रधानाध्यापक ने तो यह भी बताया है कि सुरक्षित शनिवार को ही कार्यक्रम में बच्चो को आपदा से बचने की जानकारी दी जा रही थी ।

Bihar School Timing Effects : फिर से किया जा रहा है समय को लेकर के सबाल ।
Bihar School Timing Effects : एक ओर तो जहाँ सभी शिक्षक समाज सरकार के तुगलकी फरमान से भी नाराज दिख रहे हैं । वहीं आए दिन तो अलग – अलग विद्यालयों में इस तरह की घटनाएं भी सभी अभिभावकों को भी शेष है । उनका यह भी कहना है कि सरकार के सुबह के 6:00 बजे से ही विद्यालय शुरू करके दोपहर 12:00 बजे तक चलवा तो रही है, लेकिन इसका खामियाजा सारे बच्चे को भुगतना पड़ रहा है ।
बहुत से ऐसे भी छात्र है सुबह के 6:00 बजे अच्छे से नाश्ता तक करके स्कूल नहीं आते हैं । इसी कारण से तो पड रही अत्यधिक गर्मी से ही बच्चे अपने स्कूल में ही बेहोश हो जा रहे हैं ।

Bihar School Timing Effects : अब तो खोला जा रहा है फिर से स्कूल ।
Bihar School Timing Effects : अब आपको यह भी बता देते है की 16 मई से ही गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खोल दिए जाएंगे । एसीएस केके पाठक के शिक्षा विभाग ने तो स्कूलों का समय को बदल करके सुबह के 6:00 बजे से लेकर के दोपहर के 12:00 बजे तक के कर दिया है । साथ ही में तो सभी कमजोर छात्रों के लिए 1:30 बजे तक के मिशन दक्ष की क्लास भी चलायी जाएगी ।
बच्चों और शिक्षकों को भी सुबह में जल्दी – जल्दी में स्कूल पहुँच रहे हैं । इसी कारण से तो उनकी नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है । अब तो दोपहर में छुट्टी होने के बाद में भी वो भीषण गर्मी से बाहर निकल करके अपने – अपने घरों की तरफ पहुँच रहे हैं । ऐसे में तो सभी शिक्षकों को भी काफी ज्यादा परेशानी हो रही है ।
Bihar School Timing Effects : अब तो सोशल मीडिया पर भी फ़ैल रही है खबर ।
Bihar School Timing Effects : ऐसे में तो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर भी बीते दिनों के कारण ही शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा तो शिक्षा विभाग एवं बिहार सरकार के खिलाफ़ में भी कैम्पेन को चलाया गया । इसमें तो केके पाठक एवं नितिश सरकार से भी स्कूलों के समय को बदलकर के शिक्षकों एवं बच्चों को राहत देने की भी मांग सामने रखी गई ।
शिक्षको का तो यह भी कहना है कि सुबह स्कूल के समय को बदलकर के 6 :30 कर दिया जाए । इसके साथ ही तो भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चे की तो सुबह में 11:00 बजे तक के बाद ही छुट्टी भी कर देनी चाहिए, ताकि वो बिना लू के चपेट में आए हुए सुरक्षित अपने – अपने घर पहुँच सकें ।
इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।
- Bihar Education Department Update : क्या अब केके पाठक को नहीं मिलेगी सैलरी आखिर क्यों आइए जानते हैं 1
- Bihar Teacher Latest Update : तुगलकी फरमान जारी करना बंद करें के के पाठक । बोला सनकी का है फैसला 1
- Bihar Education Department Latest News : बिहार के शिक्षा विभाग के द्वारा बिगाड़ दी गयी है चुनावी हालत, जानिए कैसे 1
- Bihar Education News : अब गर्मी की छुट्टी के बाद भड़का केके पाठक के ऊपर गुस्सा , जानिए क्यों 1
- Bihar Teacher New Update 2024 : अब तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सामने ही एचएम और सहायक शिक्षक के बीच में हो गई है जमकर हाथापाई, जानिए कैसे ।