Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers : शिक्षा विभाग ने तो सरकारी स्कूलों के Teachers की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए Online हाजिरी की भी व्यवस्था अब शुरू भी कर दी गयी है । इस सबके लिए तो अब ई-शिक्षा कोष App भी लाया गया है ।
इस App पर तो ऑनलाईन हाजिरी को दर्ज करने का भी नियम को लागू किया गया है । ऑनलाईन हाजिरी के आधार पर ही तो 1 अक्टूबर 2024 से Teachers का तो वेतन भी मिलेगा । लेकिन यहां पर तो ऑनलाईन हाजिरी में भी अब खेल शुरू हो गया है । ई-शिक्षा कोष ऐप पर तो अब ऑनलाइन हाजिरी भी गुरुजी पर अब भारी पड़ने लगी है ।
शिक्षा विभाग के द्वारा में तो की गई व्यवस्था से तो वैसे ही शिक्षक लोग परेशान हैं, जो की अब तो समय के पाबंद नहीं हैं । क्योंकि यह ऐप तो Teachers की लगातार ही निगरानी भी कर रहा है । उनके तो स्कूल आने और छोड़ने के समय की भी लगातार निगरानी की जा रही है । बांका में तो ऐसे ही मामले को तो डीएम अंशुल कुमार ने तो पकड़ा भी है । मंगलवार को तो समाहरणालय में भी शिक्षा विभाग की तो समीक्षा बैठक में तो जिलाधिकारी ने भी समय से पहले ही लगातार विद्यालय छोड़ने वाले 48 Teachers को तो चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ में तो कार्रवाई का भी आदेश दे दिया है ।
बांका डीएम के आदेश पर तो डीपीओ स्थापना राज कुमार राजू ने तो ऐसे ही 48 Teachers (Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers) से तो स्पष्टीकरण भी मांगा है । समय से पहले स्कूल को छोड़ने वाले Teachers को तो अब 24 घंटे के अंदर में तो स्पष्टीकरण का जवाब भी देने को कहा गया है । जवाब अगर संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ में तो विभागीय कार्रवाई को भी शुरु कर दी जाएगी ।
समीक्षा में तो डीएम को यह भी बताया गया है कि 96 प्रतिशत विद्यालयों में तो शिक्षक आनलाइन ही अपनी – अपनी हाजिरी को बना रहे हैं । डीएम ने तो स्कूल इन और आउट पर भी लगातार ही कड़ी नजर रखकर के हर पक्ष में तो प्रतिवेदन की भी मांग की है ।
Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers : अब तो पूर्वी चंपारण में भी Online हाजिरी में बड़ा घालमेल का भी हुआ है खुलासा ।
Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers : शिक्षा विभाग ने तो सरकारी स्कूलों के Teachers की उपस्थिति को तो सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाईन हाजिरी की भी व्यवस्था को शुरू की है । इसके लिए तो ई-शिक्षा कोष App को भी लाया गया है । इस एप्प पर तो ऑनलाईन हाजिरी को भी दर्ज करने का नियम भी लागू किया गया है । 1 अक्टूबर 2024 से तो ऑनलाईन हाजिरी के आधार पर ही तो Teachers का भी वेतन मिलेगा । लेकिन यहां पर तो ऑनलाईन हाजिरी में भी अब खेल शुरू हो गया है ।
अब तो App में भी छेड़छाड़ शुरू हो गई है । आखिर गुरूजी भी किसी से कम हैं क्या, फरार रहने का तो इन्हें हक जो मिला हुआ है । ऐसे ही तो एक मामले का और भी खुलासा हुआ है । खुलासे होने के बाद में तो आरोपी शिक्षिका और प्रधान शिक्षक को तो मंगलवार को ही निलंबित भी कर दिया गया है । यह मामला तो पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड के जसौली पट्टी मठ माधो प्राथमिक विद्यालय का है ।
इस खेल में तो शामिल शिक्षिका मित्रविन्दा कुमारी एवं प्रधान शिक्षक निरंजन कुमार सिंह भी तो निलंबित हुए है, कोटवा प्रखंड के तो बीईओ उपेन्द्र कुमार के खिलाफ में तो कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है । जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण ने तो आरोपी बीईओ के खिलाफ में तो आरोप पत्र को भी गठित कर के निदेशक प्राथमिक शिक्षा को भी भेज दिया है । बीईओ के खिलाफ में तो आठ आरोप भी लगे हुए हैं, जिसमें से तो शिक्षिका की App पर भी गलत तरीके से उपस्थिति को दर्ज कराने में तो भूमिका के साथ – साथ अन्य आरोप (Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers) भी हैं ।
अब तो मुख्यालय स्तर से भी आरोपी बीईओ उपेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ में तो विभागीय कार्यवाही भी होगी । वहीं, प्रखंड परियोजना प्रबंधक कोटवा नीरज कुमार जिन्हें तो उक्त स्कूल के निरीक्षण का भी जिम्मा दे दिया गया था, इनकी तो अब लापरवाही भी पाई गई है । लिहाजा जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिहारी ने तो आरोपी परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार की तो सेवा को भी वापस कर दिया है ।
Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers : अब जानते है इसका पूरा मामला ।
Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers : पूर्वी चंपारण जिले के तो कोटवा प्रखंड के तो जसौली पट्टी मठ माधो प्राथमिक विद्यालय में तो एक शिक्षिका ने बड़ा अच्छा खेल किया है । इस खेल में तो प्रधान शिक्षक ने भी उसका सहयोग किया है । यहां की तो शिक्षिका मित्रविन्दा कुमारी एवं प्रधान शिक्षक निरंजन कुमार सिंह को तो शिक्षक आचरण के प्रतिकूल कार्य के करने, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता बरतने के साथ-साथ में तो विभाग के साथ में धोखाधड़ी करने के भी आरोप (Action) में तो तत्काल प्रभाव से तो निलंबित करने का भी आदेश दे दिया गया है ।
इस संबंध में तो पूर्वी चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने तो ग्राम पंचायत शिक्षक नियोजन समिति जसौली पट्टी प्रखंड कोटवा के तो पंचायत सचिव को तो पत्र भी लिखा है । इसके बाद में तो आज 24 सितंबर को आरोपी महिला टीचर और प्रधान शिक्षक को तो निलंबित करने का तो आदेश (Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers) भी अब जारी हो गया है ।
अब तो आपको यह भी बता दें की, शिकायत मिलने के बाद में तो मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तो 14 सितंबर 2024 को ही विद्यालय का औचक निरीक्षण भी किया था । निरीक्षण के दौरान तो ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर भी जांच कराई गई । जिसमें तो यह भी पाया गया है कि अगस्त माह में तो मित्रविन्दा कुमारी शिक्षिका के द्वारा तो इस शिक्षा App पर जो भी उपस्थिति दर्ज की गई है, उसमें तो इनके द्वारा App में भी छेड़छाड़ के उपस्थिति को दर्ज कराई गई है ।
कई दिन से तो विद्यालय से अनुपस्थित रहने के बाद में भी App पर तो उनके द्वारा उपस्थिति भी दर्ज की गई है । ऑनलाइन उपस्थिति को दर्ज कराने में तो विद्यालय के प्रधान शिक्षक निरंजन कुमार सिंह की भी भूमिका है, इसके साथ ही तो इनकी संलिप्तता भी है । मित्रविन्वृंदा कुमारी के द्वारा तो शिक्षा कोष ऐप पर तो उपस्थिति फोटो को एडिट कर के बनाने के साथ-साथ विद्यालय से बाहर रहते हुए तो ऐप से छेड़छाड़ कर के अपनी उपस्थिति को भी बनाया गया है । Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers
अगर आप भी इस तरह की और भी अलग – अलग और महत्वपूर्ण जानकारी को सबसे पहले पाना चाहते है तो आपको भी हमारे वेबसाइट से जुड़ना होगा । हमारा वेबसाइट है Janmanch India . Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers
- BPSC Teacher Got Suspended : BPSC Teacher के द्वारा तो DPO से यह भी पूछा गया की – आप यहाँ किसकी अनुमति से आए है 1
- Consider Bed Degree Holders With NIOS Bridge Course : अब तो प्राइमरी शिक्षक भर्ती में ब्रिज कोर्स किए गए बीएड डिग्रीधारियों को अब माना जाएगा DEIED के बराबर में 1
- Teacher Vacancy WBSSC : अब तो 14,000 से भी ज्यादा चयनित Teachers की तो नई मेरिट लिस्ट भी हो रही है जारी, आइए जानते हैं कि कब होगी जारी ।
- Bihar Teacher Transfer Posting Policy : अब तो Teachers की Transfer Posting Policy भी 30 सितंबर तक के हो जाएगी तैयार, आइए जानते हैं इसके बारे में ।