Bihar Teachers Transfer Process Canceled : अब तो Bihar में Teachers की Transfer Process को भी रोक दिया गया है, शिक्षा विभाग के तरफ से तो अब Transfer की पूरी प्रक्रिया को भी Cancel ही कर दिया गया है। शिक्षक संध भी तो अब Bihar सरकार की Transfer नीति का पूरी तरह से विरोध हीं कर रहे थे, जिसके तहत में तो अब Teachers से अपनी पसंदीदा पोस्टिंग स्थल के लिए भी आवेदन को मांगा गया था।
अब तो Bihar में भी Teachers के Transfer Process पर लगा दिया गया है रोक । शिक्षा विभाग के तरफ से तो Transfer के तो अब पूरी प्रक्रिया को Cancel भी कर दिया गया है। यह कदम तो अब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तो और शिक्षा विभाग के तो अधिकारियों के भी राय – मशविरा के बाद में ही लिया गया है।

Bihar Teachers Transfer Process Canceled : अब तो सुनील कुमार के द्वारा यह भी दिया गया है जानकारी ।
Bihar Teachers Transfer Process Canceled : Bihar के तो शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भी इस फैसले के बारे में अपनी जानकारी को देते हुए यह कहा है कि ‘कई शिक्षक और शिक्षक संध तो इस नई Transfer -पोस्टिंग नीति के खिलाफ़ में ही थे। इन सब विरोधों को ध्यान में रखते हुए तो सरकार ने यह फैसला भी ले लिया है कि फिलहाल तो इस नीति को Cancel ही कर दिया जाए।’ उन्होंने तो यह भी अब कहा है कि जो – जो शिक्षक वर्तमान में जहाँ के कार्यरत हैं, उन्हें तो वही पर ही अब रहने भी दे दिया जाए ।
अब तो शिक्षा विभाग के द्वारा में Teachers की स्थायी नियुक्तियों और उनके कार्य स्थलों से जुड़े हुए इस फैसले पर और भी ज्यादा विचार – विमर्श किया जाएगा, ताकि अब सभी पक्षों का ध्यान भी अच्छे से रखा जा सके और तो और एक संतुलित नीति को भी अच्छे से बनाई जा सके।

Bihar Teachers Transfer Process Canceled : अब बात करते है की आखिर क्यों Cancel हुई है Teachers की पोस्टिंग ?
Bihar Teachers Transfer Process Canceled : हाल ही में तो, Bihar सरकार ने भी Teachers के Transfer के लिए तो नई नीति को भी लागू की थी, जिसके तहत में तो Teachers ने अपनी पसंदीदा पोस्टिंग स्थल के लिए तो आवेदन को भी मांगे गए थे। सरकार ने तो अब इसके लिए 22 नवंबर 2024 तक का तो आवेदन तिथि भी तय कर दी थी।
इस सब के बाद में तो अब सरकार ने यह भी स्पष्ट किया था कि जो भी शिक्षक समय पर अपना आवेदन नही करेगे, उनके तो अब Transfer का निर्णय भी सरकार अपनी ही इच्छा से कर देगी । शिक्षक संगठनो ने तो अब सरकार की इस तरह की Transfer पॉलिसी का भी विरोध कर दिया है । इस तरह के विरोध को देखते हुए तो Bihar के शिक्षा विभाग ने तो पोस्टिंग की प्रक्रिया को Canceled करने का भी अब फैसला ले लिया है । Bihar Teachers Transfer Process Canceled

इस तरह की और भी महत्त्व पूर्ण जानकारी को पाने के लिए तो आपको सबसे पहले हमारे वेबसाइट से जुड़ना होगा और हमारे वेबसाइट का नाम है janmanch india .
- Bihar Teacher News S Siddharth Support Head Masters : अब तो स्कूल के हेडमास्टर के पक्ष में खड़े हो गए है ACS एस. सिद्धार्थ, दे दिया गया है अब पूरा पावर, आइए जानते है इसके बारे में 1
- S Siddharth Instructions For Government Teachers : Bihar के Teachers की नौकरी पर नया खतरा अगर करते हैं ये काम तो अलर्ट हो जाइए 1
- Aadhar Card Issus On Fake Birth Certificate : अब तो हो रहा है एकदम असली Aadhar Card के साथ भी गोलमाल, आइए जानते है की आखिर कैसे 1