Bihar Teachers Salary Before Dashahra : त्योहारी के मौसम में तो Bihar के विश्वविद्यालयों के Teachers, कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों को तो जल्द ही Salary और पेंशन भी मिलेगी । Bihar के शिक्षा विभाग ने तो इसके लिए 2650 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं । और अब तो यह भी बताया जा रहा है कि जुलाई से सितंबर तक का तो Salary-पेंशन एकमुश्त भुगतान भी होगा । अतिथि Teachers को भी तो मानदेय मिलेगा ।
Bihar के तो विश्वविद्यालयों के Teachers, कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लोगों को तो जल्द ही त्योहारों से पहले उनका Salary और पेंशन भी मिल जायेगा । शिक्षा विभाग ने तो सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए तो 2650 करोड़ 17 लाख रुपये भी जारी किए गए हैं । यह पैसा तो सिर्फ जुलाई से सितंबर तक के Salary और पेंशन के लिए ही है । अतिथि Teachers को भी तो उनका मानदेय अब मिलेगा । शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के निर्देश पर तो उच्च शिक्षा निदेशालय ने भी इसकी तैयारी पूरी तरह से कर ली है ।

Bihar Teachers Salary Before Dashahra : अब तो फरवरी 2025 तक के Salary राशि भी है मंजूर ।
Bihar Teachers Salary Before Dashahra : अब तो शिक्षा विभाग ने भी फरवरी 2025 तक के Salary और पेंशन के लिए तो यह राशि भी मंजूर की है । इससे पहले तो विभाग ने विश्वविद्यालयों के बजट की भी समीक्षा की थी और कुछ समय के लिए तो अनुदान को भी रोक दिया था । इस वजह से तो Teachers और कर्मचारियों के Salary का भी भुगतान नहीं हो पा रहा था । लेकिन अब तो अगले हफ्ते तक के सभी को Salary और पेंशन मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है ।
Bihar Teachers Salary Before Dashahra : शिक्षा विभाग के मुताबिक, तो 2650 करोड़ 17 लाख रुपये में से तो 994 करोड़ 21 लाख रुपये Teachers और कर्मचारियों के Salary के लिए ही हैं । 140 करोड़ 68 लाख रुपये तो अतिथि Teachers के मानदेय के लिए है और 1515 करोड़ 28 लाख रुपये तो सेवांत लाभ के लिए रख दिए गए हैं ।

Bihar Teachers Salary Before Dashahra : सरकार ने तो महालेखाकार को दी है इसकी जानकारी ।
Bihar Teachers Salary Before Dashahra : सरकार के तो उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने तो शुक्रवार को ही महालेखाकार को तो इसकी आधिकारिक जानकारी भी दे दी है । इसमें तो यह भी बताया गया है कि पटना विश्वविद्यालय को तो 179 Crore 55 lakh रुपये, मगध विश्वविद्यालय को तो 389 Crore 80 lakh रुपये, बीआरए Bihar विश्वविद्यालय को तो 376 Crore 66 lakh रुपये और जयप्रकाश विश्वविद्यालय को तो 152 Crore 18 lakh रुपये तक के मिलेंगे ।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को तो 208 Crore 35 lakh रुपये, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को तो 174 Crore 11 lakh रुपये, तिलक मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को तो 189 Crore 86 lakh रुपये और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को तो 389 Crore 81 lakh रुपये तक के दे दिए जाएंगे ।

Bihar Teachers Salary Before Dashahra : अब जानते है की आखिर Salary क्यों नही मिल रहा था ।
Bihar Teachers Salary Before Dashahra : अब तो कामेश्वर सिंह दरभंगा ने भी तो संस्कृत विश्वविद्यालय को तो 195 Crore 21 lakh रुपये और मौलाना मजहरुल हक अरबी – फारसी विश्वविद्यालय को तो 7 Crore 37 lakh रुपये तक के मिलेंगे । पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को तो 257 Crore 26 lakh रुपये, पूर्णिया विश्वविद्यालय को तो 68 Crore 99 lakh रुपये और मुंगेर विश्वविद्यालय को तो 61 Crore 03 lakh रुपये तक के दिए जाएंगे ।
इससे पहले तो, शिक्षा विभाग ने तो विश्वविद्यालयों के अनुदान पर भी रोक लगा दी थी । इससे तो Teachers और कर्मचारियों को भी तो उनका Salary समय पर नहीं मिल पा रहा था ।
इस तरह की और भी अन्य और महत्वपूर्ण जानकारिया को पाने के लिए तो आप भी हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते है, हमारे वेबसाइट का नाम है Janmanch India.
- Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers : अब तो गुरूजी भी हो गए हैं परेशान शिक्षा विभाग के App से, अब तक तो 48 Teachers भी धऱा गए है ।
- Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt : अब तो Bihar में 46 Teachers से मांगा गया है स्पष्टीकरण, ऑनलाइन अटेंडेंस में सामने आ रहा है गड़बड़ी का मामला ।
- Teacher Vacancy WBSSC : अब तो 14,000 से भी ज्यादा चयनित Teachers की तो नई मेरिट लिस्ट भी हो रही है जारी, आइए जानते हैं कि कब होगी जारी ।
- Bihar Teacher Transfer Posting Policy : अब तो Teachers की Transfer Posting Policy भी 30 सितंबर तक के हो जाएगी तैयार, आइए जानते हैं इसके बारे में ।