Bihar Teacher Salary New Update : बिहार के तो लगभग तीन लाख शिक्षकों की तो वेतन की बढ़ोतरी का भी रास्ता साफ हो गया है जिन्होंने तो सीपीडी प्रशिक्षण को भी पूरा कर लिया है । 31 हजार से भी ज्यादा शिक्षक तो अभी भी इस ट्रेनिंग को पूरा भी नहीं कर पाए हैं । ट्रेनिंग को तो पूरा न करने वाले शिक्षकों की तो वेतन में वृद्धि पर भी रोक लगी रहेगी ।
बिहार में तो अब सीपीडी ट्रेनिंग को पूरी करने वाले तो लगभग तीन लाख नियोजित शिक्षकों के तो वेतन में भी बढ़ोतरी का रास्ता अब साफ हो गया है । शिक्षा विभाग के तो एसीएस एस सिद्धार्थ ने तो पहले ही इस ट्रेनिंग को पूरा नहीं करने वाले शिक्षकों के तो वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी थी । लेकिन अब तो राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा तो ट्रेनिंग को पूरी करने वाले शिक्षकों की तो सूची भी जारी करने के बाद में तो इन शिक्षकों को वेतन वृद्धि का भी लाभ मिलने की उम्मीद है ।

Bihar Teacher Salary New Update : बिहार में तो अब 3.23 लाख नियोजित हुए है शिक्षक ।
Bihar Teacher Salary New Update : अब आपको बता दें कि प्रदेश में तो कुल 3.23 लाख नियोजित शिक्षक हैं, जिनमें से तो 2,92,144 ने तो सीपीडी ट्रेनिंग को भी पूरी कर ली है । 31 हजार से भी अधिक शिक्षकों ने तो अभी तक के यह ट्रेनिंग भी पूरी नहीं की है । शिक्षा विभाग ने तो पिछले साल जुलाई में ही शिक्षकों के तो व्यावसायिक विकास के लिए भी यह अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया गया था ।

Bihar Teacher Salary New Update : एस सिद्धार्थ ने तो 11 जून को ही जारी किया था यह आदेश ।
Bihar Teacher Salary New Update : शिक्षा विभाग के तो एसीएस S Siddharth ने तो 11 जून को ही यह आदेश जारी कर के यह कहा था कि जिन – जिन शिक्षकों ने तो प्रशिक्षण को पूरा नहीं किया है उनकी तो अब सालाना वेतन वृद्धि पर भी रोक लगी रहेगी और तो और वेतन में बढ़ोतरी भी उन शिक्षकों के तो प्रशिक्षण लेने के बाद में ही निर्धारित तिथि से दे दिया जाएगा ।
अब तो राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने भी तो 17 अगस्त को ही ट्रेनिंग भी पूरी करने वाले शिक्षकों की तो सूची भी जारी कर दी है । इसके बाद में तो अब इन शिक्षकों को तो वेतन में भी वृद्धि का लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है ।

Bihar Teacher Salary New Update : अब तो बीपीएससी से ढाई लाख शिक्षकों की होगी बहाली ।
Bihar Teacher Salary New Update : बिहार में तो बीपीएससी के द्वारा आयोजित हुए परीक्षा के तो दो चरणों में करीब ढाई लाख तक के शिक्षकों की भी बहाली अब तक के हो चुकी है । इसके साथ ही तो राज्य के प्रारंभिक से लेकर के उच्च माध्यमिक स्कूलों तक में तो लगभग 5.77 लाख शिक्षक भी पदस्थापित हो चुके हैं । दो लाख से तो अधिक बीपीएससी शिक्षकों की तो नियुक्ति होने के बाद में तो शिक्षक और छात्रों का भी अनुपात 351 हो गया है । इससे पहले तो यह अनुपात लगभग सौ से भी ज्यादा अधिक था ।
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे । हमारा वेबसाइट है Janmanch India.
- Bihar Siksha Vibhag Bharti 2024 : अब तो बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा 6421 से भी ज्यादा पदों के लिए हुआ है विज्ञापन जारी ।
- Gaya Pind Daan Tour Package : अब तो आप भी करवा सकते है घर बैठे ही गया में पिंडदान, अब तो पुरोहित भी होंगे ऑनलाइन ही बुक, जानिए कैसे 1
- Bihar Teacher Salary News 2024 : अब तो शिक्षकों की सैलरी को ले करके आ रही है बड़ी खबर सामने, आइए जानते है इसके बारे में ।
- Bihar Land Survey Update : अगर आपने भी बना लिया है सरकारी जमीन पर अपना घर तो सर्वे के बाद ये होगा1
- Bullet Train In Bihar : अब तो बिहार में भी हो रही है बुलेट ट्रेन को चलाने की तैयारी जानिए कैसे 1