Bihar Teacher News S Siddharth Support Head Masters : शिक्षा विभाग के तो एसीएस S Siddharth ने तो सरकारी स्कूल के Head Masters को भी अब बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है। अब तो Head Masters भी Teachers और छात्रों की शिकायत विभाग से आसानी से कर सकते हैं। अब तो विभाग इस पर भी कार्रवाई करेगी।
अब तो बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस सिद्धार्थ ने भी राज्य के सरकारी स्कूलों में Teachers की लापरवाही पर अब कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान कर दिया गया है। उन्होंने तो Head Masters को यह अधिकार भी दे दिया है कि वे तो अपने स्कूल में यदि कोई भी Teacher उनके स्कूल में पढ़ा नहीं रहा है या तो फिर Head Masters के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अच्छे से नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ में अब कार्रवाई की सिफारिश भी Head Masters कर सकते हैं।

Bihar Teacher News S Siddharth Support Head Masters : अब तो Head Masters को भी मिल गई स्वायत्तता ।
Bihar Teacher News S Siddharth Support Head Masters : डॉ. सिद्धार्थ ने तो यह भी स्पष्ट किया है कि Head Masters को तो अब किसी भी दबाव या फिर रुकावट के बिना अपनी जिम्मेदारी को भी निभानी चाहिए। उन्हें तो स्कूल की गतिविधियों को भी सुचारू रूप से चलाने और यह सुनिश्चित करने का भी अब पूरा अधिकार है कि Teacher लोग समय पर पढ़ा रहे हैं और सरकार के तो निर्देशों का भी पालन कर रहे हैं।

Bihar Teacher News S Siddharth Support Head Masters : अब तो Teachers और छात्रों पर नियमों का भी पालन करना हो गया है अनिवार्य ।
Bihar Teacher News S Siddharth Support Head Masters : अगर कोई Teacher या फिर छात्र सरकारी नियमों का पालन नहीं करता है तो Head Masters को इसकी शिकायत भी कर देनी चाहिए। Head Masters की तो शिकायत पर अब शिक्षा विभाग भी उन बच्चों और Teachers पर कार्रवाई करेगा। डॉ. सिद्धार्थ ने तो यह भी कहा है कि, विभाग तो इस तरह की शिकायतों पर अब तुरंत ही कार्रवाई करेगा।
Bihar Teacher News S Siddharth Support Head Masters : अब तो गुटबाजी पर लगा दिया गया है रोक ।
Bihar Teacher News S Siddharth Support Head Masters : वहीं डॉ. सिद्धार्थ ने तो यह भी कहा है कि स्कूलों में तो गुटबाजी की समस्या को भी अब गंभीरता से लिया जाएगा। अगर किसी भी स्कूल में गुटबाजी के कारण शिक्षा बाधित हो रही है तो अब विभाग के द्वारा इसका जांच किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ में कार्रवाई भी किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के द्वारा तो एसीएस ने चेतावनी भी दी है कि यदि सरकारी स्कूलों से तो गुटबाजी या फिर Teachers के बीच में तो विवाद या फिर शिकायत में तो गुटबाजी की खबर भी सामने आती है तो इसके खिलाफ में तो अब सख्त कार्रवाई होगी।

Bihar Teacher News S Siddharth Support Head Masters : अब तो होगा शिक्षा विभाग का सख्त रुख ।
Bihar Teacher News S Siddharth Support Head Masters : शिक्षा विभाग का तो यह भी कदम है की राज्य के तो सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में तो एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इससे तो Teachers में अनुशासन भी आएगा और वे तो अपने कर्तव्यों को भी ईमानदारी से निभाएंगे। शिक्षा विभाग का तो यह कदम भी राज्य के सरकारी स्कूलों में तो शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की तो दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
वहीं इसके साथ में ही तो Head Masters को यह भी अधिकार दिया गया है कि वे तो अपने स्कूल में Teachers की लापरवाही पर भी कार्रवाई की अब सिफारिश कर सकते हैं। Teachers और छात्रों को तो अब सरकारी नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है। स्कूलों में तो अब गुटबाजी पर रोक भी लगाई जाएगी। Bihar Teacher News S Siddharth Support Head Masters
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आपको हमारे वेबसाइट से पहले जुड़ना होगा और हमारा वेबसाइट का नाम है janmanch india .
- School Teacher Bharti : Teacher विहीन Schools में इस तरह होगी Teachers की Bharti, आइए जानते है इसके बारे में 1
- Bihar Teachers Transfer Policy : अब तो बिहार में कर दी गयी है शिक्षकों की तबादला नीति भी जारी, अब तो होने लगा है ट्रांसफर भी, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से 1
- Aadhar Card Issus On Fake Birth Certificate : अब तो हो रहा है एकदम असली Aadhar Card के साथ भी गोलमाल, आइए जानते है की आखिर कैसे 1