Bihar Teacher Latest Update 2024 : इतनी तेज गर्मी होने के बाद भी स्कूलो को बंद नही किया गया । इसी कारण से एक शिक्षक की लू लगने की वजह से हो गई है मौत । इसी बात को लेकर KK Pathak के खिलाफ किया गया है शिकायत । यह खबर है बिहार के मुजफ्फरपुर की जहा लू लगने की वजह से हो गई है एक शिक्षक की मौत । मृत शिक्षक के रिश्तेदारो ने तो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव यानि की KK Pathak के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में शिकायत कर दिया गया ।

Bihar Teacher Latest Update 2024 : अपर सचिव KK Pathak और डीएम के साथ 03 पदाधिकारियों पर मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में शिकायत दायर ।
Bihar Teacher Latest Update 2024 : बिहार में अभी बहुत से ऐसे जिले भी है जिनमे बहुत तेज गर्मी और लू चल रही है । बहुत से जिले लू की चपेट में भी है और ऐसे में KK Pathak के द्वारा आदेश मिला है की राज्य भर में सभी स्कूलो को खुला रखा जाए । ठीक इसी बिच मुजफ्फरपुर जिले में एक शिक्षक की लू लगने की वजह से मौत हो गई । इसी मामले में अब शिक्षा विभाग के अपर सचिव KK Pathak और डीएम के साथ 03 पदाधिकारियों पर मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में शिकायत दायर किया गया है ।
जिस शिक्षक की मौत हुई है उनका नाम है डॉ अविनाश कुमार अमर जो की 55 वर्ष के थे । मृत शिक्षक के रिश्तेदार परितोष कुमार की और से इतनी तेज गर्मी में भी राज्य के सभी स्कूलो (Bihar Teacher Latest Update 2024) को खोले जाने के आदेश को लेकर यह शिकायत किया गया है । इसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK Pathak, डीएम सुब्रत कुमार सेन और जिला पढाधिकारी अजय कुमार सेन को आरोपित ठहराया गया है ।

Bihar Teacher Latest Update 2024 : इस परिवाद के बाद बताया गया है की उनके बड़े बहनोई डॉ अविनाश कुमार अमर ( 55 वर्ष ) औराई Block के महावीर उच्चतर माध्यमिक विधालय महिहानी में 2014 से ही नियोजित थे और इतिहास की कक्षा लेते थे । उसके बाद उन्होंने गलत निति और आदेश के कारण इस भीषण और तेज गर्मी में भी बिहार के सभी स्कूलो को खोलने का आदेश दिया गया । जिसके कारण उनके बहनोई जो अपने घर सिकंदरपुर से बाइक ले कर स्कूल जाने के लिए निकले थे ।
उसके बाद वो स्कूल में Class लेने के बाद छुटी के समय 11:45 में सभी शिक्षको के साथ अपने घर की ओर जा रहे थे इसी बिच तेज धुप के कारण उनको लू लग गई और वो वही पर गिर गए । जब उन्हें उठा कर एस के एम सी एच हॉस्पिटल लाया गया तब कुछ देर तक उनका प्राथमिक उपचार चलाया गया उसके वाद उनकी मौत हो गई ।
मृत शिक्षक के रिश्तेदारों के द्वारा शिक्षा विभाग को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कोर्ट में न्याय हेतु गुहार लगाई गई है और यह भी कहा गया है कि जिस तरह से बिहार के शिक्षा सचिव के द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है उनके खिलाफ मोर्चा भी खोलने का कार्य किया जाएगा । Bihar Teacher Latest Update 2024

Bihar Teacher Latest Update 2024 : जनमंच की तरफ से आप सभी शिक्षकों से अपील है कि आप इस कठिन और मुश्किल समय में भी अपनी ड्यूटी को बेहतर ढंग से कर रहे हैं लेकिन आप अपनी सुरक्षा का भी ध्यान अवश्य रखें साथ में पानी की व्यवस्था जरूर रखें जनमंच की टीम आप तमाम शिक्षकों को तहे दिल से धन्यवाद देता है कि आप इस गर्मी में भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और मृत शिक्षक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है ।
- Bihar School Admission News : KK Pathak के इस आदेश से Teacher और बच्चे भी है बहुत परेशान आईए जानते है क्या है उनका आदेश 1
- KK Pathak के द्वारा अब BPSC शिक्षको को दी गई है बड़ी खुशखबरी DEO को दिया गया है निर्देश कहा – जल्दी करे इसकी तैयारी 1
- Bihar Teacher News Update 2024 : KK Pathak ने हाई कोर्ट के आदेश पर कसा है शिकंजा, अब 3.50 लाख शिक्षकों पर लटक रही है तलवारें जानिए क्या है इसकी सच्चाई ।
- Bihar Teacher New Update : गुरुजी अब पढ़ने के साथ-साथ करेंगे यह भी काम के के पाठक का नया फरमान1
- DELED Admission Update : डीएलएड का Admission शुरू, अब आवेदन फॉर्म 15 मई तक भर सकते है जानिए कैसे …….