Bihar Teacher Salary News : सरकार की ओर से एक बड़ी लिमिटेड के सामने आ रही है कि बिहार गवर्नमेंट ने वित्तीय साल 2024 से लेकर के 2025 तक की शुरुआत में ही राज्य भर के सभी अलग-अलग गवर्नमेंट स्कूलों में पढ़ने वाले सभी टीचर्स को बड़ा सौगात दिया गया है एजुकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा 1 अप्रैल को शुरू लागू किया गया आदेश के अनुसार ही वित्तीय साल 2024 से लेकर के 2025 में समग्र एजुकेशन अभियान योजना के तहत कार्यरत टीचर्स के पेमेंट भुगतान करने के लिए राज्य स्कीम मद से मदद अनुदान के रूप में दिया गया है 6 अरब 58 करोड रुपए का स्वीकृति किया गया है इन शिक्षकों के लिए यह राशि वेतन भुगतान से संबंधित मद में स्वीकृत किया गया है राज्य भर के अलग-अलग सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले शिक्षकों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है जिसका इंतजार यह तमाम शिक्षक कर रहे थे उम्मीद है कि राज्य सरकार द्वारा जल्दी ही शिक्षकों का भुगतान करने में सक्षम होगी । Bihar Teacher Salary News
![Bihar Teacher Salary News](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/04/Bihar-Teacher-Salary-News-1-300x208.jpg)
Bihar Teacher Salary News : जानिए कितना है बजट समग्र शिक्षा अभियान के लिए ।
Bihar Teacher Salary News : एजुकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा पंचायती राज्य नगर निकाय एवं उत्क्रमित प्राइमरी विद्यालयों के जिला संवर्ग में स्नातक प्रशिक्षित टीचर्स और Headmasters के लिए ही इस राशि को स्वीकार किया गया है क्या हम जानना चाहते हैं कि राज्य के इन पदों पर कितने टीचर्स काम में लगे हुए हैं तो आप सभी के जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि राज्य मैं इन पदों पर 2 लाख 75 हजार 58 टीचर्स कार्य मैं लगे हुए हैं शिक्षा विभाग के द्वारा एक नई खबर सुनने में आ रही है की प्रीस्कूल से लेकर के क्लास 12 तक के लिए नई-नई योजनाएं समग्र शिक्षा अभियान संचालित की जा रही है । इस कार्य के लिए चालू तल 2024 से लेकर के 2025 में 26 अरब 50 करोड़ रुपए का बजट के प्रावधान की गई ।
![Bihar Teacher Salary News](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/04/Bihar-Teacher-Salary-News-2-300x225.jpg)
Bihar Teacher Salary News : मंजूर किया गया है वेतन भुगतान के लिए 6 अरब 58 करोड़ ।
Bihar Teacher Salary News : एजुकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा महालेखाकार को भेजा गया पत्र में बताया गया कि वित्तीय साल 2024 से लेकर के 2025 में समग्र शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी टीचर्स को वेतन भुगतान करने के लिए राज्य योजना मध्य से मदद अनुदान रूप में 6 अरब 58 करोड़ रुपया की स्वीकार करने का प्रस्ताव है । जब स्वीकार किया जाएगा इस प्रस्ताव को तो राज्य निर्देशो के प्राथमिक शिक्षा के स्तर से खर्च किया जाएगा । नहीं पड़ेगा आवश्यकता नियम के अनुसार इस राशि की निकासी के लिए प्राधिकार पत्र की क्योंकि राशि का विचलन और सभी मतों में नहीं किया जा पाएगा । Bihar Teacher Salary News
![Bihar Teacher Salary News](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/04/Bihar-Teacher-Salary-News-3-300x169.jpg)