Bihar Teacher News : सभी सक्षमता पास हुए शिक्षकों के लिए तो बहुत बड़ी खुशखबरी, CM नीतीश कुमार भी तो देगे इस दिन नियुक्ति पत्र 1

Bihar Teacher News : अब तो 20 November को ही Bihar में एक लाख 40 हजार से भी ज्यादा को सक्षमता पास हुए Teachers को तो नियुक्ति पत्र भी दिया जाएंगा। मुख्यमंत्री NITISH KUMAR ने तो राजधानी पटना में 200 से भी ज्यादा Teachers को तो नियुक्ति पत्र भी अब प्रदान करेंगे। नियुक्ति पत्र को मिलने के बाद में तो ये सभी शिक्षक भी एक विशिष्ट अध्यापक कहलाएंगे और इन्हें तो Bihar लोक सेवा आयोग के तरफ से तो नियुक्त हुए Teachers की तरह ही वेतनमान और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

अब तो राज्य भर में सक्षमता पास हुए एक लाख 40 हजार Teachers, जिनकी तो काउंसलिंग भी हो चुकी है, उन सब को तो अब 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र भी दे दिए जाएंगे। यह नियुक्ति पत्र तो सभी जिलों में प्रखंड के स्तर पर ही संबंधित है सभी Teachers को भी मिलेंगे। उस दिन तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राजधानी पटना के तो अधिवेशन भवन में भी कम से कम दो सौ से भी ज्यादा सक्षमता पास हुए Teachers को नियुक्ति पत्र भी अब प्रदान किया जाएगा।

इसमें संबंधित सभी Teachers को तो उनके सरकारी कर्मी का भी दर्जा दिए जाने को लेकर के तो नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा। इसके बाद तो ये सभी शिक्षक एक विशिष्ट अध्यापक भी कहलाएंगे। इस जानकारी से तो राज्य के सभी सक्षमता पास हुए Teachers के बीच में तो खुशी की लहर भी दौड़ गई है।

Bihar Teacher News
Bihar Teacher News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Teacher News : अब जानते है की आखिर किस – किस को मिलेगा नियुक्ति पत्र ?

Bihar Teacher News : शिक्षा विभाग के तरफ से तो जो भी जानकारी अभी तक के मिली है उन सभी जानकारी के मुताबिक में तो, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के हाथों में किन-किन Teachers (Bihar Teacher News) को नियुक्ति पत्र मिलेगा, इसका तो चयन भी शिक्षा विभाग के स्तर से जल्द ही किया जाएगा। इस सब के बाद में तो ऐसे सभी Teachers को नियुक्ति पत्र भी ग्रहण करने के लिए विभाग की तरफ से विधिवत सूचना भी दी जाएगी।

इस पदस्थापना से पहले तो सक्षमता पास हुए जिन Teachers को नियुक्ति पत्र दी जाएगी, वे सारे तो एक विशिष्ट अध्यापक भी बनेंगे। इस सब के साथ ही में तो, इन्हें Bihar लोक सेवा आयोग के तरफ से नियुक्त हुए सभी Teachers की तो तर्ज पर वेतनमान और अन्य सभी तरह के सुविधाएं भी मिलेंगी। नियुक्ति पत्र तो वितरण की तैयारियों को लेकर के तो विभाग की तरफ से सभी जिलों को तो अब एक दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है।

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

Bihar Teacher News : अब तो सक्षमता पास हुए सभी Teachers के नाम और आधार की गलती को सुधार में तो सुस्ती पर भी पड़ी फटकार ।

Bihar Teacher News : शिक्षा विभाग ने तो सक्षमता पास हुए जिन Teachers के नाम, और आधार संख्या आदि में गलती को सुधार में सुस्ती पर भी संबंधित पदाधिकारियों को तो फटकार भी लगाई गयी है। विभागीय समीक्षा में तो यह बात भी सामने आई है कि सक्षमता पास हुए Teachers (Bihar Teacher News) में तो जिनके नाम और आधार संख्या आदि में कोई भी गलती रह गई है तो, उसमें सुधार की प्रक्रिया भी बेहद सुस्त है। इस कार्य में तो जिन पदाधिकारियों को यह जिम्मेवारी दी गई है, उनके तो कार्य संस्कृति के प्रति विभाग ने भी काफी ज्यादा नाराजगी जतायी है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक तो राज्य के 22 जिले ऐसे भी हैं, जहां तो 50 प्रतिशत Teachers के भी नाम, आधार आदि की तो त्रुटि में अभी तक के कोई भी सुधार नहीं किया जा सका है। इनमें तो मुंगेर, सीतामढ़ी, भोजपुर, अरवल, कैमूर, अररिया, सारण, मधेपुरा, पटना, जहानाबाद, सुपौल, बेगूसराय, सहरसा, जमुई, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णियां, किशनगंज, गोपालगंज, मधुबनी सीवान और बक्सर जिले भी शामिल है।

शिक्षा विभाग ने तो संबंधित सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि काउंसलिंग के दौरान तो दस हजार 458 Teachers के नाम, आधार की संख्या, जन्म तिथि, मोबाइल का नंबर का मिलान भी नहीं हो पाया था। इस कारण से तो इन सभी Teachers की काउंसलिंग भी नहीं हो सकी। इसके बाद में तो विभाग ने ऐसे सभी Teachers को जिलों में आवेदन देकर के सुधार करने का भी अब अवसर दे दिया है। आवेदन तो जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी देना था, जिसके बाद में तो Bihar विद्यालय परीक्षा समिति के तो पोर्टल पर तो जितने भी चीज़ दर्ज हुए है उन सभी नाम-आधार संख्या में भी सुधार करना था।

Bihar Teacher News
Bihar Teacher News

Bihar Teacher News : अब तो सभी Teachers के लिए समय के साथ में नवीनीकरण भी है जरूरी ।

Bihar Teacher News : पटना विश्वविद्यालय के तो पटना ट्रेनिंग कालेज में भी बुधवार को व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। मुख्य वक्ता तो न्यूयार्क विश्वविद्यालय, अमेरिका में स्कूल आफ एजुकेशन की भी प्राध्यापक डॉ. रूपम शरण ने तो यह कहा है कि Teachers को तो हमेशा समय के साथ में नवीनीकरण और व्यवसायिक विकास पर भी केंद्रित करना चाहिए। वर्तमान में तो कंप्यूटर की सामान्य जानकारी होना भी अब अनिवार्य हो गई है।

Bihar Teacher News : उन्होंने तो विभिन्न देशों में शिक्षा में हो रहे बदलाव की भी जानकारी दी दे है। अतिथियों का तो स्वागत प्राचार्य मो. वासे जफर, संचालन तो विनय कुमार और प्रो. ललित कुमार ने तो धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। इस मौके पर तो मो. अरशद हुसैन, डॉ. दीप नारायण, डॉ. प्रभुनाथ सिंह, राकेश कुमार, डॉ. राजलक्ष्मी, कुंदन कुमार, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. रानी, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. विभा, अंकित विशाल आदि भी इसमें मौजूद थे। (Bihar Teacher News)

इस लेख को पूरा अंत तक के विस्तार से पढने के लिए आप सब का बहुत – बहुत धन्यबाद। अगर आप भी इस तरह के लेख को रोज पढना चाहते है तो आप भी हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते है । हमारे वेबसाइट का नाम है जनमंच इंडिया ।

Bihar Teacher News
Bihar Teacher News

Also Visit Here-

 

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link