Bihar Teacher Online Attendance : शिक्षकों के फर्जीवाड़े से उड़ गई है विभाग की नींद, UP में बैठकर के जमुई में लगा रहे है हाजिरी, वो तो अपनाते थे ये तरीका1

Bihar Teacher Online Attendance : शिक्षा विभाग (स्थापना) के DEO Paras Kumar के द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार तो ई-शिक्षा कोष पर Teacher की Attendanceि की रैंडम जांच करने के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा भी सामने आया है। शिक्षक लोग तो अपने फोन को Flight mode में डालकर के कहीं पर भी बैठकर के अपनी Attendance को दर्ज कर रहे हैं। इस मामले में तो 3 Teacher से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। तीसरी बार तो ई-शिक्षा कोष पर फर्जी Attendanceि का मामला सामने आ रहा है।

उत्तर प्रदेश के साथ – साथ अन्य जगहों से ही जमुई में अवस्थित स्कूलों में गुरुजी Attendance बना रहे हैं। इसकी तो अभी तक के आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह मामला तो पदाधिकारी के संज्ञान में भी है। शिक्षा विभाग के DPO (स्थापना) Paras Kumar ने यह बताया है कि उन्हें भी ऐसी ही जानकारी मिली है। मामले की जांच के साथ में तो ऐसे Teacher को पकड़ने की भी कवायद की जा रही है। पकड़े जाने पर तो निलंबन साथ – साथ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Bihar Teacher Online Attendance
Bihar Teacher Online Attendance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Teacher Online Attendance : अब तो Phone को Flight Mode में डालकर के भर रहे है Attendance ।

Bihar Teacher Online Attendance : कुछ Teacher ने तो नाम को गुप्त रखने की शर्त पर यह भी बताया है कि मोबाइल को flight mode में रख कर के Attendance को बनाने पर कहीं से भी उपस्थिति दर्ज हो जाती है। स्कूल के 500 Meter के दायरे में रहने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।

सोनो के साथ – साथ अन्य प्रखंडों में भी ऐसे Teacher की संख्या काफी ज्यादा है। अगर विभाग विद्यालय का location और दर्ज उपस्थिति का location की जाच – पड़ताल अच्छे से करे तो और भी बड़ी तस्वीर सामने आएगी।

इधर, शिक्षा विभाग तो जिले में लगातार ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति बनाने की धोखाधड़ी में लगातार बहुत लोग को पकड़ रहा है। फोटो से फोटो खींच कर के, दूसरे शिक्षक का फोटो दाल कर के और तो और यह तक की विद्यालय को फोटो डालकर के Attendance बनाई गई है। शिक्षा विभाग की Randamly जांच में तो ऐसा मामला फिर से उजागर हुआ है।

Bihar Teacher Online Attendance
Bihar Teacher Online Attendance

Bihar Teacher Online Attendance : अब तो विभाग ने मांग लिया है स्पष्टीकरण ।

Bihar Teacher Online Attendance : ताजा मामला तो सोनो प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड से जुड़ा हुआ है। यहां के तो तीन शिक्षक-शिक्षकाओं से विभाग ने इस मामले में स्पष्टीकरण भी मांग लिया है। इन Teacher में तो Babita kumari, krishan kanhaiya और मो मुख्तार आलम का नाम भी शामिल है।

शिक्षा विभाग (स्थापना) के DPO Paras kumar ने यह बताया है कि विभाग ने तो ई-शिक्षा कोष पर Teacher की उपस्थिति की रैंडम जांच भी की गई है।

इसमें तो कुल 10 दिन की Attendance की जांच भी की गई, प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड के तीनों Teacher की जाल – साजी व धोखाधड़ी भी सामने आई है। इन्होंने तो फोटो से फोटो या फिर दूसरे शिक्षक का फोटो या तो बिना फोटो के ही स्कूल में आगमन और प्रस्थान भी किया है।

DPO ने तो 7 December एवं 9 December, 14 December तथा 16 से लेकर के 18 December की तिथि विशेष के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

Bihar Teacher Online Attendance : ऐसे ही फर्जी Attendance भरते हैं शिक्षक लोग ।

Bihar Teacher Online Attendance : • Mobile को flight mode में डालकर के बनाई जा रही है Attendance।
• Flight mode में school के दायरे रहने की नहीं पड़ती आवश्यकता।
• Photo से photo खींच बना रहे हाजरी।
• विद्यालय का photo अपनी Attendance में कर रहे upload.
• अब तक तो विभाग ने तीसरी बार पकड़ा है Attendance में फर्जीवाड़ा।

अब तो आपको यह भी बता दें कि इसके पहले भी चकाई प्रखंड के उमवि कोकहर विद्यालय के शिक्षक Vishnudev Yadav, Pankaj Kumar, Priyanka Bharti, तथा Pranav Prince के द्वारा एक ही Photo या फिर Photo से Photo खींच कर के ई-शिक्षा कोष पर हाजरी की धोखाधड़ी तो विभाग ने पकड़ी थी। यह खुलासा भी 5 December से लेकर के 12 December तक Randam जांच में हो गया था। इसके बाद तो बरहट प्रखंड के चोरमारा में भी ऐसा ही मामला पकडा गया था। Bihar Teacher Online Attendance

Bihar Teacher Online Attendance
Bihar Teacher Online Attendance

इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को रोजाना पाने के लिए आप हमारे Website Janmanch India से जुड़े रहे।

Also Visit Here-

 

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link