Bihar Teacher Diary 2024 : जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि केके पाठक जो हमारे बिहार के अपर मुख्य सचिव हैं हर शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है कि केके पाठक के रहते हुए सूबे के शिक्षकों को काम की कमी नहीं होने वाली है अभी तक देखा जाए तो यही धारणा था कि सरकारी स्कूलों के टीचर्स सिर्फ और सिर्फ बच्चों को शिक्षण कार्य का काम ही कर करते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ।
हालांकि समय-समय पर गवर्नमेंट ने टीचर्स से शिक्षक की लिए काम भी कराए हैं जो कि कुछ इस प्रकार से दी गई है कभी-कभी वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए करवाए गए हैं काम केवल इतना ही नहीं और तो और जनगणना भी अन्य टीचर्स के द्वारा कराए जाते हैं सिर्फ इसी तरह के काम नहीं बल्कि शिक्षा विभाग द्वारा टीचर्स को कई तरह के काम कराए जाते हैं जैसे की खुले में सोच से लोगों पर निगरानी रखने का काम भी शिक्षकों को जाता है ।
जिन लोगों को अब तक लगता था कि शिक्षकों का काम सिर्फ और सिर्फ बच्चों को शिक्षण कार्य है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब उन लोगो के सच में भी अब बदलाव आएगा । लेकिन अब क पाठक ने भी कुछ तैयारी की है शिक्षकों के लिए आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की केके पाठक ने टीचर्स को अब सिर्फ और सिर्फ शिक्षक के कार्य में ही लगने का पूरी तैयारी किया है।
![Bihar Teacher Diary 2024](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/04/Bihar-Teacher-Diary-2024-1-300x169.jpg)
Post Name | Bihar Teacher Diary 2024 |
Publish date | 09 April 2024 |
Bihar Teacher Diary 2024 : अब काम को दर्ज किया जाएगा डायरी में ।
Bihar Teacher Diary 2024 : एजुकेशन डिपार्टमेंट ने बहुत पहले से ही 12 वीं तक के टीचर्स के लिए नए-नए काम को खोज है शिक्षा विभाग की ओर से एक और नई खबर सुनने में आ रही है टीचर्स से संबंधित की सभी शिक्षकों को बहुत ही जल्द शिक्षा विभाग द्वारा एक डायरी दिया जाएगा।
क्या आप जानते हैं कि शिक्षक उस डायरी (Bihar Teacher Diary 2024) को किस उपयोग में लायेगे तो उन सभी टीचर्स के जानकारी के लिए हम बता दें कि उस डायरी में सभी शिक्षक स्कूल अवधि के काम दर्ज करेंगे । और यह नियम रखा गया है कि जब तक वह डायरी ना भरे तब तक कोई भी टीचर स्कूल नहीं छोड़ेंगे जो प्रतिष्ठान स्कूल के पुस्तक के छपती है
इस प्रतिष्ठान को जल्द ही डायरी छापने का भी कार्य दिया जाएगा यह काम करने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रखंड वार्ड टीचर्स की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा जाएगा लिस्ट में जितने शिक्षकों की संख्या होगी उतने ही शिक्षको के लिए डायरी छपवाने का ऑर्डर दिया जाएगा ।
शिक्षकों को जो डायरी दिया जाएगा उसे डायरी में शिक्षक स्कूल जाने के बाद स्कूल में कौन-कौन से शिक्षण कार्य किए हैं उन सभी कार्य को शिक्षक अपने-अपने डायरी (Bihar Teacher Diary 2024) में दर्ज करेंगे और उसे डायरी को शिक्षा के स्कूल में ही रखेंगे घर ले जाने की परमिशन नहीं है जिसे निरीक्षक स्कूलों में देखेंगे ।
![Bihar Teacher Diary 2024](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/04/Bihar-Teacher-Diary-2024-2-300x169.jpg)
Bihar Teacher Diary 2024 : स्कूलों में जारी किया गया फरमान PTM का ।
Bihar Teacher Diary 2024 : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा अब स्कूलों में पैरंट टीचर मीटिंग आयोजित करने के लिए निर्देश जारी किया गया है सभी प्रधानाध्यापक को सूचित कर दिया गया है बताए गए सभी नियमों के मुताबिक ही प्राइमरी से लेकर के उच्च माध्यमिक के स्कूलों में समारोह पूर्व का इस काम को किए जाएंगे ।
इस समारोह में सभी बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा स्कूल के इस समारोह में बच्चों के प्रोजेक्ट रिपोर्ट का वितरण किया जाएगा । सभी प्राइमरी स्कूलों के लिए शनिवार 6 अप्रैल का दिन विभाग ने तय किया है जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयो में काम सोमवार 8 अप्रैल को होगा सभी स्कूलों में योजना विकास के बाद ही इस काम को किया जाएगा । Bihar Teacher Diary 2024
![Bihar Teacher Diary 2024](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/04/Bihar-Teacher-Diary-2024-3-300x225.jpg)