Blue Aadhar Card : भारत में तो Aadhar Card एक ऐसा पहचान पत्र है जो की विभिन्न प्रकार की सरकारी और गैरसरकारी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए जरूरी है । लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि Blue Aadhar Card भी होता है और यह Aadhar Card आखिर किस प्रकार सफेद रंग के Aadhar Card से अलग होता है ।
भारत में तो अलग – अलग प्रकार की सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए तो Aadhar Card बहुत ही ज्यादा जरूरी है । लेकिन क्या आप जानते हैं की सफेद Aadhar Card के अलावा Blue Aadhar Card भी होता है जो की सरकार बच्चों का बनाती है और इसे तो ‘बाल Aadhar Card’ भी कहते हैं । इसका तो बैकग्राउंड भी सफेद के बजाय Blue रंग का होता है ।

अब आपको बताते है की कितनी उम्र के बच्चों का बनता है Blue Aadhar Card ।
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि Blue Aadhar Card तो केवल बच्चों का ही बनाया जाता है । जो बच्चे पांच साल या फिर उससे कम उम्र के होते हैं तो उनका Blue Aadhar Card बनाया जाता है । 5 साल की उम्र के बाद में तो 12 अंकों वाला यह अपने आप ही अमान्य हो जाता है ।
अब आपको बताते है की Blue Aadhar Card आखिर सफेद Aadhar Card से कैसे अलग है ।
पहला अंतर तो यह है कि Blue Aadhar Card तो केवल पांच या पांच साल से कम उम्र के बच्चों का ही बनता है । दूसरी सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस Aadhar Card में तो बच्चों की बायोमेट्रिक जानकारी भी नहीं होती है ।

यह Blue Aadhar card तो 5 साल की उम्र के बाद नहीं रहता है वैलिड ।
जैसे ही बच्चा 5 साल की उम्र को पार करता है तो Blue Aadhar Card तो अपने आप ही अमान्य भी हो जाता है । इसके बाद में तो एक नए सिरे से Aadhar Card भी बनवाना होता है जो की 15 साल की उम्र तक के मान्य रहता है । 15 साल की उम्र के बाद में तो नया Aadhar Card भी बनवाना होता है जिसमें तो बायोमेट्रिक की भी जानकारी होती है ।
अब आपको बताते है की Blue Aadhar Card बनवाने के लिए क्या – क्या दस्तावेज लगता है ।
UIDAI के अनुसार में तो बच्चों के माता-पिता और बच्चों के स्कूल आईकार्ड के माध्यम से तो Blue Aadhar Card भी बनवा सकते हैं । अगर बच्चा बहुत छोटा है और अभी स्कूल जाना शुरू भी नहीं किया है तो ऐसे में आपको अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या फिर बच्चे के जन्म के समय अस्पताल से मिली हुए डिस्चार्ज स्लिप पर Aadhar Card बनवाने के लिए ही देनी होती है ।
अब आपको बताते है की Blue आधार के लिए कैसे करें एनरोलमेंट ।
Blue Aadhar Card बनवाने के लिए तो आपको अपने बच्चे के साथ में एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा । इसके साथ ही में तो आपको ऊपर बताए गए सभी जरूरी दस्तावेज को भी ले जाना होगा उसके ले जाने के लिए आप बिलकुल न भूलें । उसके बाद आपको एनरोलमेंट दफ्तर में जाकर के बताए गए दस्तावेजों के साथ में एनरोलमेंट फॉर्म को भर दें ।

अब आपको बताते है की इसके साथ में क्या माता-पिता का आधार है जरूरी या नही ।
यहां पर आपको तो यह याद रखना जरूरी है कि आपके बच्चे का तो Blue Aadhar Card उसके माता – पिता के Aadhar Card पर ही बनाया जाएगा । इसलिए तो आपको अपना Aadhar Card भी एनरोलमेंट दफ्तर से जरूरी से लेकर के जाएं ।
अगर बायोमेट्रिक नहीं है तो फिर क्या करे ।
जैसा कि ऊपर आपको बताया जा चुका है कि Blue Aadhar Card के लिए तो बच्चे के बायोमेट्रिक का भी आवश्यकता नहीं होती है, केवल बच्चे का तो फोटो ही क्लिक किया जाता है । इसके बाद में तो आगे का वेरिफिकेशन भी कर दिया जाता है ।
इसमें तो आपको अपना स्थाई मोबाइल नंबर ही देना होगा ।
जब आप Blue Aadhar Card के लिए एनरोलमेंट का फॉर्म भरेंगे तो आपको एक स्थाई मोबाइल नंबर भी वहां पर देना होगा, इस मोबाइल नंबर पर तो एक ओटीपी भी आएगा जिससे तो Aadhar Card बनेगा ।
अब आपको बताते है की आखिर कितने दिन के अंदर बनता है Blue Aadhar Card ।
आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों और मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के बाद में तो Blue Aadhar Card आपको 60 दिन के भीतरमें ही प्राप्त हो जाएगा । आप चाहें तो इस आधार के नंबर से UIDAI की वेबसाइट पर भी जाकर के खुद से ही Blue Aadhar Card की एक कॉपी को आसानी से ही डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
अब आपके सामने आता है इसका DISCLAIMER ।
लेख में दी गई ये जानकारी तो सामान्य स्रोतों से ही इकट्ठा की गई है । इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी भी तो हमारी नहीं है । ये तो AI के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके है जो की एकदम हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है ।
इस तरह की और भी अलग – अलग और महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते है । हमारे वेबसाइट का नाम है Janmanch India .
- Sahara Refund : Sahara में निवेश करने के बाद में फंस गए लोगों के लिए तो अब आ गयी है राहत भरी खबर, आइए जानते है की आखिर क्या है खबर 1
- Bihar Government Schools Ranking : बिहार के तो सभी Government Schools की अब जारी होगी Ranking, अब तो शिक्षकों पर सीधा पड़ेगा प्रभाव 1
- CTET December Exam 2024 : सीटीईटी के लिए अब हो चूका है आवेदन शुरू, इस दिन होंगे इसके पेपर, आइए जानते है इसके पैर्टन ।
- BPCL CNG Pump Dealership : अब तो भारत पेट्रोलियम सीएनजी पम्प को खोलने का हुआ ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू, अब तो होगी कमाई अनलिमिटेड 1