Bihar Teacher Deputation News : बिहार के इतने सारे प्रखंड होने के बावजूद भी कई शिक्षक वर्षों से BDO से जुड़कर के और स्कूल को छोड़कर के प्रखंडों में रहते थे । खास बात तो यह है कि BDO के द्वारा ही अपने स्तर से सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी कर ली जाती थी । परंतु अब ऐसा कुछ भी नहीं होगा । केके पाठक के द्वारा यह बात अब साफ कर दी गई है कि अब शिक्षा विभाग के द्वारा किसी भी तरह का प्रतिनियुक्ति का खेल नहीं चलेगा ।
सीतामढ़ी में बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा कार्यभार को संभालने के बाद से शिक्षा व्यवस्था में लगातार सुधार की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं । इसी सुधर की दिशा में कदम उठाते हुए उन्होंने तो प्रतिनियुक्ति के खेल पर विराम ही लगा दिया । हालांकि अब तो उनके आदेश पर पृथ्वी पर भी शत – प्रतिशत ये अच्छी तरह से लागू नहीं हो सका था । एक बार तो यह भी ACS की नजर उन सभी कर्मियों की ओर पड़ गए , जो कि प्रतिनियुक्ति के उपर ही है । उनके तरफ से आदेश देने पर ही एक साथ 45 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी रद्द कर दी जाएगी ।

Bihar Teacher Deputation News : अब सेंटिंग और गेटिंग वाले होंगे और भी ज्यादा अधिक परेशान, जानिए कैसे ।
Bihar Teacher Deputation News : अब ACS के द्वारा पूर्व में ही प्रतिनियुक्ति पर भी रोक लगा दी गया था । विभाग के उक्त पर आदेश से सभी शिक्षकों और कर्मियो में हड़कंप भी मच गया था । माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा DEO को पत्र भेज कर भी विभाग के निर्णय पर अवगत कराया था और यह भी कहा था कि RDDE और DEO के कार्यालय के से बड़ी संख्या में सभी शिक्षकों या कर्मियो का तबादला या फिर प्रतिनियुक्ति भी की जाति है ।
जिसके कारण सभी स्कूलों में पठन और पाठन एवं सभी कार्यालय के कार्य भी प्रभावित होते हैं । यह भी कहा गया था कि सभी कर्मियो के मूल स्थानों के बदले में प्रतिनियोजित कार्यालय में कार्य भी लिए जाते हैं । जिस कार्य को पूरी तरीके से अनियमित और अमान्य भी माना जाता है । साथ में ही यह एक अस्वस्थ परंपरा भी है ।
उन्होंने तो अब भविष्य की सभी राजकीय/ राजकीयकृत/ परियोजना/ उत्क्रमित मध्य या माध्यमिक या फिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भी सभी कर्मियो और शिक्षकों के साथ में ही सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के कर्मियो को भी तबादले या फिर प्रतिनियुक्ति (Bihar Teacher Deputation News) भी नहीं की जाने की बात भी कही गई थी ।

Bihar Teacher Deputation News : इसके बावजूद भी 45 कर्मियो को किया गया था प्रतिनियुक्त और लगातार तीन दिनों से किया जा रहा था प्रभार सौपे जाने कैसे ।
Bihar Teacher Deputation News : माध्यमिक शिक्षको के उत्तक आदेश देने के बावजूद भी कई विभिन्न जिलों में भी 45 कर्मी सेंटिंग और गेटिंग कर प्रतिनियुक्त कर रहे थे । विभाग के द्वारा तो तत्काल में प्रभाव पड़ने से इन कर्मियो को प्रतिनियुक्ति को भी रद्द कर दिया गया था, और 24 घंटे के अंदर ही उसे मूल स्थानों पर योगदान करने का भी आदेश दिया गया था ।
अब उक्त आदेश ने यह भी स्पष्ट तो कर दिया गया था कि किसी भी कर्मी को प्रतिनियुक्ति पर नहीं रखना हैं । शुक्रवार को ही तो वीसी के माध्यम से ही विभाग के द्वारा सभी DEO, RDDE को यह भी कहा गया था कि कोई भी कर्मी प्रतिनियुक्ति पर अब कार्य नहीं करेंगे ।
अब तो विभाग के द्वारा इन सभी 45 कर्मियो को तीन दिनों के अंदर में ही अभिलेख कर प्रभार को सौंपने का आदेश भी दे दिया गया था । इन सभी कर्मियो में से तो 16 माध्यमिक शिक्षा ऐसे भी थे जो सिर्फ निर्देश देने पर ही कार्य करते थे । इससे पहले तो अपर मुख्य सचिव ने जून में ही आदेश जारी कर के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति पर भी रोक लगा दिया गया था ।
उन्होंने तो यह भी बताया था कि दूसरे विभाग में काम कर रहे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी खत्म कर दी गई थी । उनके तो आदेश देने के बाद भी DEO ने सभी BEO को तो पत्र भेज कर सरकार के द्वारा उक्त आदेश से अवगत भी कराया गया था और तो और सभी संबंधित शिक्षकों को शीघ्र में ही अपने मूल पद पर भी योगदान करे नहीं तो वेतन का भुगतान रोक देने का भी आदेश दे दिया गया था । Bihar Teacher Deputation News

इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साइट janmanchindia से जुड़े रहे ।
- KK Pathak Controversy 2024 : अब KK Pathak के विवाद को मिल गया है हाई कोर्ट की तरफ से निपटारा, अब की बार की बैठक में VC भी आएंगे जानिए क्या है इसकी सच्चाई।
- Bihar Teacher Latest Update 2024 : अब आ गई है बड़ी खबर KK Pathak के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दायर, जानिए इस खबर की पूरी सच्चाई ।
- Bihar Teacher News Update 2024 : KK Pathak ने हाई कोर्ट के आदेश पर कसा है शिकंजा, अब 3.50 लाख शिक्षकों पर लटक रही है तलवारें जानिए क्या है इसकी सच्चाई ।
- Smart Meter : अब विजली विभाग के तरफ से 2024 में लिया गया है एक नया एक्शन और अब सबके घरो पर अब किया जाएगा ये काम ।
- Bihar School Admission News : KK Pathak के इस आदेश से Teacher और बच्चे भी है बहुत परेशान आईए जानते है क्या है उनका आदेश 1