Bihar Student Uniq ID 2024 : अब तो सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे को दिया जाएगा यूनिक आईडी नंबर आइए जानते हैं कि क्यों ।

Bihar Student Uniq ID 2024 : अब शिक्षा विभाग के द्वारा सभी सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों को एक यूनिक आईडी नंबर देने की योजना शुरू की जा रही है । यह खबर सामने आई है बिहारशरीफ के नालंदा दर्पण से जहा सभी विद्यार्थियों को अपनी एक खास पहचान के लिए उन्हें 12 अंकों का एक यूनिक आईडी नंबर (Bihar Student Uniq ID 2024) भी दिया जाएगा ।

  ये जो id है वो सभी बच्चों को उनके क्लास में हीं दे दिया जाएगा । ये आईडी (Bihar Student Uniq ID 2024) कक्षा एक में दी गयी यूनिक और चेन्नई के सभी स्कूलों में कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी एकेडमिक डिटेल्स उस कक्षा के सभी छात्रों की पहचान आईडी नंबर के माध्यम से भी देखा जा सकता है ।

Bihar Student Uniq ID 2024
Bihar Student Uniq ID 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

अब तो शिक्षा विभाग की टीम हाल ही में चेन्नई भी गई थी, जहाँ पर उनकी टीम ने पढ़ाई की व्यवस्था देखने के साथ ही विद्यार्थियों की खास पहचान और डीटेल्स पूरी जानकारी के लिए इस यूनिक आईडी (Bihar Student Uniq ID 2024) और वर्किग को देखा और अच्छी तरह से समझा है । अब तो स्कूली बच्चों को भी बेहतर सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है । शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने तो चेन्नई के स्कूलों में जाकर वहाँ की सारी सुविधाओं को बहुत बारीकी से देखा और समझा है ।

Bihar Student Uniq ID 2024
Bihar Student Uniq ID 2024

Bihar Student Uniq ID 2024 : काफी मामले में तो वहाँ के शिक्षा व्यवस्था काफी आगे है, जानिए कैसे ।

 

Bihar Student Uniq ID 2024 : अब तो बिभाग के अधिकारियों के अनुसार बिहार की सभी स्कूली शिक्षा व्यवस्था और कक्षा चेन्नई के स्कूलों में कक्षा एक से 12 वीं तक के बच्चों को जो सुविधा दी जा रही है, वो काफी हद तक एक दूसरे से मिलती – जुलती है । कुछ मायनों में तो चेन्नई की स्कूलों की स्कूली शिक्षा व्यवस्था राज्य की शिक्षा व्यवस्था से काफी आगे भी है ।

चेन्नई की शिक्षा एक में पढ़ने वाले बच्चे को एक यूनिक आईडी (12 अंकों का विशिष्ट पहचान नंबर) वहाँ से दिया जाता है और ये यूनिक आईडी कक्षा 12 वी तक की एक ही यूनिक आईडी (Bihar Student Uniq ID 2024) रहता है । अगर बच्चे अपनी पढ़ाई वहा से जारी रखते हैं तो उनका यूनीक आईडी 12th तक सेम ही रहता है । इस यूनिक आईडी से यह भी पहचान करने में काफी आसानी होती है कि यह विद्यार्थी ने अपनी पढ़ाई जारी रखी है या फिर बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी है ।

वर्ष 2024 में ही चेन्नई के शिक्षा विभाग के अधिकारी लोग बिहार में भी आये थे । चेन्नई की टीम ने भी यहाँ की शिक्षा व्यवस्था को देखा और अच्छी तरह से समझा था । एमओयू के तहत तो ये एक प्रकार का विभागीय दौरा था । इस दौर का उद्देश्य यही था कि सभी स्कूली बच्चों की शिक्षा को कैसे बेहतर से बेहतर किया जाए । अब भविष्य में तो जो शिक्षा चेन्नई की स्कूलों में हैं, उस शिक्षा को बिहार में भी लागू करने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है ।

इसी प्रकार की और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

Bihar Student Uniq ID 2024
Bihar Student Uniq ID 2024

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link