Bihar University News : ACS S. Siddharth का महत्वपूर्ण फैसला, अब 01 January से विश्व विद्यालयों और कॉलेजों में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव भी ।

Bihar University News : BIHAR के सभी University और Colleges में संचालित स्व-वित्तपोषित और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आधार पर ही संरचना की जांच भी की जाएगी। शिक्षा विभाग की टीम January से इसकी जांच भी शुरू कर देगी। इस जांच का उद्देश्य यह है की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाए और छात्रों को अच्छी शिक्षा भी प्रदान किया जाए। अपर मुख्य सचिव Dr. S. Siddharth ने टीम को गठित करने का निर्देश सीधा उच्च शिक्षा निदेशालय को ही दे दिया है।

Bihar के University और महाविद्यालयों में संचालित स्व-वित्तपोषित एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से संबंधित आधारभूत संरचना की भी अब जांच की जाएगी। शिक्षा विभाग की टीम के द्वारा January से इसकी जांच भी शुरू की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने टीम को भी गठित करने का निर्देश उच्च शिक्षा (Bihar University News) निदेशालय को दे दिया है।

शिक्षा विभाग का यह भी कहना है कि सभी University के अंगीभूत महाविद्यालयों और मान्यता प्राप्त हुए कॉलेजों में शैक्षणिक आधारभूत संरचना की भी जांच अब बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि वर्तमान में शैक्षणिक सत्र में बीबीए, बीसीए एवं बीएमएस के साथ – साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए सशर्त की भी अनुमति दे दी गई है। Bihar University News

Bihar University News
Bihar University News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 Bihar University News : अब शिक्षा विभाग ने भी दे दिए है दिशा-निर्देश ।

Bihar University News : शिक्षा विभाग के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के संचालन के लिए बहुत से निर्देश सभी विश्व विद्यालयों को दे दिए गए हैं। इस सब के मुताबिक , व्यावसायिक शिक्षा में विद्यार्थियों के रोजगार और नियोजन का भी बहुत ज्यादा ख्याल रखा जाएगा। उद्योग और व्यावसायिक जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए ऐसे ही बहुत से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को भी चिह्नित किया जाएगा, जिनकी शिक्षण व्यवस्था महाविद्यालय स्वयं अपने शिक्षकों के सहयोग से ही कर सकेगे।

अब सभी महाविद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के लिए निर्धारित हुए 25 व्यावसायिक विषयों की सूची में पाठ्यक्रम संचालन की संख्या भी है इसकी संख्या कम से कम 2 होगी और और इसकी ज्यादा से ज्यादा संख्या का निर्धारण स्थानीय रूप से उपलब्ध विषय विशेषज्ञता और संसाधन के आधार पर ही कर सकते हैं।

जितने भी उपलब्ध संसाधन है उसके अनुसार ही महाविद्यालय प्रत्येक व्यावसायिक पाठ्यक्रम में इस प्रकार Seats, Batch और हर एक बैच विद्यार्थी की संख्या का भी निर्धारण करेंगे, कि पाठ्यक्रम की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित किया जा सके। छात्रों को भी महाविद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराए गए पाठ्यक्रमों से ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम का चुनाव भी करना होगा। Bihar University News

Bihar University News
Bihar University News

Bihar University News : शिक्षा विभाग का निर्देश, 1 Course के लिए 1 ही नियम भी कर सकेगे लागू ।

Bihar University News : Bihar के University में स्व – वित्तपोषित और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन में मनमानी पर शिक्षा विभाग नकेल कसने की भी तैयारी में ही है। इसकी बानगी यह है कि Bihar Rajay Uchchtar शिक्षा परिषद के सचिव और परियोजना निदेशक Baidhnath yadav ने सभी University के कुलसचिवों को पत्र लिखकर के यह भी कहा है कि विभिन्न University में संचालित इन पाठ्यक्रमों के नियम भी अलग-अलग हैं, जबकि 1 Course के लिए 1 ही नियम लागू होनी चाहिए।

उन्होंने द्वारा सभी कुलसचिवों से University, महाविद्यालयों और अध्ययन केंद्रों पर संचालित स्व – वित्तपोषित व व्यावसायिक Course से संबंधित January 15 दिनों में भी देने को कहा है। इसके लिए उन्होंने University को एक Formate भी जारी किया है, जिसमें सारी जानकारी University को देनी होगी।

अब उनके द्वारा सभी कुलसचिवों को अब यह निर्देश भी दे दिया है कि University और महाविद्यालयों और और अध्ययन केंद्रों में संचालित Course (दूरस्थ समेत) के नाम, नियम-परिनियम, मान्यता, अनुमोदित Seats की संख्या आदि की भी पूरी जानकारी दें। यहाँ तक अब यह भी माना जा रहा है कि सभी University से Reports के आने के बाद सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए एक नियम Bihar स्तर पर बनाकर के लागू भी की जाएगी । Bihar University News

Bihar University News
Bihar University News

इस लेख को पूरा लास्ट तक के ध्यन पूर्वक पढने के लिए आप सब का बहुत – बहुत शुक्रिया । इस तरह के और भी अन्य – अन्य लेख को पाने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट से जुड़ जाये । हमारे वेबसाइट का नाम है जनमंच इंडिया

Also Visit Here-

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link