Education Department Online Teaching Programme : Education Department के द्वारा निकाल दिया गया है नया प्लान, बच्चों का अब होगा स्किल डेपलपमेंट भी, आइए जानते है इसके बारे में 1

Education Department Online Teaching Programme : अमेठी के तो जिला विद्यालय के निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने तो यह भी बताया है कि वर्तमान समय में तो AI का ही दौर है और बेहतर Education के लिए तो बच्चों को नवाचार से भी जोड़ा जा रहा है । अब तो बच्चों को इससे रोजगार के भी अवसर मिलेंगे और उन्हें तो पढ़ाई का भी शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा । साथ ही में तो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भी तो इसमें काफी ज्यादा सहूलियत भी मिलेगी ।

बच्चों को तो शिक्षित करने के लिए सरकार तो तरह-तरह की योजनाएं भी संचालित करती है । इससे तो बच्चों को भी काफी जादा फायदा भी मिल रहा है । इसी के तहत में तो माध्यमिक (Education Department Online Teaching Programme) मिशन उन्नयन स्कीम को भी चलाया जा रहा है । इसके तहत में तो बच्चों को कोडिंग के जरिए भी Online Teaching Programme से जोड़ने का भी निर्णय लिया गया है ।

इस प्रोग्राम के तहत में तो बच्चों को नई-नई गतिविधियों में भी शामिल किया जाएगा । इसके साथ ही में तो स्किल डेवलपमेंट के जरिए तो रोजगार परख की जानकारी भी दी जाएगी । इसको लेकर के तो माध्यमिक Education Department ने भी तो विद्यालय प्रबंधन को भी इस दिशा में ही पहल करने के लिए तो निर्देश भी दे दिया है ।

Education Department Online Teaching Programme
Education Department Online Teaching Programme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Education Department Online Teaching Programme : अब तो सिर्फ 6 से 12 कक्षा तक के बच्चों को ही मिलेगा लाभ ।

Education Department Online Teaching Programme : उत्तर प्रदेश के तो अमेठी में माध्यमिक Education Department की तरफ से तो राजकीय अशासकीय शासकीय विद्यालयों के साथ-साथ में तो मान्यता प्राप्त विद्यालय में भी कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को तो इस मुहिम में भी जोड़ा जाएगा । बच्चों को तो इसका लाभ भी मिल सके, इसके लिए तो अब कोड योगी नामक संस्था को भी नामित किया गया है, जो की बच्चों को नि:शुल्क Online Teaching का भी लाभ देंगे ।

अब आपको यह भी बता दें कि यह संस्था तो पहले भी कई राज्यों में बच्चों को भी प्रशिक्षण दे चुकी है । गैर सरकारी संस्था होने के बावजूद में तो बच्चों के भविष्य को बेहतर करने में भी इस संस्था की तरफ से तो बेहद सार्थक प्रयास भी किया जा रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य तो यह है की अधिक से अधिक बच्चों को रोजगार से भी जोड़ा जा सके ।

Education Department Online Teaching Programme
Education Department Online Teaching Programme

Education Department Online Teaching Programme : अब तो बच्चों का भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन ।

Education Department Online Teaching Programme : अब आपको यह भी बता दें की बच्चों को इस पहल का शत-प्रतिशत लाभ भी मिल सकेगा, और इसके लिए तो 13 ब्लॉक में प्रभारी प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी भी बनाया गया है । इससे जुड़ने के लिए तो बच्चों को नोडल अधिकारी के जरिए रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा । वहीं इस पहल को लेकर के तो जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने तो लोकल 18 को यह भी बताया है कि वर्तमान समय में तो AI का भी दौर है और अब बेहतर Education के लिए तो बच्चों को नवाचार से भी जोड़ा जा रहा है ।

उन्होंने तो यह भी बताया है कि बच्चों को तो इससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और उन्हें तो पढ़ाई का भी शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा । इस सब के साथ ही में तो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भी इसमें काफी ज्यादा सहूलियत भी मिलेगी । यह सरकार की एक अच्छी पहल है और सभी लोगो को तो मिलकर के इसे बेहतर बनाने का भी काम करेंगे । (Education Department Online Teaching Programme)

Education Department Online Teaching Programme
Education Department Online Teaching Programme

इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारिया को पाने के लिए आपको हमारे वेबसाइट से जुड़ना होगा । हमारा वेबसाइट है Janmanch India .

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link