Bihar Teacher Attendence Problem : अब तो होने लगा सिकायत नेटवर्क को ले करके, लोग तो ये भी बोल रहे है की ऑनलाइन हाजिरी लगवाने से पहले नेटवर्क तो कम से कम देख लेते 1

Bihar Teacher Attendence Problem : जमुई जिले के तो लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के तो उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाड़ी का ही है, जिसमें तो यह भी दिख रहा है कि एक शिक्षक जर्जर सीढ़ियों के तो सहारे छत पर चढ़ रहा है । ताकि उसे तो इंटरनेट मिल सके और वह अपनी हाजिरी को बना सके । उस शिक्षक का तो नाम पीतांबर तांती बताया जा रहा है ।

विद्यालय में तो शिक्षकों की उपस्थिति भी लगातार ही बनी रहे और बच्चों को तो अच्छी शिक्षा भी मिल सके, इसे लेकर के तो अब शिक्षा विभाग के द्वारा भी कई सारे फैसले लिए गए हैं, उन्हीं में से तो एक Bihar Teacher Attendence Problem । विद्यालय पहुंचने के बाद में तो पहले जहां शिक्षक रजिस्टर पर अपनी – अपनी हाजिरी को भी बनाते थे, तो वहीं तो इससे भी बेहतर मॉनिटरिंग के लिए तो अब शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया तथा शिक्षकों को तो ऑनलाइन हाजिरी बनाने का भी निर्देश जारी कर दिया । लेकिन अब तो ऑनलाइन हाजिरी बनाने को लेकर के तो शिक्षकों को कई सारी परेशानी भी सामने आ रही है ।

कई तो ऐसे भी विद्यालय हैं जहां तो इंटरनेट की सुविधा भी नहीं है और शिक्षकों को हाजिरी बनाने के लिए छत या फिर किसी ऊंची जगह पर चढ़कर के नेटवर्क की उपलब्धता को ढूंढनी पड़ती है और तब जा कर के उनके द्वारा हाजिरी बनाई जाती है । ऐसा ही तो एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें तो एक शिक्षक को तो जर्जर सीढ़ियों के सहारे तो छत के ऊपर चढ़कर के नेटवर्क को ढूंढते हुए देखा जा सकता है ।

Bihar Teacher Attendence Problem
Bihar Teacher Attendence Problem
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Teacher Attendence Problem : अब तो जमुई जिले से सामने आ रहा है यह वायरल वीडियो ।

Bihar Teacher Attendence Problem : अब आपको बताते चलें कि वायरल वीडियो तो जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाड़ी का है, जिसमें तो यह भी देखा जा रहा है कि एक शिक्षक तो जर्जर सीढ़ियों के सहारे से छत पर चढ़ रहा है । ताकि उसे इंटरनेट आसानी से मिल सके और वह अपनी हाजिरी बना सके । शिक्षक का तो नाम पीतांबर तांती भी बताया जा रहा है । यह स्कूल तो जमुई जिले के दूरस्थ इलाके में ही स्थित है तथा जमुई-मुंगेर मार्ग पर तो गंगटा जंगल के बीच में अवस्थित है ।

वीडियो में तो यह भी दिख रहा है कि शिक्षक स्कूल पहुंचने के बाद से तो बांस की एक टूटी सीढ़ी को लेकर के विद्यालय के जर्जर भवन की छत पर चढ़ता है, ताकि उसे इंटरनेट मिल सके और फिर वह अपनी हाजिरी को भी बना सके । शिक्षक को तो रोज ही यह काम (Bihar Teacher Attendence Problem) करना पड़ता है ताकि विद्यालय में तो उसकी उपस्थिति भी बनी रहे ।

Bihar Teacher Attendence Problem
Bihar Teacher Attendence Problem

Bihar Teacher Attendence Problem : अब तो दिन में दो बार करनी पड़ती है यह मशक्कत ।

Bihar Teacher Attendence Problem : शिक्षक पीतांबर तांती ने तो यह भी बताया है कि विद्यालय आने के बाद में तो सुबह 9:00 और विद्यालय से जाने से पहले शाम के तो 4:30 बजे स्कूल में भी अटेंडेंस बनाना पड़ता है । अटेंडेंस बनाने के लिए तो दोनों बार उन्हें जर्जर सीढ़ियों के सहारे से छत पर चढ़ना पड़ता है । कई बार तो इंटरनेट नहीं मिल पाने के कारण भी आधे-आधे घंटे तक के तो छत पर ही इंतजार करना पड़ता है । फिर जब इंटरनेट होता है तब जा कर के हाजिरी बनाई जाती है ।

शिक्षक ने तो यह भी बताया है कि कई बार तो जब विद्यालय की छत पर भी इंटरनेट नहीं मिलता है, तो वहां से तो उन्हें मुख्य सड़क पर भी जाना पड़ता है और फिर से वहां किसी तरह से हाजिरी भी बनाई जाती है । गौरतलब तो यह है कि लगातार शिक्षा विभाग के द्वारा तो शिक्षकों को लेकर के कई बड़े निर्णय भी लिए गए हैं । लेकिन शिक्षकों की तो ऑनलाइन हाजिरी (Bihar Teacher Attendence Problem) बनाने को लेकर के तो कई तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार से सामने आते रहते हैं ।

Bihar Teacher Attendence Problem
Bihar Teacher Attendence Problem

इस तरह की और भी नई – नई और महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़ जाए ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link