Bihar Teacher Bharti : शिक्षा विभाग में डाली टेढी नजर एक ही प्रमाण पत्र से चार जगहो पर कर रहे है नौकरी 86 शिक्षकों का सर्टिफिकेट मिला है डुप्लीकेट । यह घटना नवादा जिले में हुआ है । जो-जो टीचर नियोजित किए गए थे । उन-उन टीचर्स का पहचान कराया हैं।
नियोजित शिक्षक के टीईटी प्रमाण पत्र पर कई जगह काम हो रहा है। धीरे-धीरे अब पता चलने लगा है कि सक्षमता एग्जाम का मकसद क्या है। दीया जा रहा है नियोजित कीए गए शिक्षकों को राजकर्मी का दर्जा दिया है बिना सक्षमता परीक्षा दिए फर्जीसर्टिफिकेट लेकर कर रहे हैं नौकरी सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं यह सभी शिक्षक । फंसने वाले छाए जाल में बिहार के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के जाल में फैंस सभी शिक्षक ।
![Bihar Teacher Bharti](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/03/Bihar-Teacher-Bharti-1.jpg)
Post Name | Bihar Teacher Bharti |
Publish Date` | 10 March 2024 |
Bihar Teacher Bharti : जानिए एक ही सर्टिफिकेट से तीन-तीन जगह पर नौकरी कर रहे हैं शिक्षक ।
Bihar Teacher Bharti : एक ही सर्टिफिकेट से तीन-तीन जगह नौकरी कर रहे थे शिक्षक झोंक रहे हैं ।धूल सरकार की आंखों में धूल ऐसे शिक्षक खुद ही झूठ फरेब कर रहे हैं तो बच्चों को क्या सिखाएंगे । ऐसे -ऐसे टीचर्स की वजह से ही अब शिक्षक भी बदनाम है । जब शिक्षक ही गलत रास्ते पर जाएंगे तो बच्चों को कौन सही रास्ता दिखाएगा ।
उत्क्रमित मिडिल स्कूल सोहर यह स्कूल नवादा जिले के गोरखपुर प्रखंड में स्तिथ है । नहीं भरा गया है टीईटी रोल नंबर लेकिन इसी डॉक्यूमेंट पर मधेपुरा और अरिया में शिक्षाक नौकरी कर रहे हैं ।दोनों जगह पर एक-एक शिक्षक नौकरी कर रहे हैं एक ही सर्टिफिकेट पर और रोल नंबर भी मौजूद नहीं है ।
![Bihar Teacher Bharti](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/03/Bihar-Teacher-Bharti-2-300x169.jpg)
Bihar Teacher Bharti : जानिए इस खबर से जुड़ी कुछ विशेष जानकारी ।
Bihar Teacher Bharti : जानिए कुछ विशेष जानकारी इस खबर के बारे में जो इस प्रकार से दी गई है तीन जगह पर पदस्थापित है।एक टीचर का जिनका नाम प्रीति कुमारी है । उनके बीएड के सर्टिफिकेट के रोल नंबर के आधार पर तीन जगह पर इनका पद स्थापित किया है। इसी सर्टिफिकेट पर रोहतास ,मुजफ्फरपुर और लखीसराय इन-इन जगह इसी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे हैं ।
हालांकि यह सब सर्टिफिकेट सही नहीं है। इनमें से कोई एक ही सर्टिफिकेट सही होंगे बाकी सब फर्जी है । सर्टिफिकेट की जांच चल रही है अभी तक जांच से ही पता चलेगा कितना सर्टिफिकेट इन का असली है और कितना नकली है । इस तरह के मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने अपनी नजर कर दी है तेज शिक्षा पदाधिकारी ने इस तरह के मामले को देखते हुए कहां है कि जो- जो टीचर्स फर्जी सर्टिफिकेट लेकर नौकरी कर रहे थे।
उन सभी टीचर्स को नौकरी से निकाल दिया जाए। लिस्ट भेज दिया गया है शिक्षा विभाग को जो-जो लोग एक ही सर्टिफिकेट से दो जगह पर नौकरी कर रहे थे। उन सभी शिक्षकों की लिस्ट में Name और Detail जा चुकी है । अब जांच के बात नहीं पता चलेगा फैसला के क्या करना है इन शिक्षकों का (Bihar Teacher Bharti) ।