Bihar Teacher : अब तो स्कूल में अगर आप 4 दिन 10 मिनट तक के लेट हुए तो यह एक तरह से छुट्टी ही मानी जाएगी, Bihar में तो अब टीचरों के लिए आ गया है सरकार का नया फरमान। Bihar Teacher मंच ने तो अपने आधिकारिक हैंडल से एक्स पर तो यह एक पोस्ट भी किया गया है। इस पोस्ट में तो एक मीडिया रिपोर्ट को तो शेयर करते हुए यह लिखा गया है की, ‘Teacher स्कूल में तो अगर 4 दिन तक के लेट से पहुंचे तो इसमें एक दिन की छुट्टी भी मानी जाएगी।’
Bihar सरकार ने तो सरकारी Teacher को अब एक बड़ी राहत भी दे दी है। दरअसल, अब तक के तो स्कूल में एक दिन भी देर से आने पर तो Teacher का वेतन भी काट लिया जाता था। लेकिन अब तो ऐसा कुछ भी नहीं होगा। सरकार के द्वारा जो नए फरमान निकाले गए है उसके मुताबिक तो, स्कूल आने में यदि कोई भी टीचर 4 दिन तक के 10 मिनट से ज्यादा लेट हुए तो यह तो उनकी एक दिन की छुट्टी मानी जाएगी।
इस छुट्टी को तो कैजुअल लीव यानि की सीएल से भी एडजस्ट किया जाएगा। Bihar के तो 5 लाख Teacher को तो सरकार का यह आदेश भी अब से लागू करना होगा। Bihar Teacher मंच ने तो अपने आधिकारिक हैंडल से एक्स पर एक पोस्ट भी कर दिया है। इस पोस्ट में तो एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए यह भी लिखा गया है की, ‘Teacher अगर स्कूल में 4 दिन तक के लेट से पहुंचे तो एक दिन की छुट्टी भी मानी जाएगी।’

यहां पर हम आपको यह भी बता दें कि राज्य में तो अभी तक के टीचर लोग ऑनलाइन अटेंडेंस बनाते हैं और उसी के आधार पर तो उन्हें सैलरी भी दी जाती है। अभी तो हालत यह है कि अगर टीचर एक मिनट की भी देरी से हाजिरी बना रहे हैं तो उनका तो अब वेतन भी काटा जा रहा है। इससे तो Teacher लोग भी काफी ज्यादा परेशान थे लेकिन अब तो सरकार ने उन्हें राहत भी दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तो, Bihar शिक्षा विभाग के तो अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने तो साफ – साफ़ ये कहा है कि अब तो Bihar Teacher के देर से आने पर तो उनकी उपस्थिति को भी ई-शिक्षा कोष ऐप पर तो लेट पंच के तौर पर ही दर्ज भी किया जाएगा। तय हुए नियमावली के मुताबिक तो, यदि टीचर एक महीने में चार बार तक के 10 मिनट से ज्यादा देर से स्कूल में आते हैं तो उनकी तो एक दिन की छुट्टी काट ली जाएगी। जाहिर है की 10 मिनट की देरी तक तो Teacher को राहत है।
इससे पहले तो कई बार टीचरों को सर्वर या फिर नेटवर्क खराब होने की वजह से तो हाजिरी बनाने में भी काफी ज्यादा देरी होती थी। ऐसी स्थिति में तो Teacher को संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी सूचित करना पड़ता है और फिर तो इसकी सूचना भी ब्लॉक एजुकेशन अफसर को दी जाती थी। हाजिरी को तो रेगुलरराइज कराना एक लंबा प्रॉसेस भी होता है।
अभी तो हालत यह है कि अगर टीचर एक मिनट की भी देर से हाजिरी बना रहे हैं तो उनका तो सीधा वेतन ही काटा जा रहा है। इससे तो Teacher लोग परेशान भी थे, लेकिन अब तो सरकार ने उन्हें राहत भी दे दी है।
Bihar सरकार ने तो सरकारी Teacher को अब एक बड़ी राहत भी दे दी है। दरअसल, अब तक के तो स्कूल में एक दिन भी देर से आने पर तो Teacher का वेतन ही काट लिया जाता था, लेकिन अब तो ऐसा नहीं होगा। सरकार की तरफ से तो यह एक नया आदेश भी जारी हुआ है। अब तो स्कूल आने में यदि कोई भी टीचर को 4 दिन तक के 10 मिनट से अधिक लेट हुए तो यह तो उनकी एक दिन की छुट्टी भी मानी जाएगी। इस छुट्टी को तो कैजुअल लीव यानि की सीएल से एडजस्ट भी कर दिया जाएगा।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |
Bihar Teacher : अब तो मिलेगा कम से कम पांच लाख Teacher को राहत ।
Bihar Teacher : Bihar के तो कम से कम 5 लाख Bihar Teacher पर तो सरकार का यह आदेश लागू होगा। Bihar Teacher मंच ने तो अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट भी कर दिया है। इस पोस्ट में तो एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए तो यह भी लिखा गया है की, ‘Teacher स्कूल में तो अगर 4 दिन तक के लेट से पहुंचे तो वो तो उनका एक दिन की छुट्टी ही मानी जाएगी।
राज्य में तो अभी टीचर लोग ऑनलाइन अटेंडेंस ही बनाते हैं और उसी के आधार पर तो उन्हें सैलरी भी दी जाती है। अभी तो हालात यह है कि अगर टीचर एक मिनट की भी देर से अपना हाजिरी बना रहे हैं तो उनका तो वेतन भी काट लिया जा रहा है। इससे तो Teacher भी काफी ज्यादा परेशान थे, लेकिन अब तो सरकार ने उन्हें राहत भी दे दी है।

Bihar Teacher : अब भी तो 10 मिनेट की छूट पहले की तरह ही जारी भी रहेगी ।
Bihar Teacher : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तो, Bihar शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने तो साफ़ – साफ यह भी कहा है कि अब तो Bihar Teacher के देर से आने पर तो उनकी उपस्थिति को भी ई-शिक्षा कोष एप पर तो लेट पंच के तौर पर ही दर्ज भी किया जाएगा। तय नियमावली के अनुसार तो, यदि टीचर एक महीने में चार बार तक के 10 मिनट से अधिक देर से स्कूल में आते हैं तो उनकी तो एक छुट्टी भी काट ली जाएगी।
जाहिर है की 10 मिनट की देरी तक के तो Teacher को राहत है। इससे पहले तो कई बार टीचरों को सर्वर या फिर नेटवर्क के खराब होने की वजह से तो हाजिरी बनाने में भी देरी होती थी। इसके बाद तो हाजिरी को रेगुलराइज कराना भी एक लंबा प्रॉसेस होता है।

इस लेख को पूरा लास्ट तक के पढने के लिए आप सब का बहुत – बहुत धन्यबाद । अगर आप भी इस तरह के लेख को रोज – रोज पढना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट janmanch india से जुदा सकते है । इस वेबसाइट पर हम हर एक दिन आप सब के लिए नया – नया और महत्वपूर्ण जानकारियों को अपलोड करते है ।
Also Visit Here-
- Bihar Teacher News : सभी सक्षमता पास हुए शिक्षकों के लिए तो बहुत बड़ी खुशखबरी, CM नीतीश कुमार भी तो देगे इस दिन नियुक्ति पत्र 1
- OnePlus Latest Phone : OnePlus के द्वारा लॉन्च हुआ है एक नया One Plus Latest Phone, आइए जानते है इसके Quality के बारे में 1
- Bihar Teacher News : बिहार के सभी शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान1
- High Risk Category : अब तो FSSAI ने भी हाई रिस्क कैटेगरी में शामिल कर दिया है बोतलबंद पानी, अब तो शुद्धता पर भी उठाए जा रहे है सवाल 1
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |