Bihar Teacher Vacancy News : बिहार से सरकार के शिक्षा विभाग ने बिहार के शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग के तहत कई शिक्षकों की बहाली किया है जिसमें प्रथम चरण द्वितीय चरण में कई शिक्षक बिहार के विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसी क्रम में बिहार में अब 4108 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली का रास्ता पटना हाई कोर्ट के द्वारा साफ कर दिया गया है और बहुत ही जल्द 4108 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जानी है।

Bihar Teacher Vacancy News : एक माह के अंदर होनी है 4108 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति।
Bihar Teacher Vacancy News : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नौकरियों की बहार आ चुकी है शिक्षा व्यवस्था में अभी केवल और केवल शिक्षकों की ही नियुक्ति का कार्य तेजी से किया जा रहा है साथ ही साथ बिहार के सभी विद्यालयों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षा विभाग काफी सजग दिख रहा है और लगातार शिक्षकों की बहाली पर ध्यान दिया जा रहा है
इसी क्रम में बिहार में सहायक प्राध्यापकों की भी नियुक्ति की जानी है जिसमें कुल 4108 पदों को चिन्हित किया गया है पटना हाई कोर्ट के अहम फैसले के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति एक माह के अंदर होनी है इन 4108 खाली पदों पर 755 बैकलॉग रिक्तियां भी शामिल हैं और May माह में ही इन नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Bihar Teacher Vacancy News : असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए किस विषय में कितने पद खाली हैं आईए जानते हैं।
Bihar Teacher Vacancy News : बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए कल 4108 सीटे भरी जानी है जिसमें राजनीतिक विज्ञान में 280 सीट मनोविज्ञान -424, दर्शनशास्त्र -153, संस्कृत 76, गृह विज्ञान 83, उर्दू में 100, समाजशास्त्र में 108, मैथिली 43, संगीत 23, बांग्ला 28, बायोकेमेस्ट्री में 5, HI एंड सी में 55, शिक्षा शास्त्र में 10, गणित में 261, नेपाली भाषा में 01, भौतिक में 300, जंतु विज्ञान में 285, वनस्पति विज्ञान में 333, पर्यावरण विज्ञान में 104, वाणिज्य में 112, रसायन शास्त्र में 332, अंग्रेजी में 253, अर्थशास्त्र 268, भूगोल 142, इतिहास विषय में 316 पदों को भर जाना है

Bihar Teacher Vacancy News : अगले माह से शुरू हो सकती है असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया।
Bihar Teacher Vacancy News : JANMANCH की टीम के द्वारा निकाली गई जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट के फैसले के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली का रास्ता साफ हो गया है जिसमें अब सारी बढ़ाओ को खत्म कर दिया गया है यानी कोर्ट ने अब इन नियुक्तियों के लिए हरी झंडी दे दी है और विभागीय तैयार यहां पहले ही पूरी हो चुकी है
ऐसे में पैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मैं माह में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी नियुक्ति प्रक्रिया कोर्ट के आदेशानुसार सहायक प्रोफेसर के कुल 4108 रिक्त पदों (Bihar Teacher Vacancy News) को भरे जाने की सहमति प्राप्त हुई है बिहार सरकार ने जिस तरह से शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है वह कहीं ना कहीं सार्थक होता दिख रहा है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इन बच्चों का भविष्य उज्जवल होने वाला है
बिहार में अब असिस्टेंट प्रोफेसर की भी नियुक्ति की जानी है जिसमें कल 4108 पदों में शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कदम उठाए जाने की संभावना है और यह मैं माह से प्रारंभ होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है यानी मई माह में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
- Bihar Teacher News 2024 : BPSC TRE 3 शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तिथियां घोषित कब होगी परीक्षा जानिए पूरी डिटेल।
- Bihar BPSC Teacher News : बिहार शिक्षा विभाग ने BPSC शिक्षकों को क्यों दिया है टेंशन जाने पूरी डिटेल 1
- Bihar Teacher News : बिहार शिक्षा विभाग का नया आदेश अब सरकारी स्कूल सुबह 6:00 बजे से 12:00 तक चलेंगे।
- Bihar Niyojit Teacher News : केके पाठक ने 1.87 लाख सक्षमता पास शिक्षकों के सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव।
- Bihar Teacher Latest News : हाई कोर्ट का आया फैसला सैकड़ो शिक्षकों की नौकरी खतरे में 1
- Carrer After 12th Pass : 12th के बाद आगे कैरियर बनाने के लिए निकल गया है अब एक और नया कोर्स, जानिए क्या है इस नए कोर्स में……