Bihar Teacher Update 2024 : अब तो विशिष्ट शिक्षक बनते ही उठा सकते है बहुत से लाभ जानिए कैसे ।

Bihar Teacher Update 2024 : अब तो विशिष्ट शिक्षक बनते के साथ ही आप उठा सकते है इन चीजों का लाभ जैसे की प्रोन्नति का लाभ, सेवा निरन्तरता का लाभ, 30 दिनों तक का अर्जित अवकाश , 15 KM में विद्यालय की पोस्टिंग भी आदि तक की भी सिफारिश अब तो 4 सदस्य करेगे कमिटी ।

Bihar Teacher Update 2024
Bihar Teacher Update 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Teacher Update 2024 : अब तो इन सब चीजों के साथ – साथ में कई शिक्षको की समस्याओं का भी होगा समाधान, कमिटी के द्वारा किया गया है आस्वस्त ।

Bihar Teacher Update 2024 : साक्षमता पास करने के बाद में नियोजित शिक्षकों को तो विशिष्ट शिक्षक बनने पर तो सेवा निरंतर का लाभ भी मिलेगा । इस बात की तो पुष्टि भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ द्वारा तो बनाए गए कमिटी के सदस्यों ने तो इसकी जानकारी भी दे दी है । इसके साथ ही में तो 30 दिनो तक का अर्जित अवकाश का भी कमिटी के द्वारा निर्णय लिया जा सकता है ।

इस सब के अलावा तो 15 से 20 किलोमीटर के अंतर्गत में तो पदस्थापन की गयी है जिनकी सेवा तो 8 वर्ष या फिर 12 वर्ष से भी अधिक हो चुकी है उन्हें तो स्नातक ग्रेड में भी पद्गति का लाभ सहित कई तरह के तो लबों पर भी कमिटी विचार कर रही है । गुप्त सूचना के अनुसार तो यह भी जानकारी प्राप्त हुई है की कमिटी शिक्षकों के तो फेवर में ही अपनी – अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देगी ।

Bihar Teacher Update 2024
Bihar Teacher Update 2024

Bihar Teacher Update 2024 : और क्या फैसला लिया गया है शिक्षा विभाग की तरफ से ।

सभी कोटि के तो शिक्षकों (Bihar Teacher Update 2024) के लिए एक अच्छी पदस्थापन की भी नीति को तय करने का भी सुझाव शिक्षा विभाग की तो कमिटी को परिवर्तन कर के प्रारंभिक शिक्षक संघ में दिया है ।

शिक्षा विभाग के कमिटी के अध्यक्ष को तो दिए गए सुझाव में भी परिवर्तन करने वाले प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी ने तो यह कहा है कि सहायक शिक्षकों के द्वारा तो विद्यालय अध्यापकों नियोजित शिक्षकों को एवं विशिष्ट शिक्षकों के लिए तो अच्छे पद की भी स्थापना की नीति को भी तय की जाएगी ।

सभी तरह के शिक्षकों के लिए तो प्रोन्नति के भी पर्याप्त अवसर को भी तय किए जाएगे ताकि विशिष्ट शिक्षकों को तो सेवा निरंकर्ता का भी लाभ दिए जाए । सेवा काल में तो मृत शिक्षकों (Bihar Teacher Update 2024) के आश्रितों को भी पूर्ण वेतनमान में भी अनुकंपा का लाभ दिया जाएगा ताकि स्कूल संचार के संचालन की भी अवधि को पूर्वाह्न 10:00 बजे से लेकर के अपराह्न 4:00 बजे तक के किए जाएं ।

पहले से घोषित करने के साथ में तो दिवसीय अवकाश की भी नीति लागू की जाए ताकि ग्रीष्म अवकाश की भी सुविधा शिक्षकों (Bihar Teacher Update 2024) को फिर से दी जाए । सभी शिक्षक लोगो को भी 33 दिनों के अर्जित अवकाश दिए जाएं ।

Bihar Teacher Update 2024
Bihar Teacher Update 2024

इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढने के लिए अपका बहुत बहुत धन्यबाद ।
इस तरह का और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link