BPSC Teacher News : प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने समस्तीपुर जिले के रहने वाले विभूतिपुर बीईओ को निलंबित कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि वह आठ लोगों को BPSC Teacher के नाम पर फर्जी तरीके से बहाली कराए, जो जाँच पड़ताल में सही पाए गए हैं।
बिहार के समस्तीपुर जिले में BPSC परीक्षा पास Teacher के नाम पर 8 लोगों की फर्जी तरीके से बहाली करने के आरोप में विभूतिपुर प्रखंड के बीईओ कृष्णदेव महतो को कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |
यह कार्यवाही समस्तीपुर डीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने करवाई. जबकि विभूतिपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कृष्णदेव महतो 3 महीने बाद रिटायर भी होने वाले थे. उससे पहले उन पर निलंबन कार्यवाही हो गई और उन्हें इस निलंबन कार्यवाही के दौरान दरभंगा जिले के शिक्षा पदाधिकारी के मुख्यालय में रिपोर्ट करना आवश्यक होगा.

BPSC Teacher News : डीएम ने तत्काल जांच कमेटी गठीत कर जांच करने का आदेश दिया था ।
BPSC Teacher News : प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी करने का निर्णय किया, इसमें प्रखंड शिक्षा अधिकारी कृष्णदेव महतो के खिलाफ विभागिय कार्यवाही करने का भी निर्णय किया है. बता दे कि “हिंदुस्तान” अखबार में लगातार शिक्षा नियुक्ति में गड़बड़ खबर छपने के बाद डीएम ने तत्काल जांच कमेटी गठीत कर जांच करने का आदेश दिया था. अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह के देख में तीन सदस्य कमेटी ने मामले की गहराई से जांच करने के बाद डीएम को रिपोर्ट किया अन्यथा इस गहन जाँच के आधार पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने बीईओ को सस्पेंड कर दिया गया।

BPSC Teacher News : हेड मास्टर की मिली भगत से कराई बीईओ ने फर्जी बहाली ।
BPSC Teacher News : निलंबन के लिए जारी पत्र में कहा गया कि विभूतिपुर के बीईओ कृष्णदेव महतो ने प्रधान्याधापकों की मिलीभगत से फर्जी 8 BPSC Teacher का निलंबन कराया था, जबकि जाँच रिपोर्ट में सही पाया गया. बीईओ पर समस्तीपुर के डीईओ ने भी कई आरोप लगाए. यह मामला गंभीर है. बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) उन पर लगे आरोपों की प्रकृति की गंभीरता को देखते हुए नियमवाली 2005 के प्रावधानों से जल्द प्रभाव से उन्हें निलंबित किया गया है।

Also Visit Here-
- S Siddharth Action : शिक्षा विभाग के एस सिद्धार्थ ने शिक्षको से वीडियो कॉल पर कहा – स्कूल दिखाइए1
- Primary Education Department Bihar : बिहार के सरकारी स्कूली छात्रों का बढ़ गया है वजन अब बदल जाएगा मिड डे मील का मेनू1
- BSNL Become Fire For Airtel Jio And Vi : अब तो BSNL के कारण होने लगे है Jio-Airtel और Vi का भी बड़ा नुकसान1
- Bihar MLC Result 2024 : अब तो केके पाठक से पंगा लेंने वाले बंशीधर ब्रजवासी ने तो कर दिया है तिरहुत में कमाल, JDU-RJD सबको छोड़ दिया है पीछे ।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |