Bihar Teacher News : बिहार शिक्षक भर्ती में बड़े-बड़े घोटाले की बात सामने आ रही है जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि विगत महीना में बिहार में कई शिक्षकों के बहाली की गई है इसके तहत कई ऐसे शिक्षक भी हैं जो गलत दस्तावेजों और अन्य किसी माध्यम से शिक्षक बन बैठे हैं इसी क्रम में बिहार के अररिया जिले में ऐसे 22 शिक्षक जांच के दौरान पाए गए हैं जो की पूरी तरह से गलत दस्तावेज के आधार पर शिक्षक बन बैठे हैं अब शिक्षण विभाग इन शिक्षकों पर कड़ा एक्शन लेने के लिए इनकी सैलरी पर रोक लगा दिया गया है और लगभग इनकी नौकरी अब जाना तय हो गया है।
![Bihar Teacher News](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/03/Bihar-Teacher-News-1-300x225.jpg)
Post Name | Bihar Teacher News |
Publish Date | 07 March 2024 |
Bihar Teacher News : कैसे हुआ इसका खुलासा शिक्षा विभाग के द्वारा ?
Bihar Teacher News : राज्य कर्मी का दर्जा पानी के लिए साक्षमता परीक्षा आयोजित किया जाना है जिसमें साक्षमता परीक्षा हेतु नियोजित शिक्षकों द्वारा आवेदन किया गया है परंतु साक्षमता परीक्षा में आवेदन पढ़ने के बाद फर्जी वाले की पोल खोलने लगी है पहले ही अररिया जिले के 22 शिक्षक कार्यवाही की जड़ में आ गए हैं
इन नियोजित शिक्षकों के वेतन पर तत्काल रोक लगा दी गई है और राज्य स्तर पर जांच होने के बाद इन शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाने की बात कही जा रही है बताया गया है कि एक ही प्रमाण पत्र के आधार पर अलग-अलग जिले में यह शिक्षक नौकरी कर रहे थे या नहीं एक ही प्रमाण पत्र पर कई अलग-अलग जिलों में एक ही शिक्षक शिक्षक बने हुए थे।
![Bihar Teacher News](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/03/Bihar-Teacher-News-2-300x187.jpg)
Bihar Teacher News : शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया इन पर कड़ा एक्शन अगले आदेश तक वेतन रोका गया।
Bihar Teacher News : अररिया जिले के देव संजय कुमार ने सभी बी को आदेश दिया है कि आरोपित इन 22 शिक्षकों का नाम अन्य जिले में भी प्रदर्शित हो रहे हैं इसलिए इन सभी शिक्षकों के वेतन अगले आदेश तक रोक जाए उल्लेखनीय है कि जिले में 9200 नियोजित शिक्षक कार्यरत है करीब 7500 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है
जिसमें 22 शिक्षकों का नाम अररिया जिला के अलावा सिवान, कटिहार, वैशाली, मधेपुरा, बक्सर, मधुबनी, नालंदा, पूर्णिया, गोपालगंज, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी जिले में भी है या एक ही शिक्षक इन कई अलग-अलग जिलों में कार्यरत हैं।
![Bihar Teacher News](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/03/Bihar-Teacher-News-3-300x225.jpg)
Bihar Teacher News : क्या जाएगी इन शिक्षकों की नौकरी ?
Bihar Teacher News : शिक्षा विभाग के द्वारा यह साफ-साफ कहा गया है कि इन शिक्षकों पर यदि एक्शन नहीं लिया गया तो यह शिक्षा विभाग के लिए बहुत ही शर्म की बात होगी शिक्षा विभाग के द्वारा इन शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही करते हुए फिलहाल उनके वेतन पर रोक लगा दिया गया है और अग्रतार कार्यवाही करते हुए इनको नौकरी से बर्खास्त भी किया जा सकता है ।