Bihar School Update 2024 : अब तो स्कूलो में भी नही सूखेगी बच्चे की हलक उनके लिए किया जा रहा है नया काम जानिए उस काम के बारे में ।

Bihar School Update 2024 : जिन स्कूलों में तो अभी तक के बोरिंग नहीं कराये गए हैं वहाँ तो अब जल्द से जल्द इसकी सुविधा भी कराई जाएगी । विभाग ने तो सभी जिलों से बोरिंग के अपडेट रिपोर्ट भी मांगी है ताकि विभाग को जिलों की सारी सही – सही जानकारी हो सके ।

अब तो बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब पानी की उपलब्धता हमेशा बनाए रखने के लिए पहली बार ही बड़े पैमाने पर तो वहाँ बोरिंग भी कराई जा रही है । शिक्षा विभाग का यह लक्ष्य है कि प्राथमिक से लेकर के उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के हर स्कूल में इसकी सुविधा भी रहे । इतनी तेज गर्मी में तो पीने के पानी की कमी नहीं रहे, इसी के लिए तो यह कदम उठाया गया है ।

जिन स्कूलों में तो अभी तक के बोरिंग नहीं लगाए गए हैं, वहाँ अब जल्द से जल्द। इसकी सुविधा भी बहाल करायी जा रही है । विभाग ने तो सभी जिलों के बोरिंग की अपडेट रिपोर्ट भी मांगी है ताकि विभाग को जिलावार यह जानकारी भी दी जा सके कि कितने स्कूलों में अभी बोरिंग हुई है और कितने में अभी तक के यह सुविधा नहीं है ।

Bihar School Update 2024
Bihar School Update 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar School Update 2024 : राज्य के सरकारी स्कूलों की कुल संख्या 72,000 से भी ज्यादा है ।

 

Bihar School Update 2024 : यह भी मालूम हो जाए कि राज्य के सरकारी स्कूलों की कुल संख्या 72,000 से भी ज्यादा है । इस संबंध में तो विभाग के पदाधिकारी लोग यह भी बताते हैं कि पहली बार ही इस तरह की व्यवस्था इतनी जल्दी इतने बड़े स्तर पर भी की जा रही है ।

अब तो स्कूलों में भी बुनियादी संरचना के लिए जो राशि भेजी गई है, इसके तहत ही तो बोरिंग लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि नल से जल तक की सभी आपूर्ति स्कूलों में हो । विभाग का तो यह भी साफ़ – साफ़ निर्देश है कि शौचालयों में भी नल से पानी कि ही आपूर्ति होगी, तभी तो यह भी माना जाएगा कि वो उपयोग के लायक है ।

यही एक मुख्य कारण है कि शौचालयो में अब नल से पानी की आपूर्ति को आवश्यक कर दिया गया है । साथ ही में तो पेयजल और हाथ धोने के लिए भी अलग – अलग नल की व्यवस्था कराने की भी निर्देश दिया गया है । इस चीज़ के लिए तो यह भी जरूरी है कि इस स्कूल में बोरिंग हो ।

Bihar School Update 2024
Bihar School Update 2024

Bihar School Update 2024 : अब तो पीएचईडी के बिछाये गए पाइप से भी जोड़ी जाएगी बोरिंग ।

 

Bihar School Update 2024 : अब तो विभागीय पदाधिकारी लोग यह भी बताते हैं कि पूर्व में ही लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पीएचईडी के द्वारा भी स्कूलो में तो नल से पानी की आपूर्ति की भी व्यवस्था की गयी है । इस काम के लिए तो स्कूलों में भी पाइप बिछाई गई है ।

ऐसे में तो स्कूलो में भी अपना बोरिंग लगाने का भी निर्देश है ताकि पानी की समस्या कभी सामने आई ही नहीं । स्कूलो (Bihar School Update 2024) को तो प्रधानाध्यापको को भी यह निर्देश है कि पीएचईडी के द्वारा में बिछाए गए पाइप से ही किए गए बोरिंग को जोड़ दिया जाए । ऐसे में तो जिले के शिक्षा पदाधिकारीयो के साथ में तो समीक्षा बैठक में भी विभाग के द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि स्कूलों में भी बोरिंग कराए । Bihar School Update 2024

इसी प्रकार की और भी जरुरी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

Bihar School Update 2024
Bihar School Update 2024

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link