Bihar Teacher Activities : जमुई जिले के तो कृत्यानंद मध्य विद्यालय की तो एक शिक्षिका शोभा सिंह ने तो अपने अनोखे और रचनात्मक तरीकों से तो बच्चों के लिए भी विज्ञान को सबसे पसंदीदा विषय बना दिया गया है । घरेलू उपकरणों का भी इस्तेमाल कर के वह जटिल रासायनिक प्रतिक्रियाओं को तो इतनी सरलता से समझाती हैं कि सारे बच्चे लोग भी तो विज्ञान में दिलचस्पी अब लेने लगे हैं ।
बचपन में तो आपके साथ भी ऐसा कभी ना कभी तो जरूर ही हुआ होगा । जब बच्चों को तो पढ़ने के लिए स्कूल भेजा जाता है, और तब वह हजार बहाने बनाते हैं कि उन्हें तो पढ़ने में मन ही नहीं लगता है । लेकिन अब तो जमुई में एक विद्यालय ऐसा भी है, जहां की तो शिक्षिका अब बच्चों को इतने सरल तरीके से विज्ञान की जटिलताओं को समझा देती हैं कि उनके पढ़ाने का तो अंदाज अब सभी बच्चों को खूब पसंद आता है ।
उनकी तो क्लास में भी बच्चों की भीड़ लगी रहती है और कोई भी उनका क्लास अब नहीं छोड़ता है । वह सभी बच्चों की तो एक फेवरेट शिक्षिका भी बन गई हैं । जिस विद्यालय में तो बच्चे पहले कभी विज्ञान विषय पढ़ना भी नहीं चाहते थे, अब तो उनका फेवरेट ही सब्जेक्ट साइंस है ।
अब तो जमुई जिले के तो मलयपुर में भी तो अवस्थित कृत्यानंद मध्य विद्यालय की तो एक शिक्षिका शोभा सिंह तो अब बच्चों को भी बड़े ही सहज तरीके से विज्ञान की जटिलताओं को समझाती हैं । शोभा सिंह तो घरेलू उपकरण के इस्तेमाल से तो विज्ञान की पढ़ाई को भी काफी रोचक बना देती हैं और तो और अब तो उन्हें इस काम के लिए तो पुरस्कार भी मिलने वाला है ।

Bihar Teacher Activities : अब तो रचनात्मक तरीके से पढाई जाती हैं विज्ञान ।
Bihar Teacher Activities : जमुई जिले के तो कृत्यानंद मध्य विद्यालय की तो शिक्षिका शोभा सिंह ने तो अपने अनोखे और रचनात्मक तरीकों से तो बच्चों के लिए तो विज्ञान को भी सबसे पसंदीदा विषय बना दिया गया है । घरेलू उपकरणों का तो इस्तेमाल कर के तो वह जटिल रासायनिक प्रतिक्रियाओं को तो इतनी सरलता से समझाती हैं कि वह तो बच्चे को विज्ञान में भी दिलचस्पी लेने लगे हैं ।
उनके तो पढ़ाने का अंदाज (Bihar Teacher Activities) ही इतना खास है कि कोई भी छात्र उनकी क्लास को मिस नहीं करना चाहता है । अब तो शोभा सिंह की तो इस रचनात्मकता और नवाचार को तो देखते हुए, उन्हें तो ‘इनोवेशन रिकॉग्निशन अवार्ड’ से भी तो उनको सम्मानित किया जा रहा है ।
यह अवार्ड तो उनको विज्ञान और गणित के लिए डी जा रही है और तो और बहुत से शिक्षकों के लिए तो यह देशभर में एक महत्वपूर्ण पहचान है, जो की अब तो बच्चों को विज्ञान की जटिलताओं को भी सरलता से समझाने में भी सफल बनाता है ।

Bihar Teacher Activities : अब तो बच्चों को भी आने लगा है मजा ।
Bihar Teacher Activities : जमुई के तो इस छोटे से विद्यालय में, शोभा सिंह न तो केवल बच्चों के पसंदीदा शिक्षकों में से एक बन गई हैं, बल्कि उन्होंने तो विज्ञान को भी बच्चों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा भी बना दिया है । उनके तो इस अद्वितीय योगदान के लिए, उन्हें तो अब आगामी तीन सितंबर को पटना में भी आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में तो सम्मानित भी किया जाएगा ।
शोभा सिंह ने तो यह भी कहा है कि उन्होंने तो पुणे में इसकी ट्रेनिंग ली थी । वहीं बच्चों ने तो यह कहा है कि उन्हें भी अभी इस नए अंदाज से पढ़ने में काफी ज्यादा मजा आता है । पहले तो विज्ञान उनके लिए कभी बोरिंग हुआ करता था, लेकिन अब तो वह विज्ञान में दिलचस्पी लेने लगे और विज्ञान उनका एक पसंदीदा विषय भी बन गया है । Bihar Teacher Activities

इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।
- Bihar Land Survey News : सरकार द्वारा टाला जा सकता है जमीन के सर्वे का काम लोगों के गुस्से को देखकर बैक फुट पर जा रही है सरकार 1
- BPSC Teacher Result : अब तो बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा का आ गया है रिजल्ट, आइए आज जानते है इसके बारे में 1
- Government School Boy Speech : अब तो सरकारी स्कूल के सेकंड क्लास के बच्चे की स्पीच सुन कर के उड़ जयेगे आपके भी होश 1
- Bihar Education Update : अब तो समस्तीपुर में भी BPSC शिक्षक बहाली में हो रहा है बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा 1