CTET Bed Exam 2024 : ललित नारायण मिथिला University दरभंगा के ओर से State Level बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा मे एडमिशन के लिए समय निर्धारित सारणी जारी कर दिया गया है । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने नोडल इंस्टिट्यूट के द्वारा यह एग्जाम लगातार पांच बार Admission प्रक्रिया किया है ।
इस परीक्षा में आवेदन करने के शुल्क में किसी भी तरह के चेंज नहीं किया है यानी कि आवेदन करने के फॉर्म में शुल्क बढ़ाया नहीं गया है । बीएड की दो वर्षीय परीक्षा 2024 State नोडल ऑफिशल प्रो अशोक कुमार मेहता के द्वारा बताया गया है कि बीएड की दो वर्षीय परीक्षा 2024 के लिए कैंडिडेट्स को 4 May तक का समय दी गई है ।
![CTET Bed Exam 2024](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/03/CTET-B.ed-Exam-2024--300x169.jpg)
Post Name | CTET Bed Exam 2024 |
Publish Date | 08 March 2024 |
CTET Bed Exam 2024 : जानिए जातियों के अनुसार पदों की संख्या के बारे में ।
CTET Bed Exam 2024 : स्टेट नॉइस पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया है कि कैंडीडेट्स ऑनलाइन के जरिए इस आवेदन फार्म को फील कर सकते है के candidates को जो शुल्क रखा गया है। उतना ही शुल्क कैंडिडेट्स को राज्य भवन में जमा करना होगा । इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए Rs 1000 सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स वालों के लिए और 750 BC और EBC कैंडिडेट्स के लिए रखी गई है
एससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए Rs 500 आवेदन शुल्क रखा गया है अगर आवेदन करते समय कोई भी गलती हो गई हो और उसे सुधरवाना चाहते हैं तो उन्हें एक निर्धारित समय दिया गया है जो की 11 से 5 में तक के बीच में आप सुधरवा सकते हैं 21 May को एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया जाएगा कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड Online माध्यम से Download कर Sakte है ।
![CTET Bed Exam 2024](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/03/CTET-B.ed-Exam-2024-1-1-300x225.jpg)
CTET Bed Exam 2024 : बीएड के दो वर्षीय परीक्षा से संबंधित जानिए कुछ विशेष जानकारी ।
CTET Bed Exam 2024 : बीएड के दो वर्षीय एग्जाम की जिम्मेदारी ललित नारायण मिथिला University दरभंगा को पिछले 5 साल से लगातार दे रहा है। दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री एंट्री एग्जाम के लिए अशोक कुमार मेहता को नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा ही 4 वर्षीय बीएड ऐंट्री Exam का ऐंट्री पिछले वर्ष कराया गया था लेकिन इसके बारे में किसी भी प्रकार का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है ।
![CTET Bed Exam 2024](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/03/CTET-B.ed-Exam-2024-1-2-300x225.jpg)
CTET Bed Exam 2024 : दो वर्षीय बीएड परीक्षा के एग्जाम डेट ।
CTET Bed Exam 2024 : बीएड दो वर्षीय परीक्षा के एग्जाम डेट तय किया गया है । आवेदन करने की तारीख 9 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा और बीएड की दो वर्षीय एंट्री एग्जाम 30 May 2024 को होगी। इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होगा एग्जाम पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पटना ,पटना यूनिवर्सिटी पटना ,ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा,तिलका मांझी मगध यूनिवर्सिटी गया,वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा , मेलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी पटना इत्यादि ।