Birth Cirtificate Online : Birth Cirtificate अब आप भी बना सकते हैं मोबाइल से Birth Cirtificate, मात्र 5 ही मिनट में ।

Birth Cirtificate Online : आप सब तो जानते ही होंगे की किसी भी प्रकार की सरकारी कार्य के लिए हमें Birth Cirtificate की आवश्यकता होती है । यह Birth Cirtificate तो हमें जन्म के समय ही हॉस्पिटल के द्वारा जारी करके डिस्चार्ज सर्टिफिकेट के द्वारा ही बनवा दिया जाता है ।

लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं की घर बैठे ही आप अपने मोबाइल से अपने बच्चों का तो Birth Cirtificate भी बहुत आसानी से बना सकते हैं । आज के इस लेख में हम आपको Birth Certificate ऑनलाइन के माध्यम से कैसे अप्लाई होते हैं, ये बताएंगे । इस लेख में तो बड़े लोगों के लिए भी birth Certificate बनवाने की प्रक्रिया के बारे में बताया हुआ है । इसीलिए इस लेक को लास्ट तक पूरा जरूर पढ़ें ।

Birth Cirtificate Online
Birth Cirtificate Online
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Birth Cirtificate Online : पहले हमलोग जानते है की आखिर Birth Certificate होता क्या है ।

 

Birth Cirtificate Online : Birth certificate को हिंदी में Birth Cirtificate भी कहा जाता है । इस Birth Cirtificate को तो भारत सरकार के द्वारा हर एक नागरिक को दिया जाने वाला एक पत्र होता है जिस पत्र में उस व्यक्ति के जन्म की सारी जानकारी विस्तार से दी हुई रहती है । इसमें तो उस व्यक्ति का नाम, जन्म की तारीख, उसके माता – पिता का नाम, तथा उनका एड्रेस भी लिखा हुआ रहता है ।

इसी Birth Cirtificate के आधार पर तो किसी भी व्यक्ति की उम्र को हम लोग आसानी से निर्धारित कर लेते हैं और तो और किसी भी अन्य तरह के सरकारी दस्तावेज में भी व्यक्ति की जन्मे की दिनांक को भी निर्धारित किया जाता है ।

इस birth certificate के अनुसार ही तो किसी भी बच्चे को पहली बार ही विद्यालय में पंजीकृत भी किया जाता है । इस लेख में नीचे हम आपको छोटे बच्चे का Birth Cirtificate को ऑनलाइन के माध्यम से कैसे बनाया जाता है ये बताने जा रहे हैं । जब भी किसी भी छोटे बच्चे का Birth Cirtificate ऑनलाइन बनाना रहता है, तो उनके माता – पिता का कुछ – कुछ निम्नलिखित दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ती है । उसी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे ।

Birth Cirtificate Online
Birth Cirtificate Online

Birth Cirtificate Online : अब बात करते है की आखिर birth certificate को ऑनलाइन बनवाने के लिए कौन – कौन से डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है ।

 

Birth Cirtificate Online : किसी भी बच्चे का ऑनलाइन के माध्यम से Birth Cirtificate Online बनवाने के लिए उस बच्चे से संबंधित दस्तावेज जैसा में उसका हॉस्पिटल से प्राप्त डिस्चार्ज सर्टिफिकेट, उस बच्चे का नाम तथा उस बच्चे की फोटो आदि की भी जरूरत पड़ती है । अब बात करते हैं उनके माता – पिता से जुड़े हुए संबंधित दस्तावेजों की- सबसे पहले तो दोनों का आधार कार्ड, फिर उसके माता का ममता कार्ड, फोटो, पैन कार्ड, जन आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र आदि की भी आवश्यकता होती है ।

किसी भी बच्चे का Birth certificate उसके जन्म के 21 दिन के अंदर ही ऑनलाइन के माध्यम से बनवाया जा सकता है । उस बच्चे का तो Birth Cirtificate ऑनलाइन बनवाने की भी प्रक्रिया को नीचे बताई जा रही है ।

Birth Cirtificate Online
Birth Cirtificate Online

Birth Cirtificate Online : अब बात करते हैं की Birth Certificate को ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ।

 

Birth Cirtificate Online : सबसे पहले तो हमें Birth Cirtificate से सम्बंधित सरकार के द्वारा जारी की गई ऑफिसियल वेबसाइट www.crsorgi.gov.in को ओपन करना है ।
इसके बाद में तो हमे होम पेज पर यूज़र लॉगइन के सेक्शन में भी जनरल पब्लिक साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
इसके बाद में तो आपके यूज़र की रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी ऑनलाइन फॉर्म को ओपन करना होगा ।
यहाँ पर मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और समिट के आप्शन पर क्लिक करें ।

इसके बाद में तो आपको इस पोर्टल पर यूज़र आईडी और पासवर्ड को भी अपलोड करवा दिया जाएगा ।
अब इसके बाद में तो आप फिर से वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे ।

अब आपके सामने यूज़र लॉगइन का बॉक्स आ जायेगा । इसमें आपको अपना यूज़र आइडि और पासवर्ड डालकर के लॉगइन कर देना है ।

उसके बाद में आपको अब नेक्स्ट पेज के पास में अप्लाई फॉर Birth Cirtificate Online के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।

अब आपके सामने Birth certificate बनाने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपने बच्चे तथा माता – पिता की भी जानकारी मांगी जाएगी ।

उसमें सही – सही सारी जानकारी को दर्ज करें तथा उसमें मांगे गए सारे दस्तावेज को स्कैन करके उस पर अपलोड कर दें ।
अंत में तो अब आपको इसके वेरिफिकेशन के बाद में फॉर्म को सबमिट करने के लिए submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

इसी तरह से तो आप ऑनलाइन के माध्यम से Birth Cirtificate Online बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं । इसमें आवेदन करने के बाद में आपको Birth Cirtificate बनने में तो कुछ दिन का समय भी लग जायेगा । Birth certificate बनने के बाद में तो आपको इसकी सारी जानकारी फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भेज दी जाएगी ।

अगर आप किसी भी जवान या फिर व्यस्क व्यक्ति का Birth Cirtificate बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या फिर नगर पालिका कार्यालय से भी इसे बनवा सकते हैं । इसको बनवाने की प्रक्रिया आपको इस लेख में नीचे बताई गई है ।

 

Birth Cirtificate Online :  अब बात करते हैं कि जवान या फिर व्यस्क व्यक्ति का Birth Cirtificate कैसे बनाएं ।

 

Birth Cirtificate Online : सबसे पहले तो आपको अपने नजदीकी ई मित्र से Birth Cirtificate Online बनवाने का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा ।
इसके बाद में तो आपको इस आवेदन पत्र को भरना होगा तथा आवेदन के लिए मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी करवा करके इस फॉर्म के पीछे में पिन अप कर देना है ।

इसके बाद अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो इस आवेदन पत्र को भरने के बाद में अपने एरिया के सरपंच तथा पटवारी या फिर किसी भी प्रथम श्रेणी के सरकारी कर्मचारी से हस्ताक्षर करवा लें और ग्राम पंचायत के कार्यालय में जा करके जमा करवा दें ।

अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं, तो इसी प्रक्रिया को करने के बाद आपको अपने नगर पालिका के कार्यालय में जमा कर दे ।
इतना करने के बाद में तो आपको उसी समय वहाँ से आपका जन्म प्रमाण पत्र बना करके आपको दे दिया जाएगा ।
इस प्रक्रिया के द्वारा तो आप किसी भी व्यक्ति का Birth Cirtificate आसानी से बनवा सकते हैं और इसको बनवाने के लिए तो आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है ।

इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट जनमंच इंडिया से जुड़े रहे । इस लेख को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link