Bihar Teacher Salary News 2024 : अब तो शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों की सैलरी को ले करके भी बड़ा फैसला ले लिया गया है । शिक्षा विभाग ने तो यह निर्णय लिया है कि अब तो अक्टूबर से ई-शिक्षा कोष ऐप पर जो हाजिरी बनती है उसी के आधार पर अब तो टीचर्स को सैलरी भी मिलेगी । जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को तो अनुपस्थित शिक्षकों की लिस्ट भी उपलब्ध करायी जाएगी । उसी के आधार पर तो एक अक्टूबर से ही शिक्षकों का वेतन भुगतान भी किया जाएगा ।
शिक्षा विभाग ने तो मंगलवार को यह भी निर्देश जारी किया है कि ई-शिक्षा कोष ऐप पर तो हाजिरी के आधार पर ही एक अक्टूबर से तो शिक्षकों का वेतन (Bihar Teacher Salary News 2024) भुगतान भी कराया जाएगा । हर एक महीने में तो प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा ई-शिक्षा कोष ऐप पर दर्ज किये गए उपस्थिति के आधार पर तो अनुपस्थित रहे शिक्षकों की भी सूची को तैयार किया जाएगा ।
उसे तो जिले के संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को भी उपलब्ध कराया जाएगा । उसी के आधार पर ही तो एक अक्टूबर से शिक्षकों के वेतन का भी भुगतान किया जाएगा ।
शिक्षा विभाग के द्वारा जो निर्देश जारी किया गया है उसमे तो यह भी कहा गया है कि ई-शिक्षा कोष पर जो उपस्थिति को दर्ज किया गया है उसके आधार पर परंतु अगर कोई भी शिक्षक लोग अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाता है तो उस तिथि की तो अनुपस्थिति को भी आकस्मिक और अन्य अवकाश में भी सामंजित किया जाएगा ।

Bihar Teacher Salary News 2024 : अब आपको बताते है की लीव विदाउट पर क्या है नियम ।
Bihar Teacher Salary News 2024 : आकस्मिक और अन्य अनुमान्य अवकाश की तो अनुपलब्धता की तो स्थिति से भी संबंधित शिक्षक तो उक्त तिथि के लिए लीव विदाउट पर (एलडब्ल्यूपे) भी माना जाएगा । अब तो सर्वर डाउन, नेटवर्क की समस्या या फिर कोई भी अन्य तकनीकी समस्या के कारण यदि प्रधानाध्यापक या फिर शिक्षक लोग अपनी – अपनी उपस्थिति को भी दर्ज नहीं करा पा रहे ऐसी स्थिति में तो उनके द्वारा भौतिक पंजी में उपस्थिति भी दर्ज कराया जाएगा । इसी आधार पर तो उनका वेतन भी भुगतान किया जयेगा ।
छुट्टी के संबंध में तो यह भी व्यवस्था की गयी है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक तो केवल लिखित आवेदन के आधार पर ही शिक्षकों के तो स्वीकृत अवकाश को तो ई-शिक्षा कोष के पोर्टल पर डालेंगे । किसी भी परिस्थिति में तो एसएमएस अथवा व्हाट्स एप के माध्यम से तो अवकाश के अनुरोध के आधार पर तो अवकाश को भी स्वीकृत नहीं किया जाएगा ।

Bihar Teacher Salary News 2024 : जून से ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी की व्यवस्था भी आरंभ की गयी है ।
Bihar Teacher Salary News 2024 :विद्यालय के तो प्रधानाध्यापक भी ई-शिक्षा कोष ऐप के माध्यम से तो मार्क लीव मॉड्यूल के तहत में ही शिक्षक विशेष के लिए तो स्वीकृत अवकाश को भी उनके नाम के समक्ष में अंकित अवकाश दर्ज करें के उपर में क्लिक करेंगे ।
बटन पर क्लिक करते ही मेन्यू में अनुमान्य सभी तरह के अवकाश की भी सूची प्रदर्शित हो जाएगी । इस वर्ष में तो जून से ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी की व्यवस्था भी आरंभ की गयी है । अब तक के तो 4.50 लाख (80 प्रतिशत) प्रधानाध्यापक व शिक्षक लोग तो इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अपनी – अपनी हाजिरी भी बना रहे हैं । Bihar Teacher Salary News 2024

इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे । हमारा वेबसाइट है Janmanch india.
- Bihar Land Survey Update : अगर आपने भी बना लिया है सरकारी जमीन पर अपना घर तो सर्वे के बाद ये होगा1
- Bullet Train In Bihar : अब तो बिहार में भी हो रही है बुलेट ट्रेन को चलाने की तैयारी जानिए कैसे 1
- Unified Pension Scheme : अब तो मिल रहा है मिल रहा है 25 लाख की नौकरी पर 50% का पेंशन
- Indian Railway Update : अब तो 5 मिनट पहले ही करवा सकते हैं टिकट बुक, जानिए कैसे ।