Bihar Teacher New Update 2024 :  अब तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सामने ही एचएम और सहायक शिक्षक के बीच में हो गई है जमकर हाथापाई, जानिए कैसे ।

Bihar Teacher New Update 2024 : यह मध्य विद्यालय की घटना है जहाँ के उपस्थिति पंजी में सीएल लगाने के बात को लेकर हो गया विवाद । यह खबर है गौरीपुर कि जहाँ के पंचायत के एचएम कुमार राधा रमन और सहायक शिक्षक रतिकांत के बीच में जमकर के हो गई है हाथापाई । यह घटना है मंगलवार के सुबह 8:20 बजे की । इसी के दौरान तो करीब 9:00 बजे स्कूल में भी दक्ष मिशन के तहत ही निरीक्षण करने के प्रखंड में शिक्षा पदाधिकारी राम प्रबोध यादव भी वहाँ पर पहुँच गए । ऐसे में एचएम व सहायक शिक्षक के बीच का झड़प उनके सामने भी चलता ही रहा ।

इसी के दौरान तो अन्य सहायक शिक्षक, रसोइया, बच्चे के समेत ग्रामीण लोग भी मौजूद थे । ऐसे में तो उपस्थित पंजे में भी कैजुअल लीव लगाने को लेकर के घंटों तक तू – तू ,मैं – मैं और गाली – गलौच कर के हाई वोल्टेज का ड्रामा भी चला । इसके बाद तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी दोनों पक्षों के लोगों को समझा – बुझा कर के शांत कराया हैं । दरअसल, तो एचएम कुमार राधा रमण ने भी सहायक शिक्षक रतिकांत का भी शिक्षक उपस्थित पंजी में भी 6,7,8 और 13 अप्रैल को भी सीएल भर दिया गया था ।

रतिकांत ने तो यह भी बताया है कि वो मंगलवार को 8:20 बजे भी स्कूल पहुंचे थे । तब तक तो जांच में आए हुए बीआरपी मिथिलेश कुमार भी इस स्कूल से बाहर निकल चूके थे । इस पर रतिकांत ने भी बीआरपी को फ़ोन करते हुए यह भी बताया कि आप 8:20 बजे का समय डालकर के उपस्थित बना लिया है । लेकिन तब तक तो एचएम ने भी उपस्थित हुए पंजी पर सीएल भर दिया गया था । इसी को लेकर के तो एचएम से भी उनका विवाद हो गया था ।

Bihar Teacher New Update 2024
Bihar Teacher New Update 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Teacher New Update 2024 : स्कूलों के विधि और व्यवस्था में सुधार लाने का दिया गया निर्देश ।

 

Bihar Teacher New Update 2024 : बीआरपी मिथलेश कुमार ने तो यह भी बताया है कि जांच के दौरान शिक्षक रतिकांत अनुपस्थित थे, इसीलिए तो एचएम ने भी शिक्षक के उपस्थिति पंजी में भी सीएल को भर दिया है । इस प्रखंड में तो शिक्षा पदाधिकारी ने दोनों से यह भी पूछा है कि स्कूल में इस तरह का अगर झगड़ा किया जाएगा तो बच्चो के ऊपर इसका क्या असर पड़ेगा । उन्होंने तो इसे दोबारा न दोहराने की भी हिदायत देते हुए यह भी कहा है कि एचएम को स्कूलों के विधि -व्यवस्था को सही करने का भी निर्देश दिया है ।

Bihar Teacher New Update 2024
Bihar Teacher New Update 2024

Bihar Teacher New Update 2024 : इसी दौरान यह भी खबर सामने आई है कि दूसरे शिक्षक लोग तो अनुपस्थित रह कर के बना लेते हैं अपनी हाजिरी ।

 

Bihar Teacher New Update 2024 : शिक्षकों ने तो यह भी बताया है कि एचएम में सिर्फ मेरा ही सीएल भर दिया करते हैं । जब दूसरे शिक्षक लोग अनुपस्थित रहते हैं तो वे शिक्षक दूसरे दिन आकर के आसानी से अपना हाजिरी बना लेते हैं । ऐसे में तो उन्होंने यह भी कहा है कि जिस दिन वे नहीं रहते है उस दिन एचएम किसी न किसी पदाधिकारी को फ़ोन करके बुला लेते हैं और उनका सीएल भी भर देते हैं ।

Bihar Teacher New Update 2024
Bihar Teacher New Update 2024

Bihar Teacher New Update 2024 : एचएम के मनमाना रवैया को अपनाने का आरोप ।

 

Bihar Teacher New Update 2024 : ग्रामीण लोगों के द्वारा एचएम पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया । ग्रामीण लोगों में उत्तम लाल यादव, फुल कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, गजेन्द्र कुमार यादव उर्फ गाजो, ब्रह्मदेव यादव, धर्मदेव यादव आदि ने भी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी से एचएम की खुलकर की शिकायत की है ।

उन्होंने तो यह भी बताया कि एचएम रात में ही स्कूल का चावल तक बेच देते हैं । सभी स्कूलों में तो इनका मनमाना रवैया चलता आ रहा है । वहीं सभी तरह के आरोपों को खारिज करते हुए एचएम ने यह भी कहा है कि ग्रामीण उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं ।

इस तरह की कोई भी बात नहीं है जैसा वे लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं । उन्होंने तो यह भी कहा है कि बाहर से आप सभी अधिकारी लोगों की जांच के दौरान अनुपस्थित रहने पर भी उन सभी का उपस्थिति पंजी में सहायक शिक्षक का सीएल भी भरा गया है ।

इस प्रकार की और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link