Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance : अरे! Bihar में तो Teacher स्कूल भी नहीं आए और App से Attendance भी लग गई, महिला टीचर ने तो कर दिया है ‘टेक्निकल खेला 1

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance : अब तो पूर्वी चंपारण जिले में तो शिक्षकों के द्वारा में तो E-Shiksha कोष App पर Attendance दर्ज करने में तो छेड़छाड़ का भी मामला सामने आ रहा है । जांच के बाद में तो ये पता चला है की, शिक्षिका मित्रविन्दा कुमारी और प्रधान शिक्षक निरंजन कुमार सिंह को तो निलंबित भी कर दिया गया है । दोनों पर तो अब धोखाधड़ी और अनुशासनहीनता के भी आरोप लगा दिए गए हैं । यह खबर है मोतिहारी से ।

अब तो पूर्वी चंपारण जिले के तो E-Shiksha कोष App में ही तो हेराफेरी का भी मामला सबके सामने में आ गया है । एक शिक्षिका और प्रधानाध्यापक पर तो बिना स्कूल आए ही App के जरिए से Attendance को तो दर्ज कराने का भी आरोप है । शिक्षा विभाग ने तो जांच करने के बाद में तो दोनों को सस्पेंड भी कर दिया गया है ।

पूर्वी चंपारण जिले के तो कोटवा प्रखंड के जसौली पट्टी मठ माधो प्राथमिक विद्यालय की तो शिक्षिका मित्रविन्दा कुमारी और प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार सिंह पर तो यह आरोप भी है । शिक्षा विभाग को तो शिकायत भी मिली थी कि शिक्षक बिना स्कूल आए ही तो E-Shiksha कोष App पर तो अपनी हाजिरी को भी लगा रहे हैं ।

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance
Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance : अरे! अब तो बिना स्कूल आए ही बना ली जा रही है Attendance भी ।

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance : जांच में तो यह भी पता चला है कि शिक्षिका मित्रविन्दा कुमारी ने तो App में छेड़छाड़ कर के अपनी हाजिरी को भी दर्ज कर ली थी । उन्होंने तो कई दिनों तक के स्कूल नहीं आने के बावजूद में भी App पर ही अपनी Attendance को दर्ज कराई है । इस काम में तो प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार सिंह ने भी उनकी बराबर में मदद की है ।

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance
Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance : ऐसे हुआ है दोनों के खेल का खुलासा ।

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance : 14 सितंबर, 2024 को तो मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तो विद्यालय का औचक निरीक्षण भी किया था । इस दौरान तो E-Shiksha कोष पोर्टल पर जांच भी कराई गई । जांच में तो यह भी पाया गया है कि अगस्त के महीने में तो टीचर मित्रविन्दा कुमारी शिक्षिका ने तो E-Shiksha App से छेड़छाड़ कर के गलत तरीके से अपनी Attendance बना ली ।

इतना ही नहीं ये तो कई दिन से स्कूल आईं भी नहीं है और उन दिनों की तो Attendance भी इस आरोपी टीचर ने बना ली है ।

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance : Attendance App से तो की है इस टीचर ने छेड़छाड़ ।

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance : जांच रिपोर्ट में तो यह भी बताया गया है कि ऑनलाइन Attendance कराने में तो स्कूल के प्रधान टीचर निरंजन सिंह की भी संलिप्तता और भूमिका बराबर की ही है । शिक्षा विभाग ने तो इस मामले को गंभीरता से भी अब ले लिया है । दोनों आरोपियों पर तो शिक्षक आचरण के प्रतिकूल कार्य करने का भी, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता बरतने और विभाग के साथ में तो धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगा दिया है ।

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance
Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance : DPO के द्वारा अब दे दिए गए है कार्रवाई के आदेश ।

Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance : एक स्थानीय अखबार के अनुसार में तो पूर्वी चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने तो ग्राम पंचायत शिक्षक नियोजन समिति जसौली पट्टी प्रखंड कोटवा के तो पंचायत सचिव को पत्र लिखकर के दोनों को निलंबित करने का भी आदेश दिया गया है । लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद में तो स्थानीय लोग भी भौंचक्के हो गए हैं ।

इस तरह की और भी अन्य और महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट जनमंच इंडिया से जुड़े रहे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link