Bihar Teacher : अब तो Bihar में शिक्षा विभाग भी, बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए तो लगातार नए- नए कदम भी उठा रहे है। ताजा खबर तो स्कूलों में Teacher की हाजिरी को ही लेकर के सामने आ रहा है। शिक्षा विभाग ने तो यह भी पाया है कि बहुत सारे स्कूलों में तो Teacher लोग आने के साथ ही हाजिरी भी लगा लेते हैं और उसके बाद में गायब भी हो जाते हैं।
उसके बाद तो शिक्षा विभाग ने Online App के माध्यम से ही हाजिरी लगाना जरुरी भी कर दिया है। कुछ – कुछ Teacher ने तो उसमें भी अब धांधली शुरू कर दी है। अब शिक्षा विभाग के इस नए फरमान से 95 फीसदी Teacher भी काफी ज्यादा खुश हैं।
‘Bihar के स्कूलों में अब रोजाना जाकर के अपनी ड्यूटी को इमानदारी से निभाने वाले Bihar Teacher की संख्या 95 फीसदी तक है। महज पांच प्रतिशत Bihar Teacher की बदमाशी की वजह से ही तो पूरा के पूरा Teacher समाज भी बदनाम होता है। हम लोगों को इससे भी कोई भी तरह का दिक्कत नहीं है कि आखिर शिक्षा विभाग अटेंडेंस के वक्त में कौन सी तस्वीर को चाहता है।
स्कूल के तो जिस भी हिस्से की तस्वीर उन्हें चाहिए, हम लोग तो उन्हें दे देंगे।’ उपरोक्त बयान यह है की बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के एक प्रधान Teacher का ही है। उनका यह भी कहना है कि शिक्षा विभाग ने बहुत ही बेहतरीन व्यवस्था भी की है। अब स्कूल आने के बाद में भी कई तरह के बहाने को बनाकर के तो निकलने वाले वैसे सभी Teacher को भी परेशानी होगी। सरकार के द्वारा तो यह आदेश के आने के बाद में तो वे लोग दोबारा से जुगाड़ में जुट गए हैं।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |
Bihar Teacher : अब तो हो गया है पहले वाला खेल भी बंद बोल पड़े है Teacher लोग ।
Bihar Teacher : एक अन्य Teacher तो यह भी कहते हैं कि पहले जो भी Online हाजिरी बनाने की व्यवस्था की गई थी, उसमें तो कई ऐसे Teacher भी है जो की अपना मोबाइल स्कूल में ही छोड़ देते थे। उसके बाद तो वो स्कूल में आते थे और हाजिरी लगाने के बाद में गायब भी हो जाते थे।
उनके Teacher साथी भी उनके मोबाइल पर ही पहले से ली गई सेल्फी का ही प्रयोग कर के उनके लॉगिन और पासवर्ड से भी हाजिरी बना देते थे। मोबाइल तो Teacher के घर पर भी पहुंच जाता था। शिक्षा विभाग की तरफ से की गई नई – नई व्यवस्था से तो 95 फीसदी Bihar Teacher को तो अब दिक्कत नहीं है। उन्होंने तो यह भी कहा है कि चंद Teacher ऐसे भी हैं, जो की आज भी स्कूल से फरार होने के लिए कई तरह की भी जुगत हमेशा लगाते ही रहते हैं।

Bihar Teacher : अब जानते है की आखिर क्या है शिक्षा विभाग की व्यवस्था ।
Bihar Teacher : अब तो स्कूलों में Teacher की उपस्थिति को भी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने भी ई-शिक्षा कोष एप का इस्तेमाल करने की भी सलाह दे दी है। प्रथम चरण में जमुई के साथ – साथ अन्य जिलों से भी यह खबर आई है कि घर में बैठे हुए सभी Teacher लोग भी आराम से अपनी हाजिरी को दूसरे Teacher की मदद से ही बना रहे हैं। इस सब के बाद शिक्षा विभाग ने भी इसकी जांच को अब शुरू कर दी है।
सभी दोषी Teacher को तो अब नोटिस भी जारी किया जा रहा है। अब तो विभाग की तरफ से अटेंडेंस का एक नया फॉर्मेट भी जारी कर दिया गया है। इस फॉर्मेट में Teacher को सेल्फी के साथ – साथ स्कूल के बैकग्राउंड और तो और परिसर की भी तस्वीर को अपलोड करना भी अब जरुरी कर दिया गया है।

Bihar Teacher : अब तो फर्जी हाजिरी का खेल भी हो रहा है खत्म ।
Bihar Teacher : शिक्षा विभाग की तो यह भी कोशिश है कि इस प्रोसेस के बाद में अब फर्जी हाजिरी बनाने के खेल पर भी लगाम लग जाएगा। बक्सर जिले के एक Teacher यह भी कहते हैं कि देखिए शिक्षा विभाग अगर डाल- डाल है तो महज पांच फीसदी Teacher पात-पात भी है, वे भी अब कोई नया उपाय ही खोज रहे हैं।
वे अब अन्य तरीकों से फिर से फर्जीवाड़ा करने की भी कोशिश करेंगे। लेकिन उनका तो यह भी कहना है कि सरकार के इस कदम से हम लोग बहुत ज्यादा खुश हैं। स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी Teacher लोग भी बहुत ज्यादा खुश हैं। उनका तो यह भी कहना है कि हम लोगो को इससे कोई भी दिक्कत नहीं है। शिक्षा विभाग तो उन लोगों से आते समय, जाते समय या फिर जब चाहे, जैसे चाहे वैसे तस्वीर और सेल्फी से भी उन सब की हाजिरी ले सकता है।

Bihar Teacher : Teacherो का तो कहना है की हमें कोई दिक्कत नहीं ।
Bihar Teacher : एक अन्य Teacher ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह कहा है कि सरकार ने जो ये हाजिरी की नई व्यवस्था को लागू की है। उसमें तो किसी को कोई भी दिक्कत नहीं होगी। हम सब लोग तो पहले से ही यह कह रहे हैं कि विभाग तो महज उन पांच फीसदी Teacher की भी अच्छी तरह से जांच करें, जिसकी वजह से पूरा टीचर समुदाय भी बदनाम हो रहा है।
वे लोग तो स्कूल आते हैं, उसके साथ ही में तो 12 बजे के बाद स्कूल से निकलने का भी मौका ढूंढने लगते हैं। शिक्षा विभाग के इस कदम से पूरे Bihar ही नहीं, बल्कि जो भी Teacher ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे है, वो लोग भी बहुत ज्यादा खुश है। इस व्यवस्था से नाखुश वहीं लोग हैं, जिन्हें तो ड्यूटी नहीं करनी है और जो की हाजिरी बनाकर के सिर्फ भागना ही जानते हैं।
इस लेख को तो पूरा लास्ट तक के पढने के लिए आप सब का बहुत – बहुत धन्यबाद। इस तरह की और भी जरुरी जानकारी को पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट janmanch india से जुड़ जाये ।
News By- NBT Navbharat Times
Also Visit Here-
- APAAR Card Online : आज आपको बताते है की आखिर क्या है APAAR Card, छात्रों को आखिर कैसे काम आएगा ये APAAR Card 1
- Bihar Teacher : अब तो सरकारी योजनाओं से भी वंचित हो सकते हैं 5.75 लाख से अधिक छात्र, आइए जानते है की आखिर क्यों ।
- Bihar Teacher : बिहार में तो सरकारी शिक्षकों को अब मिल गयी है बड़ी राहत, अब तो इतने दिन तक के लेट आने पर कटेगा वेतन भी 1
- Bihar Teacher News : सभी सक्षमता पास हुए शिक्षकों के लिए तो बहुत बड़ी खुशखबरी, CM नीतीश कुमार भी तो देगे इस दिन नियुक्ति पत्र 1
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |