BPSC Paper Leak News 2024 : अब हो गया है खुलासा, पटना से नवादा जाते समय ही लिक हो गया था पेपर, इस रेस्टोरेंट में हुआ था खेल, आईए जानते है इसके बारे में ।

BPSC Paper Leak News 2024 : आर्थिक अपराध इकाई ने तो पुरे पेपर को लिक होने के पीछे का तो राज ही खोल दिया है । EOU अधिकारियों के अनुसार तो यह कहना है कि इस पेपर को लीक करने वाले मास्टर माइंड उज्जैन से गिरफ्तार भी हो चुकें हैं । इस अंतर राज्यीय प्रश्न पत्र को गिरोह का तो सरगाना ही डॉक्टर शिव है । अब तो बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा के समेत अन्य परीक्षाओं का भी इस गिरोह के सदस्यों भी सामने आ गई है । इस मामले में तो कुरियर कंपनी के मुंशी के समेत ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर दिया गया है ।

बिहार के लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के द्वारा ली गई शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में ली गई तीसरी चरण की परीक्षा (टीआरई – तीन) का प्रश्न पत्र परीक्षा से तीन दिनों पहले ही ये लीक (BPSC Paper Leak News 2024) भी हो चुका था । जब प्रश्न पत्र को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पटना से नवादा भेजा जा रहा था, इसी के दौरान कोरियर कंपनी और ड्राइवर के साथ से नगर नौसा के बुद्धा फैमिली रेस्टोरेंट में प्रश्न पत्र को स्कैन भी कर लिया गया था ।

BPSC Paper Leak News 2024
BPSC Paper Leak News 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BPSC Paper Leak News 2024 : पेपर को लीक करने के मास्टर माइंड उज्जैन से गिरफ्तार ।

 

BPSC Paper Leak News 2024 : आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने तो पूरे पेपर लीक (BPSC Paper Leak News 2024) का उदभेदन भी तो कर दिया गया है । ईओयू अधिकारियों के अनुसार तो इस पेपर को लीक करने के मास्टर माइंड उज्जैन से गिरफ्तार हो चुका है । इस अंतर राज्यीय प्रश्न पत्र के गिरोह का सरगना डॉक्टर शिव ही है । अब तो बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा समेत भी अन्य परीक्षाओं में भी इस गिरोह के सदस्यों की भूमिका भी सामने आ गई है ।

इस मामले में तो कुरियर कंपनी के मुंशी समिति अन्य बहुत से आरोपित लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है । ईओयू के अनुसार तों पेपर लीक करने के मामले में उज्जैन से गिरफ्तार शिव और उसके गिरोह के सदस्यों को ही नहीं बल्कि संदीप, प्रदीप, तेज प्रकाश और सौम्या से भी कई चरणों में की गई है पूछ्ताछ, और इस पूरे कांड का उद्भेदन भी किया जा रहा है ।

सभी लोगों ने यह बताया है कि कई वर्षों से प्रश्न पत्र लीक करवाने के धंधे में लगे हुए हैं, जिसके कारण इन्हें मोटी कमाई भी होती है । अब लगातार ये लोग इस टोह में रहते हैं कि आखिर किस राज्य के किस प्रिंटिंग प्रेस में प्रश्न पत्र की छपाई भी की जा रही है । अब तो प्रश्न पत्रों की परिवहन परिवहन की क्या व्यवस्था है । अब तो शिक्षा भर्ती परीक्षा में इन्हें यह तो पता चल ही गया था कि प्रश्न पत्र की परिवहन की जिम्मेदारी डीटीडीसी कोरियर कंपनी को मिल गई है । इस काम के लिए गाड़ियां तो श्रीनिवास चौधरी से भी ली गई जानी थी ।

श्रीनिवास चौधरी ने तो अक्सर लॉजिस्टिक कंपनी को ही सिर्फ अपनी गाड़ियां उपलब्ध कराते हैं । गिरोह के श्रीनिवास चौधरी को ही मैनेज करने के लिए जेनिट लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड करियर कंपनी के मुंशी भी राहुल पासवान को लगाया । ये जो राहुल है वो पटना के बाईपास के पास मिर्चा -मिर्ची मोहल्ले का रहने वाला है । ये जो परीक्षा थी वो 15 मार्च को ही थी ।

BPSC Paper Leak News 2024
BPSC Paper Leak News 2024

BPSC Paper Leak News 2024 : हजारीबाग के कोहिनूर होटल में 250 से अधिक की गिरफ्तारी ।

 

BPSC Paper Leak News 2024 : प्रश्न पत्र की जो पेटी थी वो 12 मार्च को ही डीटीडीसी, पटना से श्रीवास्तव चौधरी के वाहनों पर लोड होने के बाद तो नवादा के लिए निकल गई । गाड़ी के ड्राइवर ये राम भवन पासवान उनको भी मोटी रकम का लालच देकर तैयार कर लिया गया था । गाड़ी को जब नगर नौसा में बुद्धा फैमिली रेस्टोरेंट पहुंची तो वहाँ तो पहले से ही मास्टर माइंड डॉक्टर शिव और उनके पिता संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया और गिरोह के अन्य सभी सदस्य भी वहाँ पर पहले से ही मौजूद थे ।

जब जांच टीम के अनुसार होटल के मालिक अवधेश कुमार की जानकारी के अनुसार सभी ने खास टूल से प्रश्न पत्र की पेटी खोली गई और उसे स्कैन कर लिया गया । इसी के बाद से तो 10 से Rs 12,00,000 रूपये प्रति अभ्यर्थिर्यो से भी वसूली कर के हजारीबाग समेत अन्य कई होटल, रिजोर्ट, व अन्य सुरक्षित जगहों पर उत्तर को याद करवाया भी गया । इसी के बाद तो सभी अभ्यर्थियों को गिरोह ने अपनी अभिरक्षा के साथ ही परीक्षा केंद्र पहुंचाया । हजारीबाग के कोहिनूर होटल में तो 250 से अधिक की गिरफ्तारी इसी सिलसिले में की गई थी । BPSC Paper Leak News 2024

इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

BPSC Paper Leak News 2024
BPSC Paper Leak News 2024

 

 

Source- Danik Jagran

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link