Bihar Tourist Place : अब तो गयाजी धाम में भी बनेगा पर्यटन के लिए कॉरिडोर 1

Bihar Tourist Place : अब तो गयाजी धाम के विष्णुपद मंदिर में तो पर्यटन कॉरिडोर का भी निर्माण अब किया जाएगा । इस प्रोजेक्ट पर तो कम से कम 57.74 करोड़ रुपये भी खर्च होंगे । अब तो बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा तो इसके लिए अब टेंडर भी जारी कर दिया गया है । अब तो 6 अगस्त को ही प्री – बिड मीटिंग भी होगी, जबकि इसका टेंडर तो 12 अगस्त को खुलेगा । इस कॉरिडोर के पहले चरण का काम तो 24 माह यानी की 2 साल में ही पूरा करने का भी लक्ष्य लिया गया है ।

विष्णुपद मंदिर गया जी धाम के विष्णुपद में तो पर्यटन कॉरिडोर को बनाने के भी दिशा में तो काम शुरू हो गया है । कॉरिडोर बनाने के पहले चरण में तो विष्णुपद मंदिर में भी पाथवे – सह – रोड भवन, संरचना एवं मंदिर के लिए तो वैकल्पिक एप्रोच पथ और तो और बस डिपो का भी निर्माण किया जाना है । इस प्रोजेक्ट पर तो करीब 57.74 करोड़ रुपये भी खर्च होने का भी अनुमान है ।

अब तो बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने भी इसके लिए तो टेंडर तक जारी कर दिया हैं । 6 अगस्त को तो प्री – बिड मीटिंग भी होगी, जबकि इसका टेंडर तो 12 अगस्त को ही खुलेगा । इसके बाद में तो एजेंसी का भी चयन कर के निर्माण का भी कार्य शुरू कराया जाएगा ।

Bihar Tourist Place
Bihar Tourist Place
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Tourist Place : अब आपको बताते हैं कि कॉरिडोर में क्या – क्या बनाया जाएगा ।

Bihar Tourist Place : इसी पर तो पर्यटन विभाग के अनुसार में तो विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर के अंतर्गत में तो तीर्थ यात्रियों के बैठने की सुविधाओं के साथ – साथ में तो मुख्य भवन का भी निर्माण किया जाएगा । इसके साथ ही तो और भी बहुत से निर्माण किए जाएंगे जैसे की – रिवर फ्रंट से मुख्य मंदिर तक के 42 मीटर तक के पथ का निर्माण, कैनोपी का निर्माण, शौचालय का निर्माण, पीने का पानी की भी सुविधा, पाथवें का भी विकास, पार्किंग क्षेत्र के पास में तो पर्यटक (Bihar Tourist Place) सुविधा केंद्र का निर्माण और तो और बस डिपो का भी निर्माण इत्यादि के निर्माण की भी योजना बनाई गयी है ।

इस कॉरिडोर का तो पहले चरण का काम भी 24 माह यानी की 2 साल में तो पूरा करने का भी लक्ष्य लिया गया है । इसके अलावा तो जल संसाधन विभाग के द्वारा भी विष्णुपद मंदिर तक के तो वैकल्पिक पहुँच भी तो पथ के निर्माण के साथ – साथ में तो दूसरी तरफ में तो घुंघरीटांड के बाईपास पुल से भी तो मुक्तिधाम तक के फल्गु नदी पर तो बांध तथा एकत्रित जल का भी निकासी कार्य होगा इत्यादि इससे जुडी संबंधित कार्य की तो स्वीकृति की भी कार्यवाही भी अब की जा रही है ।

वहीं पथ निर्माण के द्वारा तो पार्किंग, ड्रेन और तो और मनसरवा नाला पर भी सड़क निर्माण के कार्य की भी स्वीकृति की कार्यवाही अपने – अपने स्तर से की जा रही है ।

Bihar Tourist Place
Bihar Tourist Place

Bihar Tourist Place : विष्णुपद के कॉरिडोर का निर्माण तो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर ही किया जाएगा ।

Bihar Tourist Place : अब तो प्रसिद्ध विष्णुपद को भी जल्द ही काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर के ही तर्ज पर विकसित करने का भी काम शुरू किया जाएगा । विधायक डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में तो हुई बिहार विरासत विकास (Bihar Tourist Place) के समिति की भी बैठक में तो पर्यटन स्थलों को भी विकसित करने का भी चर्चा किया गया है ।

बैठक के दौरान तो पर्यटन निर्माण निगम के भी अभियंता ने भी सभापति को यह भी बताया है कि वेलागंज के कोटेश्वर धाम मंदिर में तो पर्यटकों की भी सुविधाओं को भी ध्यान में रखते हुए तो विकास का कार्य भी किया जा रहा है ।

सभापति के द्वारा तो यह भी निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी पर्यटन स्थल, तीर्थ स्थल पर भी व्यापक पैमाने पर तो प्लांटेशन भी कराया जाएगा । Bihar Tourist Place

इस लेख को लास्ट तक पूरा पढने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद । इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।

Bihar Tourist Place
Bihar Tourist Place

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link