Bihar Teachers Salary 2024 : Bihar के तो सरकारी स्कूलो के Teachers को भी तो अब उनके Salary का भुगतान तो ऑनलाइन की उपस्थिति के आधार पर ही किया जाएगा । यह व्यवस्था तो अक्टूबर के Salary भुगतान से ही शुरू भी होगी । Teachers के तो Salary विपत्र शिक्षा कोष भी तो उपस्थिति के आधार पर ही बनाए जाएंगे । इससे तो संबंधित निर्देश भी शिक्षा विभाग के तो अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के द्वारा ही विगत 27 अगस्त को ही तो सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी दे दिया जा चुका है ।

Bihar Teachers Salary 2024 : अब तो दिवाली से पहले ही Salary को लेकर के अहम बात भी जान लें सभी Teachers.
Bihar Teachers Salary 2024 : सरकारी विद्यालयों के तो Teachers को अब ऑनलाइन उपस्थिति पर ही Salary भी मिलेगा । यह व्यवस्था तो अक्टूबर के Salary भुगतान से ही शुरू भी हो जाएगी । Teachers के तो Salary विपत्र भी शिक्षा कोष के तो उपस्थिति के आधार पर ही बनेगा । अब तो सभी जिलों में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है ।
मोबाइल एप के माध्यम से तो ऑनलाइन उपस्थिति की भी व्यवस्था तो 1 अक्टूबर से ही जरूरी भी कर दि जाएगी । हालांकि, इसके पहले तो गत 25 जून से ही प्रधानाध्यापक एवं Teachers ई – शिक्षा कोष पर तो मोबाइल एप के माध्यम से ही ऑनलाइन उपस्थिति को प्रतिदिन हीं बनाने का निर्देश भी दे दिया गया था ।

Bihar Teachers Salary 2024 : अब तो ई – शिक्षा कोर्स मोबाइल एप पर ही मिलेगा अब इसका नया विकल्प
Bihar Teachers Salary 2024 : शिक्षा विभाग के तो मुताबिक से ऑनलाइन उपस्थिति के लिए ही ई – शिक्षा कोर्स के मोबाइल एप पर तो स्कूल एडमिन नामक एक नया विकल्प भी दे दिया गया है, जिसके माध्यम से तो विद्यालयों के प्रधानाध्यापको के द्वारा भी विद्यालय में उपस्थित Teachers की तो ऑनलाइन उपस्थिति भी अब दर्ज की जा रही है । इस नए विकल्प के बाद 1 अक्टूबर से तो प्रधानाध्यापकों एवं Teachers की तो ऑनलाइन उपस्थिति भी जरूरी करते हुए उसे Salary से ही जोड़ा गया है ।
इससे तो सभी संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के द्वारा तो विगत 27 अगस्त को ही सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी दिया जा चुका है । इसके मद्देनज़र तो अब वर्तमान अक्टूबर के Salary से ही तो प्रधानाध्यापकों एवं Teachers को तो ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही Salary का भी भुगतान अब किया जाना है ।
Bihar Teachers Salary 2024 : अब तो इस आधार पर ही मिलेगा अक्टूबर का भी Salary ।
Bihar Teachers Salary 2024 : नई व्यवस्था में तो राज्य के प्रत्येक प्रखंड के तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा ई – शिक्षा कोष एप पर तो दर्ज की गई उपस्थिति के आधार पर ही तो Teachers का निगेटिव लिस्ट जो अनुपस्थित रहे, संबंधित जिले के तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी [स्थापना] को भी उपलब्ध कराया जाना है । इस सब के आधार पर ही प्रधानाध्यापकों एवं Teachers को तो वर्तमान अक्टूबर का भी अब भुगतान किया जाना है ।
अब आपको ये भी बता दे की सर्वर डॉन, नेटवर्क की भी समस्या या फिर अन्य तकनीकी समस्या के कारण यदि प्रधानाध्यापक – Teachers को भी अपनी उपस्थिति दर्ज तक नहीं कर पाएंगे, तो Teachers के द्वारा भौतिक रूप से उपस्थिति पंजी दर्ज उपस्थिति के आधार पर तो Salary भुगतान का प्रविधान भी अब किया गया है ।

Bihar Teachers Salary 2024 : अब तो Salary पर खर्च होगी संबद्ध महाविद्यालयों के तो आंतरिक आय की भी 70% राशि ।
Bihar Teachers Salary 2024 : राज्य में तो संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों को तो आंतरिक स्तोत्र से होने वाली आय की 70% राशि तो Teachers कर्मचारियों के Salary पर ही खर्च भी होगी । इस प्रविधान को तो हर हाल में सुनिश्चित करने का भी निर्देश शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव ने तो सभी विश्वविद्यालयो को तो दे दिया गया है । शिक्षा सचिव वैद्यनाथ यादव ने तो विश्वविद्यालयों को तो यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि संबद्ध डिग्री महाविध्यालय आंतरिक स्रोत से ही प्राप्त होने वाली राशि का तो 70% हिस्सा भी Teachers कर्मियों के Salary पर खर्च करेंगे ।
विभाग ने तो यह निर्देश भी दे दिया है कि जिन संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के परीक्षाफल के आधार पर ही दी गई अनुदान राशि का भी उपयोगिता प्रमाण पत्र को नहीं मिला है । उन महाविद्यालयों के तो परीक्षाफल भी आधारित अनुदान पर तो रोक भी लगाई जाएगी । परीक्षाफल के आधारित अनुदान की तो अगली क़िस्त को देने के पहले ही शिक्षा विभाग ने तो Teachers और कर्मचारियों की भी सूची को मांगा है ।
इस तरह की और भी जानकारी के लिए आप Janmanch India से जुड़ सकते है ।
- School Teacher Bharti : Teacher विहीन Schools में इस तरह होगी Teachers की Bharti, आइए जानते है इसके बारे में 1
- Bihar Teachers Transfer Policy : अब तो बिहार में कर दी गयी है शिक्षकों की तबादला नीति भी जारी, अब तो होने लगा है ट्रांसफर भी, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से 1
- Bihar Education Department Court Case : अब तो गांधी जयंती पर छुट्टी न देना पड़ गया महंगा, Education Department के तो प्रधान सचिव के साथ में 3 लोगों के खिलाफ में Case भी दर्ज किया गया ।