Bihar Teacher Transfer Posting Policy : अब तो बिहार में Teachers की नई Transfer Posting Policy भी 30 सितंबर तक के ही तैयार भी कर ली जाएगी । यह घोषणा तो शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के तरफ से ही की गई है । नई Transfer Posting Policy का तो इंतजार कर रहे बिहार के तो लाखों Teachers के लिए तो एक अच्छी खबर भी है । इसी महीने में यानी की 30 सितंबर तक के ही तो Teachers की Transfer Posting Policy भी तैयार कर ली जाएगी । राज्य के तो शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने तो बुधवार को तो यह घोषणा भी कर दी है ।
उन्होंने तो यह भी कहा है कि नई Policy का तो काम बिल्कुल अंतिम चरण में ही है । इसी आधार पर तो Teachers का भी Posting और Transfer भी किया जाएगा । Teachers की तो सुविधाओ का भी ख्याल रखते हुए तो उदार Policy भी अब बनाई जा रही है । शिक्षा मंत्री ने तो बुधवार को ही पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय में तो जन – सुनवाई की कार्यक्रम के दौरान ही तो मीडिया बातचीत में भी इस बात का ऐलान किया गया ।
शिक्षा मंत्री के द्वारा तो यह भी कहा गया है कि नई Policy में तो दिवयांग Teachers, असाध्य रोगों से भी पीड़ित Teachers, शिक्षिकाए एवं ऐसी सभी महिलाएं जो कि सिंगल है उन सब का तो अब से विशेष ध्यान भी रखा जाएगा । सेवानिवृत्त की कगार पर तो पहुंचे Teachers का भी तो अब से खास ख्याल रखा जाएगा ।
अब तो विभाग का यह भी प्रयास होगा कि ज्यादातर Teachers को तो स्थानांतरण को लेकर के तो कोई भी समस्या नहीं हो । हालांकि, उन्होंने तो यह भी कहा है कि जब भी कोई भी Policy बनती है तो चाहे तो वह जितनी भी उदार हो जो कि सबको संतुष्ट नहीं रखा जा सकता है । बिहार में तो Teachers की संख्या लाखों में है, उसमें से भी हर एक व्यक्ति की समस्या का निदान होना काफी ज्यादा मुश्किल होगा ।

Bihar Teacher Transfer Posting Policy : अब तो बिहार में साढ़े पांच लाख तक के Teachers हैं कार्यरत ।
Bihar Teacher Transfer Posting Policy : अब तो आपको यह भी बता दें कि राज्य में तो साढ़े पांच लाख से भी ज्यादा Teachers कार्यरत है, इनमें तो पुराने वेतनमान वाले, बिहार लोक सेवा आयोग से बहाल हुए और नियोजित हुए Teachers भी इसमें शामिल हैं । Teachers के तो Posting और Transfer को लेकर के तो शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव की तो अध्यक्षता भी तो 2 जुलाई को कमिटी भी गठित की गई थी । कमिटी के द्वारा तैयार हुए प्रस्ताव को लेकर के तो इसके अध्यक्ष और सदस्यों के साथ में तो विभागीय मंत्री और तो और विभाग के तो उपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने भी तो विमर्श किया है ।

Bihar Teacher Transfer Posting Policy : अब तक तो डेढ लाख Teachers की पूरी हो चुकी है काउंसिलिंग ।
Bihar Teacher Transfer Posting Policy : सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए Teachers को तो नए सिरे से Posting को लेकर तो जिलों में काउंसिलिंग भी कराई गई है । कुल 1 लाख 87 हज़ार Teachers को तो काउंसिलिंग के लिए भी बुलाया गया था । इनमें तो डेढ लाख Teachers की काउंसिलिंग भी पूरी हो चुकी है । वहीं करीब 37,000 Teachers की तो काउंसिलिंग भी अलग – अलग कारणों से अधूरी ही रह गई है । अब तो इन सभी Teachers को फिर से मौका भी दिया जाएगा ।
अब तो इसको लेकर के शिक्षा विभाग वाले निरंतर ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ में विचार – विमर्श भी कर रही है, ताकि यह तय किया जा सके कि जिन – जिन Teachers की तो काउंसिलिंग अभी तक के अधूरी रह गई है, उनके तो अब आधार नंबर अथवा प्रमाण पत्रों में हो गई गलती को कैसे दूर किया जा सकेगा ।
इन Teachers को तो अब नए सिरे से स्कूलो में Posting हो जाने के बाद में तो इन्हें सरकारी Teachers का भी दर्जा मिल जाएगा । इस सब के बाद में तो ये सब एक विशिष्ट Teachers भी कहलाएंगे ।

Bihar Teacher Transfer Posting Policy : अब तो अनुकंपा पर नियुक्ति भी जल्द ही की जाएगी ।
Bihar Teacher Transfer Posting Policy : मंत्री सुनील कुमार के द्वारा तो यह भी कहा गया है कि शिक्षा विभाग में तो अनुकंपा के जो अब तक के मामले थे, उसमें से तो 6,000 से भी ज्यादा पदों की तो अब स्वीकृति भी मिल गयी है । हम सब लोगो का तो यह भी प्रयास है कि अनुकंपा के मामले से तो अब जल्द ही निपटारा भी होगा । अनुकंपा पर तो बहाल होने वाले सभी प्रत्याशी तो अब सही से इसका इस्तेमाल भी कर सकेंगे । इसमें तो पद सृजन की स्वीकृति भी पहले से ही कैबिनेट से मिल चुकी है ।
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण और अन्य – अन्य जानकारिया पाने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे । हमारा वेबसाइट का नाम है Janmanch India.
- Bihar Teacher E-Shiksha App Attendance : अरे! Bihar में तो Teacher स्कूल भी नहीं आए और App से Attendance भी लग गई, महिला टीचर ने तो कर दिया है ‘टेक्निकल खेला 1
- BPSC Teacher Got Suspended : BPSC Teacher के द्वारा तो DPO से यह भी पूछा गया की – आप यहाँ किसकी अनुमति से आए है 1
- Consider Bed Degree Holders With NIOS Bridge Course : अब तो प्राइमरी शिक्षक भर्ती में ब्रिज कोर्स किए गए बीएड डिग्रीधारियों को अब माना जाएगा DEIED के बराबर में 1
- Blue Aadhar Card : आज जानते है Blue Aadhar Card सफेद से कैसे होता है अलग, आज आपको बताते है की कैसे बनता है Blue Aadhar Card 1