Bihar Teacher Attendece 2024 : बिहार में तो अब सभी सरकारी स्कूली टीचरों की नाराजगी तो ऑनलाइन अटेंडेंस (Bihar Teacher Attendece 2024) को लेकर के है । अब तो सभी शिक्षकों का यह भी कहना है की जब उन्होंने पोर्टल को खोला तो किसी का भी आईडी पासवर्ड इनवैलिड बता रहा था तो अब किसी के भी मोबाइल पर ये पोर्टल ही नहीं खुल रहा था ।
अब तो बिहार में स्कूली टीचरों की नाराजगी कम ही नहीं हो रही है । अब तो केके पाठक के जाने के बाद में तो अब नए अपर मुख्य सचिव S Siddharth का भी शिक्षकों के द्वारा विरोध करना भी शुरू कर दिया गया है । इस बार तो सभी शिक्षकों की नाराजगी ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर के है ।
अब तो बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से सभी सरकारी टीचरों को तो 25 जून से ही ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने का भी निर्देश दे दिया गया था, लेकिन सुबह में जब शिक्षकों ने पोर्टल को खोला तो उसमें किसी का भी आईडी पासवर्ड इनवैलिड बता रहा था तो किसी – किसी का तो मोबाइल पर ये पोर्टल ही नहीं खुल रहा था और तो और सर्वर के सही से काम न करने के कारण तो बड़ी संख्या में शिक्षक लोग ऑनलाइन अटेंडेंस को भी नहीं बना पाए ।

Bihar Teacher Attendece 2024 : अब तो टैब या Androide फोन भी उपलब्ध कराएंगे सरकार ।
Bihar Teacher Attendece 2024 : अब तो शिक्षकों का यह भी कहना है की अभी तो इसमें कई तरह की तकनीकी खामियां हैं । इसको इतना जरूरी बनाने से पहले इसको कुछ दिनों तक के वैकल्पिक ही रखा जाए । शिक्षकों ने तो यह भी बताया है कि उन्होंने तो विभाग के निर्देशानुसार ई-शिक्षा कोष ऐप को मोबाइल में डाउनलोड किया ।
उसके बाद में तो विभाग से मिले हुए यूज़र आईडी और पासवर्ड को डाला और उसके बाद में लॉग इन किया । अब लॉग इन करने के बाद में तो मार्क अटेंडेंस का ऑप्शन सामने आ रहा है जिसपर क्लिक करने के बाद में लोकेशन बताया गया है और इस लोकेशन पर तो अपने – अपने विद्यालय एवं फोटो के साथ में क्लिक करना है ।
लेकिन जब इस पोर्टल को खोला गया तो उनके विद्यालय का लोकेशन ही गलत बता रहा था । इसी वजह से तो अधिकतर शिक्षको ने भी ऑनलाइन अटेंडेंस (Bihar Teacher Attendece 2024) नहीं बनाया । उन सब को तो पुरानी विधि से ही रजिस्टर के उपर अपनी – अपनी हाजिरी बनानी पड़ी । अब तो विभाग को इसकी भी जानकारी दे दी गई है ।
अब तो ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर के शिक्षक संध के साथ – साथ में तो राज्यभर के शिक्षकों में भी काफी ज्यादा नाराजगी देखी जा रही है । इन सभी लोगों का तो यह भी कहना है कि शिक्षकों को बगैर टैब या एंड्रॉयड फ़ोन को भी उपलब्ध कराए तो ई- शिक्षा कोर्स पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की अनिवार्यता को लागू करें नहीं तो ऐसा करना बिल्कुल ही गलत है ।

Bihar Teacher Attendece 2024 : अब तो कम से कम एक शिक्षक को करना ही होगा लॉगिन ।
Bihar Teacher Attendece 2024 : अब तो शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का यह भी कहना है कि ऑनलाइन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने की इस प्रक्रिया को तो फिलहाल परीक्षण के तौर पर ही शुरू किया जाए । इसके लिए तो हर एक विद्यालय में कम से कम 1 शिक्षक को ऑनलाइन के माध्यम से उपस्थिति को दर्ज करने की बात कही गई है ।
इस के साथ ही में तो सभी शिक्षक लोग पहले की तरह से ही ऑफलाइन उपस्थिति (Bihar Teacher Attendece 2024) के माध्यम से मतलब की रजिस्टर पर ही अपना अटेंडेंस बनाएंगे । अगर किसी भी विशेष विद्यालय से एक भी उपस्थित ऑनलाइन के तरीखे से दर्ज नहीं होती है तो उस विद्यालय को बंद मानते हुए सभी शिक्षक लोगों को अनुपस्थित मान लिया जाएगा ।
इस संबंध में तो बांका जिलों के तो शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने यह बताया है की तीन महीने तक के तो शिक्षकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्तरों पर उपस्थिति को दर्ज करानी है, यदि इस पर किसी भी शिक्षक या प्रधानाध्यापक को इससे परेशानी है तो वे जिला के शिक्षा कार्यालय में संबंधित जिला के कार्यक्रम पदाधिकारी या फिर कोषांग से भी आसानी से संपर्क कर सकते हैं । Bihar Teacher Attendece 2024
इस तरह की और भी अलग अलग महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

- Bihar BPSC Teacher New Update : अब बिहार में शिक्षक भर्ती 3.0 पर तो पटना हाई कोर्ट ने लगा दी है रोक ।
- Bihar Teacher Attendence : सभी स्कूली शिक्षको के लिए निकाला गया है नए तरह से हाजिरी का तरीका 1
- Bihar New Vacancy 2024 : जैसे ही आचार संहिता हटा वैसा ही बिहार में आ गई नौकरियों की बहार ।
- Bihar Niyojit Techeter latest Update : नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिला साकारात्मक आश्वासन1
- Bihar Niyojit Teacher New Update : सभी नियोजित शिक्षकों की मुराद होगी अब अगले महीने पूरी 1