Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt : अब तो Bihar में 46 Teachers से मांगा गया है स्पष्टीकरण, ऑनलाइन अटेंडेंस में सामने आ रहा है गड़बड़ी का मामला ।

Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt : पश्चिम चंपारण के तो जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने तो पत्र को जारी कर के जवाब भी मांगा है । यह पत्र तो बीते मंगलवार (24 सितंबर) को ही जारी भी किया गया है ।

Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt : Bihar में तो शिक्षा विभाग का एक बार फिर से सख्त एक्शन देखने को मिल रहा है । बेतिया में तो T-Shirt पहन करके स्कूल पहुंचने वाले तो दो Teacher के साथ – साथ 46 Teachers से भी तो डीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है ।

शिक्षा विभाग के द्वारा तो ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़ी को पकड़ने के बाद में तो 46 Teachers की तो लिस्ट भी बना कर के दो दिनों के अंदर में ही जवाब देने के लिए भी कहा है । शिक्षा विभाग की तरफ से हुई इस कार्रवाई के बाद में तो हड़कंप भी मचा हुआ है । यह पत्र तो बीते मंगलवार (24 सितंबर) को ही जिला शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से जारी भी किया गया है ।

Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt
Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt : सभी Teachers की तो ऑनलाइन उपस्थिति में भी गड़बड़ी पाई गई है ।

Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt : बताया तो यह भी जाता है कि 46 Teachers में से तो दो T-Shirt पहन करके स्कूल गए हुए थे, इसलिए तो इनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है । इनमें से तो मैनाटांड़ प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरापुर के तो Teacher चंदन कुमार और पवित्र प्रामाणिक भी इसमें शामिल हैं । उसके बाद में तो 19 सितंबर को तो ये दोनों Teacher T-Shirt में ही स्कूल भी आ गए थे ।

इसके दूसरी तरफ तो ई-शिक्षा कोष एप पर तो बाकी सभी Teachers की तो ऑनलाइन उपस्थिति में भी गड़बड़ी पाई गई है । किसी ने तो स्कूल में तस्वीर ही नहीं ली है, तो किसी ने तो घर से ही तस्वीर ले ली है तो किसी ने तो ऑटो रिक्शा में ही तस्वीर ले ली है । इसके बाद में तो अब स्पष्टीकरण भी मांगा गया है ।

Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt
Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt

Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt : डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने तो मांगा है सभी से स्पष्टीकरण ।

Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt : पश्चिम चंपारण के तो जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने तो पत्र को जारी कर के सभी से जवाब भी मांगा है । आपको तो यह भी बता दें कि सरकारी विद्यालयों में तो कार्यरत हुए सभी प्रधानाध्यापक और Teachers को तो ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप के माध्यम से तो हर एक दिन की उपस्थिति को भी दर्ज करानी होती है । इसी सब के आधार पर तो 1 अक्टूबर 2024 से ही वेतन का भी भुगतान होना है । लगातार शिक्षा व्यवस्था में तो हो रहे सुधार के प्रयास को लेकर के तो इस तरह के बहुत से निर्देश को भी जारी किए जा रहे हैं ।

उधर जारी किए गए पत्र में तो यह भी साफ़ – साफ कहा गया है कि Teacher तो दो दिनों के अंदर में ही अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से ही कार्यालय को उपलब्ध भी कराएगे । संतोषप्रद स्पष्टीकरण को प्राप्त नहीं होने की स्थिति में तो ई-शिक्षा कोष के मोबाइल एप में तो फर्जीवाड़ा कर के उपस्थिति भी दर्ज करने अथवा जान बूझकर के उपस्थिति में गड़बड़ी करने के भी आरोप में तो उस दिन के वेतन में भी कटौती भी की जाएगी । साथ ही में तो इस विधि के सम्मत में कार्रवाई भी की जाएगी ।

Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt
Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt

इस तरह की और भी अलग – अलग और महत्वपूर्ण जानकारियों को पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link